Hindustanmailnews

अंतर्राष्ट्रीय

मामला मोदी के अपमान का मालदीव सरकार पर संकट गहराया

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की सरकार पर संकट गहराता जा रहा है। खबर है कि मुल्क में उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी चल रही है। इधर, कहा जा रहा है कि भारत सरकार ने मालदीव के उच्चायुक्त को तलब कर इस मामले में मुइज्जू को दखल देने के लिए कहा है। मालदीव सरकार में तीन उपमंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। अल्पसंख्यक नेता अली अजीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुइज्जू को हटाने की अपील की है। उन्होंने लिखा, हम डेमोक्रेट्स देश की विदेश नीति की स्थिरता बनाए रखने और किसी भी पड़ोसी देश को अलग थलग होने से बचाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। क्या आप राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को सत्ता से हटाने की इच्छा रखते हैं? क्या एमडीपी अविश्वास प्रस्ताव में मतदान के लिए तैयार है। इससे पहले मालदीव की पूर्व उपसभापति ईवा अब्दुल्ला ने भी पीएम मोदी के खिलाफ बयानों को शर्मनाक बताया था।

मामला मोदी के अपमान का मालदीव सरकार पर संकट गहराया Read More »

US: ‘ऐसा लगा मानों श्रीराम आ गए हों’, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले ह्यूस्टन में भक्तों ने निकाली कार रैली

राम मंदिर वाले भगवा बैनर लिए 500 से अधिक लोगों ने 216 कारों की एक रैली निकाली। रैली को श्री मीनाक्षी मंदिर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के उद्धाटन की तैयारियां जोरों पर हैं। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए राम नगरी को सजाया जा रहा है। देश ही नहीं दुनिया में राम मंदिर के अभिषेक समारोह को लेकर उत्साह है। ह्यूस्टन में रविवार को हिंदू अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने भजनों और ‘जय श्री राम’ के नारों के बीच एक विशाल कार रैली निकाली। ये रैली रास्ते में 11 मंदिरों में रुकी।

मंदिर प्रशासन को 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाले अभिषेक समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका के विश्व हिंदू परिषद (विहिपए) की ओर से औपचारिक निमंत्रण दिया गया। 

सौ मील का रास्ता तय
राम मंदिर, भारतीय ध्वज और अमेरिकी ध्वज की तस्वीर वाले भगवा बैनर लिए 500 से अधिक लोगों ने 216 कारों की एक रैली निकाली। इस रैली ने सौ मील का रास्ता तय किया। रैली को ह्यूस्टन के समाजसेवी जुगल मलानी ने श्री मीनाक्षी मंदिर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और यह रिचमंड के श्री शरद अंबा मंदिर में दोपहर बाद संपन्न हुई।

दो हजार से अधिक लोगों ने लिया भाग
ह्यूस्टन की व्यस्त सड़कों को पार करते हुए एक ट्रक के नेतृत्व में रैली निकाली गई। जय श्री राम के नारे की गूंज के साथ निकाली गई रैली छह घंटे में 11 मंदिरों में रुकी। करीब 2,000 युवा और बुजुर्ग श्रद्धालुओं ने मंदिरों में भजनों के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया। मंदिर में मौजूद हर एक व्यक्ति ‘जय श्री राम’ के नारे और शंख की आवाज में मंत्रमुग्ध दिखा। लिविंग प्लैनेट फाउंडेशन की संस्थापक कुसुम व्यास ने कहा कि राम भक्तों के साथ इस पल का अनुभव करना बड़ा आनंददायक था। 

भक्ति और प्यार वाला पल
ह्यूस्टन के स्वयंसेवक अचलेश अमर, उमंग मेहता और अरुण मुंद्रा ने पहली बार इस तरह की रैली का आयोजन किया था।वीएचपीए के सदस्य अमर ने कहा कि भगवान श्री राम ह्यूस्टनवासियों के दिल में रहते हैं। कार रैली में भाग लेने वालों के लिए विभिन्न मंदिरों में एकत्र हुए 2,500 से अधिक भक्तों द्वारा दिखाई गई भक्ति और प्यार अभिभूत कर देने वाला था।

खुद ह्यूस्टन पहुंचे हों श्री राम
वहीं मेहता ने कहा, ‘माहौल भक्ति और प्रेम से भरा हुआ था। ऐसा लग रहा था जैसे श्रीराम खुद ह्यूस्टन पहुंचे हों।’ मुंद्रा ने कहा कि मंदिर प्रशासन को एक सुंदर निमंत्रण टोकरी भेंट की है। इस टोकरी में विहिपए की ओर दिया औपचारिक निमंत्रण, अयोध्या से पवित्र चावल, राम परिवार, गंगाजल, सुंदर कांड की एक प्रति और कुछ मिठाइयां थीं। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक मंदिर को भव्य श्री राम लला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेने का अनुरोध करते हुए दी गई थी।

US: ‘ऐसा लगा मानों श्रीराम आ गए हों’, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले ह्यूस्टन में भक्तों ने निकाली कार रैली Read More »

PM पर मालदीव के मंत्रियों की आपत्तिजनक टिप्पणी: भारत का व्यापार संगठन भड़का, कहा- लक्षद्वीप में करें निवेश

मालदीव की मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों पर विवाद के बीच इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, आईसीसी ने पर्यटन और व्यापार संघ से मालदीव को बढ़ावा देना बंद करने का आग्रह किया है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने सभी व्यापार संघों के लिए एक बयान जारी किया है। 

PM पर मालदीव के मंत्रियों की आपत्तिजनक टिप्पणी: भारत का व्यापार संगठन भड़का, कहा- लक्षद्वीप में करें निवेश

सुभाष गोयल ने मालदीव में परिचालन करने वाले सभी वाहकों से अपने परिचालन को निलंबित करने की अपील की है। उन्होंने उड़ान योजना के तहत लक्षद्वीप में परिचालन के बारे में विचार करने की भी अपील की है।

मालदीव की मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों पर विवाद के बीच इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, आईसीसी ने पर्यटन और व्यापार संघ से मालदीव को बढ़ावा देना बंद करने का आग्रह किया है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने सभी व्यापार संघों के लिए एक बयान जारी किया है। 

आईसीसी सचिव ने अपने बयान में कहा, ‘भारतीय विदेशी मुद्रा और व्यापार के सबसे बड़े स्रोतों में से एक है। कृपया लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबर में निवेश करें, क्योंकि ये मालदीव से बहुत बेहतर है। हिंद महासागर क्षेत्र में जिन अन्य स्थानों को बढ़ावा दिया जा सकता है वह है श्रीलंका, बाली, मॉरीशस और फुकेत।’

आईसीसी के अध्यक्ष की अपील 
सुभाष गोयल ने मालदीव में परिचालन करने वाले सभी वाहकों से अपने परिचालन को निलंबित करने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने उड़ान योजना के तहत लक्षद्वीप में परिचालन के बारे में विचार करने की भी अपील की है।

सुभाष गोयल ने अपने बयान में कहा, ‘मैं एफएचआरएआई और होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्यों से अपील करता हूं कि वे लक्षद्वीप जैसे द्वीपों में निवेश पर गंभीरता से विचार करें क्योंकि भविष्य में यह आपको मालदीव की तुलना में आपके निवेश पर बेहतर रिटर्न देगा।’

बता दें कि पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों पर विवाद के बीच ही ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी ईजमाईट्रिप ने मालदीव के लिए सभी उड़ान बुकिंग निलंबित कर दी है। सोमवार को मेकमाईट्रिप ने दावा किया कि पीएम मोदी के लक्षद्वीप यात्रा के बाद ऑन-प्लेटफॉर्म सर्च में 3400 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

भारत-मालदीव विवाद को लेकर ब्लू स्टार ट्रैवल सर्विसेस के निदेशक माधव ओझा ने कहा, ‘भारत और मालदीव के संबंधों में पिछले कुछ वर्षों में सुधार हुआ है। मालदीव के लिए भारत से आठ सीधी उड़ाने है। हर दिन 1,200-1,300 यात्री मालदीव के लिए रवाना होते हैं। अभी 20 से 30 फीसदी कैंसिलेशन की संभावना है।’

क्या था मामला
दरअसल, दो जनवरी को पीएम मोदी ने केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप का दौरा किया था और इस दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। उन्हंने स्नॉर्कलिंग पर हाथ आजमाने के अपने अनुभव को भी उल्लेख किया था। पीएम मोदी के इस पोस्ट पर लक्षदीप की मंत्री मरियम शिउमा ने भारत के प्रधानमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी के साथ उनका मजाक उड़ाया था। उनकी पोस्ट में पीएम मोदी की लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें भी थी। 

PM पर मालदीव के मंत्रियों की आपत्तिजनक टिप्पणी: भारत का व्यापार संगठन भड़का, कहा- लक्षद्वीप में करें निवेश Read More »

अमेरिका के प्रो. आर्थर ईसेनक्राफ्ट का कल व्याख्यान, शिक्षा में योगदान के लिए जाने जाते हैं

अमेरिका के विज्ञान शिक्षा के जाने-माने विद्वान प्रो. आर्थर ईसेनक्राफ्ट का 9 जनवरी को इंदौर प्रेस क्‍लब के माथुर सभागार में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया है। प्रो. आर्थर ईसेनक्राफ्ट यूनिवर्सिटी आॅफ मैसाच्‍युसेट्स बोस्टन विश्वविद्यालय, अमेरिका में भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर हैं और सेंटर आॅफ सांइस एण्‍ड मेथ्‍स इन कान्‍टेक्‍स (उडरटकउ) के डायरेक्टर हैं। कार्यक्रम का आयोजन अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, भोपाल के ‘पब्लिक लेक्चर सीरीज-2024’ तहत किया जा रहा है। इस पब्लिक लेक्चर सीरीज का मकसद समसामयिक मुद्दों व सार्वजनिक विकास के मामलों पर जागरूकता पैदा करना और विमर्श को बढ़ावा देना है।
जाने-माने शिक्ष‍ाविद् प्रो. आर्थर ईसेनक्राफ्ट ‘पेंडुलम स्विंग-मॉडल और मेटाफर’ विषय पर व्याख्यान देंगे। किस तरह पेंडुलम की जानकारी हमें व्यक्तिगत और व्यावसायिक चुनौतियों को समझने के नए तरीके प्रदान करती है, इस पर वे अपने व्याख्यान में विस्तार से बातचीत करेंगे। प्रो. ईसेनक्राफ्ट को शिक्षा में योगदान के लिए कई सम्‍मान व पुरस्कार मिल चुके हैं। वे संयुक्त राज्य अमेरिका में विप्रो साइंस एज्यूकेशन फेलोशिप प्रोग्राम की अगुआई कर रहे हैं। यह प्रोग्राम शिक्षक नेतृत्व के माध्यम से महत्वपूर्ण और जरूरी बदलाव ला रहा है। व्याख्‍यान का आयोजन इंदौर प्रेस क्‍लब के माथुर सभागार में सुबह 10.30 से होगा। इसमें शहर के शिक्षाविद्, सामाजिक कार्यकर्ता, महाविद्यालयों के प्राध्‍यापक, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे।
अजीम प्रेमजी विश्‍वविद्यालय
के बारे में…
अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, भोपाल की स्थापना मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय (स्थापना एवं संचालन) द्वितीय संशोधन अधिनियम, 2022 तहत की जा रही है। प्रायोजक निकाय अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने यूनिवर्सिटी को एक पूर्ण रूप से परोपकारी और लाभ-निरपेक्ष संस्था के रूप में स्थापित किया है। यूनिवर्सिटी एक न्यायसंगत, समतापरक, मानवीय और टिकाऊ समाज की रचना के स्पष्ट सामाजिक उद्देश्य से काम कर रही है।

अमेरिका के प्रो. आर्थर ईसेनक्राफ्ट का कल व्याख्यान, शिक्षा में योगदान के लिए जाने जाते हैं Read More »

सिटी और यूनाइटेड ने पिछड़ने के बाद जीत दर्ज की, चेल्सी ने पेनल्टी में हराया

इंग्लैंड में खेले जा रहे फुटबॉल प्रीमियर लीग में बुधवार को वोल्व्स क्लब और ब्रेंटफोड के बीच हुए मैच में 3 मिनट 12 सेकेंड के अंदर 3 गोल हुए। वोल्व्स ने ब्रेंटफोर्ड को 4-1 से हराया। वहीं चेल्सी ने पेनल्टी मिलने के बाद क्रिस्टल पैलेस को 2-1 से और मैनचेस्टर सिटी ने विवादास्पद पेनल्टी के बाद एवर्टन को हरा दिया।बुधवार को खेले गए मैच में वोल्व्स ने ब्रेंटफोर्ड पर 4-1 की एकतरफा जीत हासिल की। वोल्व्स ने पहले हाफ में 12 सेकेंड के अंदर 2 गोल किया कर ब्रेंटफोर्ड के डिफेंस की पोल खोली दी। वोल्व्स के पहला गोल 13वें मिनट में मारियो लेमिना ने बेहतरीन गोल किया। इसके 12 सेकंड बाद ही ह्वांग ही चान ने गोल दाग स्कोर 2-0 कर दिया।वहीं ब्रेंटफोर्ड ने वापसी की कोशिश की और 16वें मिनट में ब्रेंट फोर्ड की ओर से योएन विसा ने गोल किया कर वापसी की कोशिश की। लेकिन उसके बाद फिर ब्रेंटफोर्ड के डिफेंस वोल्व्स के सामने विवश नजर आई। 28वें मिनट में ह्वांग ने एक और गोल दागा। वहीं, 79वें मिनट में जीनरिसनर बेलेगार्डे ने गोल दाग अपनी टीम को 4-1 से जीत दिलाई।
चेल्सी ने क्रिस्टल पैलेज को शिकस्त दी- वहीं चेल्सी और क्रिस्टल पैलेस के बीच खेले गए मुकाबले में वीडियो एसिस्टेंट रेफरी के एक फैसले पर विवाद हुआ और चेल्सी के फैन्स इससे नाराज दिखे, लेकिन उसके कुछ मिनट बाद ही मिले पेनल्टी पर गोल ने फैन्स के गुस्सा को खत्म कर दिया। चेल्सी की ओर से नोनी मदुएके ने 89वें मिनट में पेनल्टी पर गोल कर चेल्सी को 2-1 से जीत दिलाई। इससे पहले दोनों टीमें एक-एक गोल कर बराबरी पर थीं। चेल्सी के लिए पहला गोल मैच के 13वें मिनट मिखायलो मुद्रिक ने किया था। इसके बाद क्रिस्टल पैलेस की ओर से माइकल ओलिसे ने 46 वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। ऐसा लग रहा था कि यह मैच ड्रॉ होगा, लेकिन पेनल्टी ने चेल्सी को जीत दिला दी।
यूनाइटेड ने दूसरे हाफ में किए तीन गोल- यूनाइटेड की ओर से तीनों गोल हाफ टाइम के बाद किए गए। मैच के 59वें मिनट अलजांद्रो गरनाचो ने गोल किया। 71वें मिनट में उन्होंने एक और गोलकर 2-2 की बराबरी दिला दी। मैच समाप्ति से आठ मिनट पहले रासमुस हाजलुंद ने गोलकर यूनाइटेड को 3-2 से बढ़त दिला दी। इस बढ़त को यूनाइटेड ने मैच के अंत तक कायम रखा।
मैनचेस्टर सिटी ने एवर्टन को 3-1 से हराया- क्लब वर्ल्ड कप जीतने वाले मैनचेस्टर सिटी की टीम को बुधवार को जीत दर्ज करने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

सिटी और यूनाइटेड ने पिछड़ने के बाद जीत दर्ज की, चेल्सी ने पेनल्टी में हराया Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights