Hindustanmailnews

स्पोर्ट्स

कबड्डी : भारतीय महिला टीम ने नेपाल को हराकर लगातार चौथी बार फाइनल में बनाई जगह

एशियन गेम्स 2023 में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने सेमीफाइनल मैच में शुक्रवार को नेपाल को 61-17 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली। हांगझोऊ में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए भारत ने लगातार चौथी बार एशियाई खेलों की कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई। साल 2010 और 2014 में चैंपियन और 2018 में उपविजेता रही भारतीय कबड्डी टीम का सामना शनिवार को स्वर्ण पदक मैच में ईरान और चीनी ताइपे के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा। नेपाल ने एशियन गेम्स 2023 में कांस्य पदक के साथ अपना अभियान समाप्त किया। गौरतलब है कि जकार्ता 2018 एशियन गेम्स में टीम इंडिया को फाइनल मैच में ईरान से हार का सामना करना पड़ा था। पीपुल्स रिपब्लिक आॅफ चाइना के हांगझोऊ में जिÞयाओशान गुआली स्पोर्ट्स सेंटर में खेले गए एकतरफा मैच में भारत ने नेपाल को पांच बार आॅल-आउट किया, जबकि नेपाल की कबड्डी टीम पूरे मुकाबले के दौरान भारत की बेहद संतुलित टीम के आगे संघर्ष करती दिखी। रितु नेगी की अगुवाई में भारतीय टीम महिला टीम ने नेपाल के खिलाफ बेहद आक्रामक अंदाज में शुरुआत की। पूजा हाथवाला के दमदार रेड की बदौलत कुछ ही मिनट के बाद भारत ने नेपाल को आॅल-आउट कर दिया और 14-5 की बढ़त हासिल की। भारतीय रेडरों ने लगातार नेपाल पर दबाव बनाए रखा और जल्द ही मैच में दूसरी बार विरोधी टीम को आॅल-आउट किया। हाफ टाइम तक भारत ने 29-10 स्कोर के साथ 19 अंकों की बड़ी बढ़त बना ली थी।

कबड्डी : भारतीय महिला टीम ने नेपाल को हराकर लगातार चौथी बार फाइनल में बनाई जगह Read More »

कबड्डी में जीत का सिलसिला जारी : थाईलैंड को 63-26 पॉइंट से हराया, ग्रुप ए में शीर्ष पर भारत

एशियन गेम्स 2023 में भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने ग्रुप ए के अपने दूसरे मुकाबले में बुधवार को पीपुल्स रिपब्लिक आॅफ चाइना के हांगझोऊ में थाईलैंड को हराकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा।
37 अंकों की जीत ने भारत को ग्रुप ए की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया है। चीनी ताइपे की टीम ने भी अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है लेकिन उनका प्वाइंट अंतर +37 का है जबकि भारत का प्वाइंट अंतर +74 है। भारतीय टीम ने 63-26 की बड़ी जीत में थाईलैंड को चार बार आॅल आउट किया। थाईलैंड के खिलाड़ी अधिक प्रभावशाली नहीं रहे और पूरे मैच में सिर्फ एक सुपर टैकल करने में सफल रहे। एशियन गेम्स 2023 कबड्डी में हांगझोऊ के जिआओशान गुआली स्पोर्ट्स सेंटर में कबड्डी मैट पर पवन सहरावत की टीम ने महाद्वीपीय प्रतियोगिता में अपना वर्चस्व बनाए रखा और पहले हाफ में थाईलैंड को 3 बार आॅल-आउट करते हुए 28 अंकों की बड़ी बढ़त हासिल की। रेडर नवीन कुमार और अर्जुन देशवाल ने भारतीय कबड्डी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। भारतीय टीम ने मैच शुरू होने के बाद कुछ मिनट बीतते ही थाईलैंड को पहली बार आॅल-आउट करते हुए 12-2 की बढ़त हासिल कर ली। इसके तुरंत बाद, थाईलैंड ने एक सुपर रेड करते हुए नवीन कुमार, सुनील और परवेश को मैट से बाहर कर दिया। हालांकि, जल्दी ही भारत ने अपने तीनों खिलाड़ियों को रिवाइव कर लिया। हालांकि, भारत की संतुलित टीम ने लगातार शानदार प्रदर्शन जारी रखा और थाईलैंड को मैच में दूसरी बार आॅल-आउट कर 27-9 की बढ़त बनाई। इसके बाद, भारत की ओर से कुछ बेहतरीन टैकल और अर्जुन देशवाल की एक शानदार रेड की बदौलत थाईलैंड की टीम एक बार फिर से आॅल-आउट हो गई। असलम इनामदार और आकाश शिंदे की मदद से भारत ने अपनी बढ़त को 28-9 से 37-9 तक पहुंचाकर पहला हाफ खत्म किया।

कबड्डी में जीत का सिलसिला जारी : थाईलैंड को 63-26 पॉइंट से हराया, ग्रुप ए में शीर्ष पर भारत Read More »

बीसीसीआई ने कहा- हमने कभी नहीं कहा कि उद्घाटन समारोह होगा; कैप्टेंस डे सेरेमनी होगी……..

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी। बीसीसीआई सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस बार वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी। 4 अक्टूबर को कैप्टेंस डे सेरेमनी या परेड होनी है। यह पहले से तय प्रोग्राम के मुताबिक ही होगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह सेरेमनी होगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक टूर्नामेंट में क्लोजिंग सेरेमनी जरूर होगी। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के मैच के पहले भी एक स्पेशल इवेंट होस्ट किया जाएगा। इसकी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक ओपनिंग सेरेमनी का तो कोई प्लान ही नहीं था। लिहाजा इसे कैंसिल किए जाने का सवाल ही नहीं उठता।

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने धमकी दी थी
सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर धमकी दी थी। कुछ दिन पहले उसकी तरफ से एक आॅडियो जारी किया गया था। इसमें उसने कहा था- 5 अक्टूबर को क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं, आतंकवाद वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच के दिन खालिस्तानी झंडों का सैलाब आएगा। हमारे साथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का बदला लिया जाएगा।

बीसीसीआई ने कहा- हमने कभी नहीं कहा कि उद्घाटन समारोह होगा; कैप्टेंस डे सेरेमनी होगी…….. Read More »

नीरज की गोल्ड पर निगाहें……..

भारत के नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स 2023 में बुधवार को अपने पुरुष भाला फेंक खिताब को डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। पीपुल्स रिपब्लिक आॅफ चाइना के हांगझोऊ में भारतीय एथलीटों ने 3 अक्टूबर तक 69 पदक एशियन गेम्स मेडल टैली में जोड़ लिए हैं। नीरज चोपड़ा मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन हैं, वह एशियन गेम्स में मेडल हासिल कर अपनी मेडल टैली को और बढ़ाना चाहेंगे। भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी इस सीजन की शानदार शुरूआत करना चाहेंगे।
ओलंपिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन महिलाओं के 75 किग्रा मुक्केबाजी वर्ग के फाइनल में हिस्सा लेंगी। वह टोक्यो 2020 की रजत पदक विजेता चीन की ली कियान के खिलाफ स्वर्ण पदक मुकाबला खेलेंगी। महिलाओं के 57 किग्रा में परवीन हुड्डा भी सेमीफाइनल मुकाबले के लिए रिंग में उतरेंगी।

नीरज की गोल्ड पर निगाहें…….. Read More »

अमेरिकी ओपन 2023 में चला जोकोविच का जादू

सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अमेरिकी ओपन 2023 में पुरुष एकल खिताब जीत लिया है। लगभग पौने दो घंटे तक चले फाइनल मुकाबले में उन्होंने रूस के डेनिल मेदवेदेदेव को हराकर रिकॉर्ड 24वां एकल ग्रैंडस्लैम जीता है।
न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में नोवाक ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है। इसी के साथ नोवाक जोकोविच ओपन ऐरा में सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस जीत के साथ ही 36 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अमेरिकी स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को पछाड़ दिया है। सेरेना विलियम्स कुल 23 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुकी है। जैसे ही जोकोविच एक और ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लेंगे, वो टेनिस इतिहास में सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
रोचक रहा मुकाबला
लगभग एक जैसी शैली में खेलने वाले दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला रोचक रहा। दर्शकों ने इसका पूरा मजा लिया और जीतने के बाद जोकोविच कोर्ट पर ही बैठ गए और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। अपनी पूरी ऊर्जा का इस्तेमाल करके जोकोविच ने 6-3, 7-6, 6-3 से जीत दर्ज की।
जीत के बाद उन्होंने कहा मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि यहां खड़े होकर 24वें ग्रैंडस्लैम के बारे में बात करूंगा। मुझे कभी नहीं लगा था कि यह सच होगा। ओपन युग में सबसे उम्रदराज चैम्पियन बने सर्बिया के इस खिलाड़ी ने कहा पिछले कुछ साल में मुझे लगने लगा था कि शायद मैं ऐसा कर सकता हूं। शायद इतिहास रच सकता हूं। उन्होंने सेरेना विलियम्स को पछाड़ा जिनके नाम 23 ग्रैंडस्लैम हैं। ओपन युग में 24 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं हालांकि मार्गरेट कोर्ट के भी इतने ही खिताब हैं लेकिन उनमें से 13 पेशेवरों को स्लैम टूनार्मेंटों में शामिल किये जाने से पहले के हैं।

अमेरिकी ओपन 2023 में चला जोकोविच का जादू Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights