बीजेपी के पास वैक्सीन है, जो दिग्गी कोरोना को निष्क्रिय कर देगी: नरोत्तम
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने खुद को कोरोना वायरस बताने पर दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा। मंत्री मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह खुद को कोरोना का वायरस स्वीकार कर रहे हैं। सबको पता है कि कोरोना चीन से निकला वायरस है। लोग तो अभी तक यही बताते थे कि दिग्विजय सिंह आईएसआई की भाषा बोलते हैं और उनके हिसाब से चलते हैं, लेकिन यहां तो बात आगे बढ़कर चीन तक पहुंच गई है। वैसे बीजेपी के पास कोरोना की वैक्सीन है, जो कोरोना को निष्क्रिय कर देती है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज सुबह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा। मिश्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर पुरानी कहावत है, जब रोम जल रहा था तब नीरू बंसी बजा रहा था… कोरोना काल में जनता परेशान थी और उस समय केजरीवाल के बंगले पर 88 लाख के पर्दे लग रहे थे। केजरीवाल झूठ बोलते हैं और पलटूराम हैं, केजरीवाल की बाइट सुनाते हुए मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल बाइट में कह रहे हैं- मैं बंगला छोड़ रहा हूं, यह कैसा चरित्र है… देश आज देख रहा था, भ्रष्टाचारमुक्त का नारा देकर सरकार में आई पार्टी के डिप्टी सीएम जेल में है। देश देख रहा है… यह सरकार है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट पर आई थी। जरा देख लीजिए… सिंह ने मंत्री सुरक्षा व्यवस्था हटाने की बात की थी… ईमानदारी की कसम खाने वाले आधा दर्जन मंत्री जेल में बंद हैं।
सूडान में फंसे भारतीयों
को सुरक्षित लाएंगे
गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि सूडान में फंसे जयंत केवलानी ने खुद फोटो शेयर की, जिस तरीके से रूस और यूक्रेन के युद्ध के समय भारतीयों को सुरक्षित निकालने का काम प्रधानमंत्री ने किया था और तिरंगा लगी हुई गाड़ियों के माध्यम से बच्चों को सुरक्षित निकाला गया था… सूडान के मामले पर भी प्रधानमंत्री लगातार काम कर रहे हैं और वहां पर भी फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकाला जाएगा।
मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक में एक नई पहल हुई। स्वल्पाहार के तौर पर पूर्व में प्रचलित खाद्य सामग्री के स्थान पर श्रीअन्न (मिलेट्स) से बने व्यंजन परोसे गए। इनमें बिस्किट, कुकीज, सैंडविच, कटलेट, बाजरा खिचड़ा, पापड़, खीर शामिल थी। मंत्रियों को यह व्यंजन बहुत पसंद भी आए।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भी श्रीअन्न को प्रोत्साहित कर रहे हैं। वर्ष-2023 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा इंटरनेशनल मिलेट ईयर घोषित किया गया है। मिलेट्स को प्रोत्साहित करने के लिए कैबिनेट में मिलेट्स से बने बिस्किट, ज्वार- बाजरा, कोदो कुटकी से बने व्यंजन परोसने की शुरुआत की गई। चौहान ने कहा कि मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। अन्न स्वास्थ्य के लिए भी बहुत उपयोगी है।
बीजेपी के पास वैक्सीन है, जो दिग्गी कोरोना को निष्क्रिय कर देगी: नरोत्तम Read More »