Hindustanmailnews

मांगें पूरी नहीं होने पर 28 अगस्त से बेमियादी हड़ताल

मध्यप्रदेश के करीब 19 हजार पटवारी आज भोपाल में जुटेंगे। तीन दिन से अवकाश पर रहने के बाद वे यहां तिरंगा यात्रा निकालेंगे। मांगें पूरी नहीं होने पर प्रदेशभर के पटवारी 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। मध्यप्रदेश पटवारी संघ के अध्यक्ष उपेंद्रसिंह बघेल ने बताया कि सीएम हाउस तक शांतिपूर्वक तिरंगा यात्रा निकालेंगे। किसी प्रकार का प्रदर्शन नहीं करेंगे। शांतिपूर्वक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष बघेल ने बताया कि चरणबद्ध आंदोलन के प्रथम चरण 21 अगस्त से सभी शासकीय ग्रुप से लेफ्ट हो गए थे और आॅनलाइन कार्य का बहिष्कार किया था। दूसरे चरण में 23 से 25 अगस्त तक 3 दिन तक सामूहिक अवकाश पर रहे। अब 26 अगस्त को भोपाल में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद भी सरकार मांगों का निराकरण नहीं करती है तो तृतीय चरण में 28 अगस्त से हड़ताल पर चले जाएंगे।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights