Hindustanmailnews

पहला न्योता श्रीगणेशजी को… आशीष ले शुरू किए कार्यक्रम

सकल पंच मारू प्रजापति समाज का 21वां सामूहिक विवाह सम्मेलन दलाल बाग में 12 मार्च को रखा गया है। सम्मेलन अध्यक्ष प्रेमकुमार मंगरोला और ट्रस्टी राजू प्रजापत ने बताया कि सम्मेलन का प्रथम निमंत्रण बड़े गणपतिजी को समर्पित कर आशीष लेकर कार्यक्रम शुरू किया गया है। उन्होंने बताया- कार्यक्रम महारानी लक्ष्मीबाई स्टेच्यू से सुंदर घोड़ी पर वर और वधू सुसज्जित बग्धियों में सवार होकर सम्मेलन में आएंगे। सम्मेलन का आगाज कैलाश चैनाजी भेरूनदिया परिवार ने कुलदेवी मां श्री यादे की आरती से आरंभ होगा।
वर-वधू की वरमाला का स्टेज कार्यकम होगा। आचार्य, महाराज के सान्निध्य में लग्न मंडप में चवरी फेरे लिए जाएंगे, जिसे समाज की महिला मंडल द्वारा रीति-रिवाजों से पूर्ण किया जाएगा। समाज की वरिष्ठ पंच समिति द्वारा युगल जोड़ों को आशीर्वाद दिया जाएगा। सम्मेलन में पधारे सभी समाजबंधुओं की भव्य उपस्थिति ने इस कार्यक्रम में तन-मन-धन से सहयोग देते हुए सफल बनाया जाएगा।
मंदिर में पंच समिति अध्यक्ष बंसीलालजी बोरावड़, ट्रस्ट अध्यक्ष जितेंद्र घटेरवाल, मुकेश सडलीवाल, ओम दुरान, प्रकेश जिनोदिया, संदीप नंदिवाल, खेमराज सुवटा, छगन बोरावड़, सुनील कपूरपुरा, रवि घटेरवाल, रोहित सियोटा, राधेश्याम साल्डीवाल, कैलाशचंद्र सियोटा, प्रेमचंद्र गेंदर, रामचंद्र पड़ियार, मनोज खटोड़, उत्तम सियोटा, सुरेश मानधनिया, सत्यनारायण सियोटा, प्रहलाद सियोटा, महेंद्र धुमानिया, दिनेश जिनोदिया, कमल बोरावड़, विमल साल्डीवाल, गोपाल घोड़ेला, आशीष गेंदर, दीपक ऊंटवाल, श्याम घोड़ेला, मनोज कपूरपुरा, कमल सुवटा, मुकेश कपूरपुरा, दीपक रातिवाल, महादेव सियोटा, भेरूलाल सुवटा, रमेश बोबरिया, सुनील जजपुरिया, चंदन जलान्द्रा, भूपेंद्र घोड़ेला, गणेश जाजपुरिया, विनोद जाजपुरिया, सागर प्रजापत, अखिलेश सियोटा, विक्रम खटोड़ महिला मंडल सहित उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights