Hindustanmailnews

नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव ने की प्रमुख परियोजनाओं की समीक्षाआईडीए से जुड़ी 65 कॉलोनियां होंगी वैध

प्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने इंदौर विकास प्राधिकरण में बैठक ली। बैठक में आईडीए की प्रमुख परियोजनाओं की स्वीकृति के संबंध विस्तार से चर्चा की। आईडीए की विभिन्न योजनाओं के डिनोटिफिकेशन होने से 65 कॉलोनियां वैध होंगी।
प्रमुख सचिव, नगरीय प्रशासन एवं आवास नीरज मंडलोई गुरुवार को इंदौर आए। उन्होंने आईडीए के चल रहे विकास कार्यों एवं प्रमुख परियोजनाओं की समीक्षा की। बैठक में आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर इलैयाराजा टी, निगमायुक्त हर्षिका सिंह और आईडीए सीईओ आरपी अहिरवार के अलावा लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, नगर निगम, नगर तथा ग्राम निवेश एवं इंदौर विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में प्राधिकरण की प्रमुख परियोजनाओं की स्वीकृति पर विस्तृत चर्चा किए जाने के साथ ही प्राधिकरण द्वारा विगत दिनों रिक्त पदों पर भर्ती के लिए जो प्रस्ताव शासन को भेजे थे, उसकी भी समीक्षा की गई, साथ ही आईडीए विभिन्न योजनाओं का जो डिनोटिफिकेशन किया जाना है, उस पर भी चर्चा की गई। डिनोटिफाइड से लगभग 65 कॉलोनियां वैध हो सकेंगी। इसके अतिरिक्त अन्य योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights