Hindustanmailnews

‘हेरिटेज’ से प्रकृति का दीदार शनिवार-रविवार दौड़ेगी पातालपानी से कालाकुंड…………..

रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए 26 अगस्त से हेरिटेज चलाने का निर्णय लिया है। पातालपानी-कालाकुंड के बीच चलने वाली हेरिटेज ट्रेन के चलने का इंतजार पर्यटक बेसब्री से कर रहे हैं। पर्यटकों की सबसे ज्यादा भीड़ मानसून के समय पातालपानी में रहती है… ऐसे में सबसे ज्यादा पर्यटक हेरिटेज ट्रेन में घूमते हुए प्राकृतिक नजरों का लुत्फ उठाना पसंद करते हैं। हेरिटेज ट्रेन पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। यह ट्रेन 26 अगस्त से सप्ताह में दो दिन यानि शनिवार और रविवार को चलेगी।
पातालपानी से कालाकुंड की वादियों के ट्रैक को 2018 में हेरिटेज ट्रैक घोषित किया गया था। इसी के साथ प्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत हुई थी। महू-पातालपानी-कालाकुंड तक चलने वाली यह हेरिटेज ट्रेन शुरुआत से ही यात्रियों को खूब रास आई। प्रत्येक वर्ष वर्षाकाल में इसका संचालन किया जा रहा था।
बता दें कि यह रेलवे लाइन वर्ष-1877 में बिछाई गई थी। कुछ वर्ष पहले इस ट्रैक को बंद करने की योजना थी, लेकिन पर्यटन स्थल को देखते हुए यहां छोटी ट्रेनें चालू रखी गईं।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights