Hindustanmailnews

भोजपुर मंदिर सहित सभी शिवालयों में गूंज उठे बम-बम भोले के जयकारे

श्रावण महीने का आज आखिरी सोमवार है। यह दिन शिव भक्तों के लिए बहुत विशेष है। इस दिन दुर्लभ संयोग बन रहा है, क्योंकि शिव भक्तों को श्रावण सोमवार व्रत के साथ प्रदोष व्रत का भी फल मिलेगा। इस दिन शिव भक्त एक साथ श्रावण सोमवार व प्रदोष व्रत की पूजा करेंगे। साथ ही पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण महादेव की पूजा करने के बाद शुभ संयोग में करने का सौभाग्य भक्तों को प्राप्त होगा। शहर के समीप भोजपुर शिव मंदिर सहित शहर के सोमवारा कायस्थपुरा श्री बड़वाले महादेव मंदिर, गुफा, मुक्तेश्वर महादेव, बिड़ला, मनकामेश्वर, गौरी शंकर, श्री पशुपतिनाथ गोविंदपुरा भेल, शिव मंदिर इतवारा, गिन्नौरी मंदिर, सार्इंधाम नेहरू नगर, श्री सिद्धेश्वर मंदिर, भवानी मंदिर सोमवारा, त्रिभुवन लाल का मंदिर, पिपलेश्वर मंदिर नेहरू नगर, माता मंदिर, शिव मंदिर हमीदिया अस्पताल, झरनेश्वर मंदिर जवाहर चौक सहित सभी शिवालयों में सुबह छह बजे से दिन भर बम-बम भोले, हर-हर महादेव के जयकारे सुनाई देंगे। पंडित रामजीवन दुबे और जगदीश शर्मा ने बताया कि इस दिन खास संयोग बन रहे हैं। श्रावण के आखिरी सोमवार पर श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण होगा। इसके साथ ही इसी दिन सोम प्रदोष व्रत का संयोग भी बन रहा है। इस दिन जलाभिषेक करने पर शिव भक्त को महादेव की विशेष कृपा मिलेगी। पंडित आलोक उपाध्याय ने बताया कि पंचांग के अनुसार 28 अगस्त को शाम 06:22 तक श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है। इसके बाद त्रयोदशी तिथि की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में आप सुबह श्रावण सोमवार व्रत की पूजा के साथ ही शाम को प्रदोष व्रत की पूजा भी कर सकते हैं। इस दिन सुबह पूजा का मुहूर्त 09:09 से दोपहर 12:23 तक है। इसके बाद प्रदोष काल में पूजा का मुहूर्त शाम 06:48 से रात 09:02 तक है।

बगीचे में झूला झूलेंगे बाबा बटेश्वर और माता गौरा
श्री बड़वाले महादेव मंदिर में आठवें श्रावण सोमवार को बाबा बटेश्वर और माता गोरा बगीचे में झूला झूलेंगे। बाबा श्री बटेश्वर व माता गौरा को झूला झुलाएंगे। बाबा बटेश्वर और माता गोरा का झूला मथुरा के मोगरे, कनेर, गुलमुंडी के फूलों से तैयार होगा। मंदिर प्रांगण में बगीचे के स्वरूप में तैयार किया जा रहा है, जिसमें मथुरा से मोगरा, लाल कनेर और गुलाबी कनेर, गुलमुंडी के फूल मंगाए गए हैं, जिससे झूला तैयार किया जाएगा। फूलों की रंगोली बनाई जाएगी।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights