Hindustanmailnews

घना कोहरा… दिन और रात केतापमान में गिरावट

बुधवार सुबह शहर घने कोहरे के आगोश में रहा। सड़कों पर विजिबिलिटी 200 मीटर तक रह गई। बायपास पर गाड़ियों की हेडलाइट आॅन करके चलना पड़ा। हादसे से बचने के लिए कुछ बड़े वाहन रोड पर ही खड़े नजर आए। इधर इंदौर के पश्चिमी इलाके विजय नगर, एमआर-9, एलआईजी चौराहा, खजराना, पलासिया में मौसम साफ रहा। हल्की सर्द हवा भी चली। दिन के तापमान में 1 डिग्री की गिरावट रही।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि हवा का रुख उत्तरी हो गया है। इससे तापमान में गिरावट होगी। इंदौर समेत कई शहरों में आने वाले दिनों में कोहरा रह सकता है, वहीं अगले 4 दिन तक कुछ हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। इससे ठंड का हल्का असर रहेगा। मंगलवार को हवा की रफ्तार कम थी। नमी होने की वजह से कोहरा है। उत्तर से ठंडी हवा आने से शाम को हल्की ठिठुरन हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन तक हल्की ठंड का दौर रहने का अनुमान जताया है। 11-12 फरवरी से फिर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो सकता है। इससे प्रदेश में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights