नक्षत्र सिटी में कई दिनों से पसरा है अंधेरा, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध
नगर की एकमात्र वीआईपी कही जाने वाली नक्षत्र सिटी में पिछले कई दिनों से सड़कों पर अंधेरा पसरा पड़ा है, लेकिन जिम्मेदारों ने अब तक सुध नहीं ली, जबकि सर्वसुविधायुक्त और वीआईपी कॉलोनी के नाम पर लोगों के साथ छलावा मात्र है। बारिश का मौसम और प्रदेश के दूसरे बड़े तालाब के समीप बसी कॉलोनी में पहले भी सड़कों पर जानलेवा जीव-जंतु देखे गए थे, उसके बावजूद भी शाम से लेकर अलसुबह तक पूरी कॉलोनी अंधेरे के आगोश में रहती है।
बता दें कि नक्षत्र सिटी के कॉलोनाइजर ने लोकलुभावन वादों के साथ सर्वसुविधा के नाम पर लोगों को मनचाहे भाव पर प्लॉट बेचे थे, लेकिन आज कॉलोनी में न रोशनी है और न ही सड़कों पर भरा बारिश के पानी निकासी का कोई इंतजाम। अभी तक गरीब जरूरतमंद परिवारों के ईओडब्ल्यूएस के मकान नगर परिषद् को हैंड ओवर नहीं किए। उधर, एमपीईबी के सुपरवाइजर का कहना है कि कॉलोनी में तीन कनेक्शन हंै और कई महीनों से बिल जमा नहीं हुआ।
कॉलोनाइजर को भी कई बार सूचना दी, लेकिन भुगतान नहीं हुआ तो फिर लाइट काटना पड़ी, वहीं रहवासियों का कहना है कि यहां न समय पर नल आते हैं और न सड़कों पर बिजली है। नगर परिषद् को शिकायत की तो जवाब मिला कि हमारे हैंड ओवर नहीं है। कॉलोनाइजर ही सारी व्यवस्था करवाएगा।
नक्षत्र सिटी में कई दिनों से पसरा है अंधेरा, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध Read More »