Hindustanmailnews

क्रिकेट

IPL 2024: धोनी ने 0.6 सेकंड के रिएक्शन टाइम में 2.3 मीटर छलांग लगाकर लपका कैच, 42 साल की उम्र में दिखाई फिटनेस

गुजरात की पारी के आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर मिचेल की गेंद शंकर के बल्ले का किनारा लेकर पीछे की तरफ गई। वहां मुस्तैद खड़े धोनी ने अपनी दाईं ओर डाइव लगाकर कैच लपका।

आईपीएल 2024 के सातवें मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ ऐसा किया, जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर रख दिया है। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 42 वर्ष की उम्र में एक ऐसा शानदार कैच लपका, जिस पर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। माही ने मैच के दौरान विजय शंकर का कैच लपकने के लिए 0.60 सेकंड के रिएक्शन टाइम में लगभग 2.3 की छलांग लगाई और डाइव लगाकर शानदार कैच लपका। मैच में कमेंट्री कर रहे सुरेश रैना भी सोशल मीडिया पर माही की तारीफ किए बिना नहीं रह सके। 

दरअसल, मैच के दौरान एक वक्त गुजरात ने 34 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, इसके बाद साई सुदर्शन और विजय शंकर क्रीज पर थे। ये दोनों तमिलनाडु के ही खिलाड़ी हैं और चेपॉक इनका होमग्राउंड है। ऐसे में दोनों ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खतरा बन सकते थे। कप्तान ऋतुराज ने नियमित गेंदबाजों को लाइन अप से हटाते हुए गेंद डेरिल मिचेल को थमाई और उन्होंने अपने पहले ही ओवर में विजय शंकर को पवेलियन भेजा। गुजरात की पारी के आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर मिचेल की गेंद शंकर के बल्ले का किनारा लेकर पीछे की तरफ गई। वहां मुस्तैद खड़े धोनी ने अपनी दाईं ओर डाइव लगाकर कैच लपका।

इस दौरान उन्होंने करीब 2.3 मीटर खुद के शरीर को हवा में स्ट्रेच किया। उस वक्त उनके पास रिएक्शन टाइम एक सेकंड से भी कम का था। हालांकि, उन्होंने कोई गलती नहीं की और विजय शंकर को पवेलियन भेजा। कैच लेने के दौरान धोनी के दोनों पैर हवा में थे। धोनी के इस कैच को देख उनके जिगरी यार सुरेश रैना खुशी से गदगद नजर आए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर धोनी के वीडियो शेयर किया है। रैना ने लिखा, ‘ये बात याद रखिए सर, माही भाई हमेशा मजबूत बने रहते हैं और सभी को प्रेरित करते रहते हैं। टाइगर अभी जिंदा है।’

धोनी का यह कैच इसलिए भी खास है क्योंकि पिछले साल आईपीएल के बाद उन्होंने अपने घुटने की सर्जरी कराई थी। हाल ही में वह रिहैब से वापस आए हैं और इसके बाद भी बिना किसी डर के टीम के लिए इतना शानदार कैच लपका। 42 साल की उम्र में धोनी एक युवा वाली फिटनेस दिखा रहे हैं और सीएसके के लिए बेहद खास है। वह गुजरात के खिलाफ बैटिंग के लिए नहीं उतरे, लेकिन अपनी फील्डिंग से जरूर फैंस का दिल जीत लिया। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने भी डीप मिड विकेट पर डेविड मिलर का शानदार कैच लपका था। उसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। 

मैच की बात करें चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के सातवें मैच में गुजरात टाइटंस को 63 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 206 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 143 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई में चेन्नई की टीम अंक तालिका में चार अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। 63 रन से हार गुजरात की आईपीएल में रनों के अंतर से अब तक की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले उन्हें 10 महीने पहले मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े में 27 रन से हराया था। चेन्नई ने मुंबई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सीएसके का अगला मैच 31 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से विशाखापत्तनम में है। वहीं, गुजरात का अगला मैच 31 मार्च को ही सनराइजर्स हैदराबाद से अहमदाबाद में है। 

IPL 2024: धोनी ने 0.6 सेकंड के रिएक्शन टाइम में 2.3 मीटर छलांग लगाकर लपका कैच, 42 साल की उम्र में दिखाई फिटनेस Read More »

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने तीसरी बार जीता पीएसएल

पाकिस्तान सुपर लीग के कराची में खेले गए फाइनल में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तांस को 2 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही इस्लामाबाद यूनाइटेड तीसरी बार खिताब जीतने वाली टीम बन गई है। इस्लामाबाद यूनाइटेड के जीत के हीरो इमाद वसीम और मार्टिन गुप्टिल रहे।
वसीम के पांच विकेटों की बदौलत इस्लामाबाद ने मुल्तान को निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन पर रोक दिया। जबकि मार्टिन गुप्टिल के हाफ सेंचुरी की बदौलत इस्लामाबाद ने अंतिम गेंद पर दो विकेट शेष रहते हुए टारगेट को हासिल कर लिया। इस्लामाबाद यूनाइटेड की सबसे ज्यादा तीन बार खिताब जीतने वाली पहली टीम है। इससे पहले इस्लामाबाद ने 2016 और 2018 में खिताब अपने नाम किया था। 6 साल बाद एक बार फिर इस्लमाबाद ने ट्रॉफी अपने पक्ष में किया। इस्लामाबाद के अलावा लाहौर कलंडर्स की टीम दो बार खिताब जीत चुकी है। वहीं, 2021 में पहली बार ढरछ का खिताब जीतने के बाद से मुल्तान सुल्तांस को 2022, 2023 और अब 2024 में लगातार तीसरी बार फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा है। 160 रन के टारगेट का पीछ करने उतरी इस्लामाबाद ने आखिरी गेंद पर जाकर जीत हासिल की।

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने तीसरी बार जीता पीएसएल Read More »

ग्लेन मैक्ग्रा बोले- जसप्रीत हर बॉल पर पूरा एफर्ट लगाते हैं, उन्हें ब्रेक की जरूरत

आॅस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का मानना है कि भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह का बॉलिंग एक्शन उनके ज्यादा चोटिल होने की वजह है। मैक्ग्रा बोले, बुमराह को आॅफ-सीजन की जरूरत है क्योंकि उनके बॉलिंग एक्शन की वजह से उन्हें ज्यादा चोट लग सकती है।
मार्च 2023 में अपनी पीठ की सर्जरी के कारण बुमराह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहें। वह आॅस्ट्रेलिया में 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के साथ-साथ कढछ 2023 से भी चूक गए थे।
टफऋ पेस फाउंडेशन में मीडिया से बातचीत के दौरान मैक्ग्रा ने कहा, बुमराह को आॅफ सीजन की जरूरत है क्योंकि वह हर गेंद में पूरा एफर्ट लगाते हैं। उन्हें एक ब्रेक की जरूरत है। अगर वह खेलना जारी रखते है, तो उसके गेंदबाजी एक्शन को देखते हुए जितना दबाव बनता है, उसे चोट लगना तय है, जैसा कि वह पहले भी कर चुके हैं।
मैक्ग्रा बोले, बॉलिंग एक्शन के दौरान आखिरी दो कदम लेते हुए जब बुमराह क्रीज में आते है, तब उनकी गति बढ़ जाती है, और यहीं से उनकी बॉल स्पीड बढ़ती है। मैक्ग्रा ने कहा कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की मौजूदगी के कारण भारत को बाएं हाथ के गेंदबाज की तलाश करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ा। वे बोले, भारतीय तेज गेंदबाजी लंबे समय से सेट है और इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। जिस तरह से मोहम्मद शमी, बुमराह, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वे जब रिटायर हो जाएंगे, तब भारतीय टीम तेज गेंदबाजी के बारे में सोचेगी। इतने सारे अच्छे दाएं हाथ के गेंदबाज होने के कारण हमने हाल ही में बाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज को नहीं देखा है। मैक स्टार्क ने निजी कारणों से आईपीएल में नहीं आने का फैसला किया। लेकिन वह वापस आए और रिकॉर्ड कीमत लेकर गए।वे इसका इंतजार कर रहे होंगे। अपने दिन पर, अगर वह गेंद को स्विंग करा रहे हैं, तो वह किसी भी अन्य तेज गेंदबाज जितना ही अच्छा होगा। उन्हें जो पैसा मिला है वह अविश्वसनीय है। लेकिन कमिंस और स्टार्क दोनों बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं और खेल को अच्छी तरह जानते हैं। मैक्ग्रा ने कहा, मुझे नहीं लगता कि कीमत का उन पर एक प्रतिशत भी प्रभाव पड़ेगा।
इस सीजन के लिए कमिंस और स्टार्क की बोली 20 करोड़ से भी ज्यादा गई। स्टार्क 24.75 करोड़ में ङङफ और कमिंस 20.50 करोड़ रुपए में रफऌ के साथ शामिल हुए थे।

ग्लेन मैक्ग्रा बोले- जसप्रीत हर बॉल पर पूरा एफर्ट लगाते हैं, उन्हें ब्रेक की जरूरत Read More »

कप्तान शांतो का शतक, रहीम ने बनाए 73 रन, दूसरा वन-डे 15 मार्च को

बांग्लादेश ने श्रीलंका को पहले वन-डे में 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। बांग्लादेश से कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने शतक लगाया, इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर आॅफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
चट्टोग्राम के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 255 रन बनाए। बांग्लादेश ने 45वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।
अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी श्रीलंका की पारी-श्रीलंका ने बुधवार को टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। पथुम निसांका और अविष्का फर्नांडो ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। फर्नांडो 33 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच 71 रन की पार्टनरशिप टूटी। उनके बाद निसांका भी 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
कप्तान कुसल मेंडिस एक एंड पर टिक गए, लेकिन उनके सामने सदीरा समरविक्रमा 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। चरिथ असलंका भी 18 ही रन बनाकर आउट हो गए।
मेंडिस-लियानागे ने की फिफ्टी पार्टनरशिप- 128 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवाने के बाद कप्तान मेंडिस और जनिथ लियानागे ने श्रीलंका को संभाला। दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप की और टीम को 200 रन के करीब पहुंचाया। मेंडिस 59 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच 69 रन की पार्टनरशिप टूटी।
बांग्लादेश ने 23 रन पर 3 विकेट गंवाए- 256 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत खराब रही। लिट्टन दास पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। उनके बाद सौम्य सरकार और तौहीद हृदॉय 3-3 रन बनाकर आउट हो गए। टीम ने 23 रन के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिए। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो और महमूदुल्लाह ने टीम को 100 रन के करीब पहुंचाया। महमूदुल्लाह 37 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच 69 रन की पार्टनरशिप टूटी।
रहीम ने कप्तान के साथ जीत दिलाई- 92 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवाने के बाद अनुभवी मुशफिकुर रहीम ने कप्तान शांतो के साथ टीम को संभाला। दोनों ने फिर कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और 45वें ओवर में टीम को जीत दिला दी। शांतो 122 और रहीम 73 रन बनाकर नॉटआउट रहे। दोनों के बीच 165 रन की पार्टनरशिप हुई। श्रीलंका से दिलशान मदुशंका ने 2 विकेट लिए। वहीं एक-एक सफलता मदुशन और लहिरू को मिली।

कप्तान शांतो का शतक, रहीम ने बनाए 73 रन, दूसरा वन-डे 15 मार्च को Read More »

मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के रथ को बरकरार नहीं रख पाई यूपी वॉरियर्स

महिला प्रीमियर लीग के 14वें मैच में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 43 रन से जीत दर्ज कर पिछली हार का बदला ले लिया। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 160 रन बनाए। इसके जबाव में यूपी 20 ओवर में नौ विकेट खोकर सिर्फ 118 रन बना सकी।
दीप्ति के अलावा नहीं
चली कोई बल्लेबाज
161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की शुरूआत कुछ खास नहीं हुई। एलिसा हेली और किरण नवगिरे फ्लॉप साबित हुईं। भारतीय बल्लेबाज ने सिर्फ सात रन बनाए। टीम को दूसरा झटका चमारी अटापट्टू के रूप में लगा। वह तीन रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान एलिसा हेली भी ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं पाईं। शबनिम इस्माइल ने उन्हें पांचवें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड कर दिया।
मुंबई के खिलाफ यूपी के लिए दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाए और राजेश्वरी गायकवाड़ (एक रन) के साथ नाबाद रहीं। इसके अलावा ग्रेस हैरिस ने 1, श्वेता सहरावत ने 17, सोफी एक्लेस्टोन ने शून्य, उमा क्षेत्री ने आठ और साइमा ठाकुर ने शू्न्य रन बनाए। मुंबई के लिए साइका इशाक ने तीन विकेट लिए जबकि नैट सिवर ब्रंट को दो सफलता मिलीं। वहीं, शबनिम इस्माइल, हेली मैथ्यूज, पूजा वस्त्रकार और सजीवन सजना ने एक-एक विकेट हासिल किया।
मुंबई ने यूपी को दिया
161 रन का लक्ष्य
यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मुंबई ने 161 रन का लक्ष्य तैयार किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियं की शुरूआत कुछ खास नहीं हुई। टीम को पहला झटका हेली मैथ्यूज के रुप में लगा जिन्हें चमारी अटापट्टू ने अपना शिकार बनाया। हेली सिर्फ चार रन बना सकीं। वहीं, यास्तिका भाटिया नौ रन बनाकर आउट हुईं जिन्हें चमारी ने ही पवेलियन भेजा। मुंबई के लिए सधी हुई पारी खेलने वाली नैट सिवर ब्रंट 35 रन बनाकर आउट हो गईं। तीसरे विकेट के लिए नैट और हरमनप्रीत कौर के बीच 59 रन की साझेदारी हुई।
पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अमेलिया कर आईं।टीम को चौथा झटका कप्तान के रुप में लगा जिन्हें साइमा ठाकुर ने क्लीन बोल्ड कर दिया। भारतीय बल्लेबाज 33 रन बनाने में कामयाब हुईं। पांचवें विकेट के लिए अमनजोत कौर और अमेलिया कर के बीच 13 रन की पार्टनरशिप हुई। अमनजोत सात रन बनाकर आउट हो गईं। वहीं, अमेलिया कर 39 रन बना सकीं। उन्होंने सजीवन सजना के साथ छठे विकेट के लिए 40 रन से ज्यादा की साझेदारी की। यूपी के खिलाफ सजना 22 रन बनाकर नाबाद रहीं। यूपी के लिए चमारी अटापट्टू ने दो विकेट लिए जबकि राजेश्वरी गायकवाड़, दीप्ति शर्मा और साइमा ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।
अंक तालिका का हाल
मुंबई ने इस जीत के साथ अंक तालिका में दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया। टीम के खाते में आठ अंक हैं। वहीं, यूपी चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। पांच मैचों में चार जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स पहले स्थान पर काबिज है जबकि आरसीबी तीसरे स्थान पर है। गुजरात जाएंट्स एक जीत के साथ अंक तालिका में आखिरी स्थान पर बनी है।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के रथ को बरकरार नहीं रख पाई यूपी वॉरियर्स Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights