Hindustanmailnews

स्पोर्ट्स

भारत 6 महीने बाद खेलेगा टी-20 वर्ल्डकप, श्रीलंका जाएगी टीम

एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद अब द्विपक्षीय सीरीज का दौर शुरू होने जा रहा है। 23 नवंबर को भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज से इसकी शुरुआत होगी। यहां से न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और बाकी टेस्ट प्लेइंग देशों की भी सीरीज शुरू हो जाएंगी।
इसके साथ ही भारत अगले 12 महीने में 4 देशों के खिलाफ कुल 15 टेस्ट खेलेगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर में टेस्ट की शुरूआत होगी और अगले साल दिसंबर में ही आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से साल का अंत होगा। टी-20 वर्ल्ड कप के रूप में अगला आईसीसी टूर्नामेंट 6 महीने बाद जून में खेला जाएगा। उससे पहले भारत में आईपीएल भी होगा।
आॅस्ट्रेलिया से घर में 5 टी-20 की सीरीज- आॅस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पिछले सितंबर से भारत में ही हैं। वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी देश नहीं लौट रहे क्योंकि उन्हें 23 नवंबर से टीम इंडिया के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलनी है। मुकाबले 23, 26 और 28 नवंबर के साथ एक और 3 दिसंबर को होंगे। सभी मैच भारत में होंगे, इसलिए शाम 7:00 बजे ही शुरू हो जाएंगे, जो रात करीब 10:30 से 11:00 बजे तक चलेंगे।
साउथ अफ्रीका में तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेंगे- टीम इंडिया दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी। टीम यहां 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट की सीरीज खेलेगी। दौरा 10 दिसंबर से शुरू होकर 7 जनवरी तक चलेगा। 10, 12 और 14 दिसंबर को 3 टी-20 होंगे। 17, 19 और 21 दिसंबर को 3 वनडे खेले जाएंगे। 26 दिसंबर को सेंचुरियन में पहला और 3 जनवरी को केपटाउन में दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा।
इंग्लैंड से घर में 5 टेस्ट खेलेंगे
इंग्लैंड टीम भारत में टेस्ट सीरीज खेलने आएगी, इस बार सीरीज में 5 मुकाबले होंगे। 25 से 29 जनवरी को पहला टेस्ट, 2 से 6 फरवरी दूसरा, 15 से 19 फरवरी तीसरा, 23 से 27 फरवरी तक चौथा और 7 से 11 मार्च तक पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज अगस्त 2021 के दौरान इंग्लैंड में हुई थी। 5 टेस्ट की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी। भारत में दोनों के बीच आखिरी सीरीज फरवरी 2021 में हुई थी, 4 टेस्ट की इस सीरीज को भारत ने 3-1 से जीता था।

भारत 6 महीने बाद खेलेगा टी-20 वर्ल्डकप, श्रीलंका जाएगी टीम Read More »

ब्राजील-अर्जेंटीना फुटबॉल मैच में भिड़े दर्शक

रियो डी जनेरियो के माराकाना स्टेडियम में उस वक्त स्थिति खराब हो गई, जब विश्व कप क्वालिफायर मैच में ब्राजील और अर्जेंटीना के फैंस भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घूसे चले और कई फैंस के घायल होने की भी खबर है। फैंस के बीच झड़प के कारण ब्राजील बनाम अर्जेंटीना फीफा विश्व कप क्वालिफायर मैच के शुरू होने में 30 मिनट की देरी हुई। दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल की दो महाशक्तियों के बीच बहुप्रतीक्षित ब्लॉकबस्टर मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह छह बजे शुरू होने वाली थी, लेकिन दर्शक दीर्घा में गड़बड़ी के बाद इसे रोक दिया गया।
मैच से पहले ही शुरू हुई लड़ाई
ब्राजील और अर्जेंटीना के खिलाड़ी अपने-अपने राष्ट्रगान के लिए लाइन में खड़े थे, जब कैमरा स्टैंड की ओर मुड़ा, जहां ब्राजील और अर्जेंटीना के फैंस के एक वर्ग को एक-दूसरे पर हमला करते हुए देखा गया। मैदान पर मौजूद फुटबॉलर इस परेशान करने वाले दृश्य से काफी हैरान नजर आए। भीड़ को काबू करने के लिए पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया, लेकिन इससे मामला और बिगड़ गया। स्थानीय पुलिस को मैदान के एक छोर पर अर्जेंटीना के फैंस पर लाठियों से पीटते हुए देखा गया। रियो डी जेनेरियो पुलिस का यह व्यवहार लियोनेल मेसी और अर्जेंटीना के बाकी खिलाड़ियों को पसंद नहीं आया।

ब्राजील-अर्जेंटीना फुटबॉल मैच में भिड़े दर्शक Read More »

IND vs AUS: ‘कुछ तो सम्मान करें,’ मार्श ने विश्व कप ट्रॉफी पर पैर रखकर तस्वीर खिंचवाई तो फैंस ने की आलोचना

जीत के बाद मार्श ड्रेसिंग रूम में ट्रॉफी पर पैर रखकर बैठे हुए देखे गए। इसकी खूब आलोचना हो रही है। फैंस ने इस व्यवहार को गलत बताया और कहा कि ट्रॉफी का कुछ तो सम्मान करें। आइए सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं देखते हैं..

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श को 19 नवंबर (रविवार) को अहमदाबाद में भारत पर छह विकेट की शानदार जीत के बाद प्रतिष्ठित विश्व कप ट्रॉफी का कथित तौर पर अपमान करते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर सामने आई एक तस्वीर में इस वेस्ट ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को ट्रॉफी पर अपने पैर रखकर बैठे हुए देखा गया और क्रिकेट फैंस इसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं। 2015 में भी ऑस्ट्रेलिया की विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा रहे मार्श ने रविवार को 15 रन बनाने के बाद जसप्रीत बुमराह की गेंद पर केएल राहुल को कैच थमाया। 

हालांकि, जीत के बाद वह ड्रेसिंग रूम में ट्रॉफी पर पैर रखकर बैठे हुए देखे गए। इसकी खूब आलोचना हो रही है। फैंस ने इस व्यवहार को गलत बताया और कहा कि ट्रॉफी का कुछ तो सम्मान करें। आइए सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं देखते हैं…हालांकि, जीत के बाद वह ड्रेसिंग रूम में ट्रॉफी पर पैर रखकर बैठे हुए देखे गए। इसकी खूब आलोचना हो रही है। फैंस ने इस व्यवहार को गलत बताया और कहा कि ट्रॉफी का कुछ तो सम्मान करें। आइए सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं देखते हैं…

https://x.com/mufaddal_vohra/status/1726444308335939699?s=20

मैच में क्या हुआ?
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर मैच को जीत लिया। कंगारू टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 141 रन की मैज जिताऊ पारी खेली। मार्नश लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए। मिचेल मार्श 15, डेविड वॉर्नर सात, स्टीव स्मिथ चार रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद दो रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना है। वहीं, भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। उसने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम पिछड़ गई। भारत को दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। पिछली बार 2003 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली टीम ने हराया था।

कोहली और राहुल ने लगाया अर्धशतक
इससे पहले भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 और विराट कोहली ने 54 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 47 और सूर्यकुमार यादव ने 18 रन बनाए। कुलदीप यादव ने 10 रनों का योगदान दिया। इन पांच खिलाड़ियों के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। रवींद्र जडेजा नौ, मोहम्मद शमी छह, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल चार-चार रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह एक रन ही बना पाए। मोहम्मद सिराज नौ रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को दो-दो सफलता मिली। ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा ने एक-एक विकेट लिए।

विश्व कप में पहली बार ऑलआउट हुई भारतीय टीम
भारत के लिए इस मैच में विराट कोहली और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 67 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। रोहित, कोहली और राहुल अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार बड़े मौके पर फेल हो गए। भारत पहली बार इस विश्व कप में ऑलआउट हुआ है और मैच भी हार गया।

IND vs AUS: ‘कुछ तो सम्मान करें,’ मार्श ने विश्व कप ट्रॉफी पर पैर रखकर तस्वीर खिंचवाई तो फैंस ने की आलोचना Read More »

तिलक वर्मा का अर्धशतक, भारतीय क्रिकेट टीम एशियन गेम्स के फाइनल में

भारत ने एशियन गेम्स मेंस क्रिकेट के फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से हरा दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 96 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 9.2 ओवर में एक विकेट खोकर आसानी से टारगेट हासिल कर ली। तिलक वर्मा ने बेहतरीन अर्धशतक जमाया। दोनों टीमें एशियन गेम्स में पहली बार खेल रही हैं। शुक्रवार को गेम्स का 13वां दिन है और भारत अब तक 21 गोल्ड, 32 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज सहित 86 मेडल जीत चुका है।

तिलक वर्मा का अर्धशतक, भारतीय क्रिकेट टीम एशियन गेम्स के फाइनल में Read More »

खेलो एमपी यूथ गेम्स का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन, इंदौर बना ओवरआॅल चैंपियन

खेलो एमपी यूथ गेम्स-2023 का समापन गुरुवार को हुआ। इसमें इंदौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 42 स्वर्ण, 32 रजत और 24 कांस्य सहित कुल 98 पदक लेकर पहले स्थान प्राप्त किया और ओवरआल चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की। जबलपुर 24 स्वर्ण, 27 रजत और 35 कांस्य समेत कुल 86 पदक लेकर दूसरे स्थान पर रहा। भोपाल 24 स्वर्ण, 27 रजत और 35 कांस्य समेत कुल 77 पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहा। उज्जैन नौ स्वर्ण, 13 रजत और 17 कांस्य सहित कुल 39 पदकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया।
दो करोड़ की राशि पुरस्कार स्वरूप बांटी गई- राजधानी के तात्या टोपे स्टेडियम (टीटी नगर स्टेडियम) में हुए समापन समारोह में अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। यहां दलीय एवं व्यक्तिगत खेल के खिलाड़ियों को प्रथम पुरस्कार 31 हजार, द्वितीय 21 हजार, तृतीय और चतुर्थ पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों को 11 हजार रुपये दिए गए। कुल दो करोड़ रुपये की राशि पुरस्कार के रूप में बांटी गई। इससे पहले समापन समारोह में इंडियन आइडल फेम अभिजीत सावंत ने गीतों की प्रस्तुति दी।
प्रदेश में खेलों के प्रति युवाओं को जागरूक करने, खेल को सर्वसुलभ बनाने, ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान और उन्हें खेलों की तकनीकी पद्धति से प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रदेश में कई अभिनव पहल की जा रही हैं।
चार चरणों में हुआ आयोजन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में पहली बार हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स की सफलता के बाद घोषणा की थी कि प्रदेश में खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन होगा। इसके बाद खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन प्रदेश के 52 जिलों के 313 विकासखंडों में किया गया। यूथ गेम्स चार चरणों ब्लाक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर किया गया। ब्लॉक स्तरीय चयन स्पर्धा 12 से 14 सितंबर, जिला स्तरीय 16 से 18 सितंबर, संभाग स्तरीय 20 से 23 सितंबर तथा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन एक से पांच अक्टूबर तक किया गया।

खेलो एमपी यूथ गेम्स का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन, इंदौर बना ओवरआॅल चैंपियन Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights