Hindustanmailnews

Beauty

नक्षत्र सिटी में कई दिनों से पसरा है अंधेरा, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

नगर की एकमात्र वीआईपी कही जाने वाली नक्षत्र सिटी में पिछले कई दिनों से सड़कों पर अंधेरा पसरा पड़ा है, लेकिन जिम्मेदारों ने अब तक सुध नहीं ली, जबकि सर्वसुविधायुक्त और वीआईपी कॉलोनी के नाम पर लोगों के साथ छलावा मात्र है। बारिश का मौसम और प्रदेश के दूसरे बड़े तालाब के समीप बसी कॉलोनी में पहले भी सड़कों पर जानलेवा जीव-जंतु देखे गए थे, उसके बावजूद भी शाम से लेकर अलसुबह तक पूरी कॉलोनी अंधेरे के आगोश में रहती है।
बता दें कि नक्षत्र सिटी के कॉलोनाइजर ने लोकलुभावन वादों के साथ सर्वसुविधा के नाम पर लोगों को मनचाहे भाव पर प्लॉट बेचे थे, लेकिन आज कॉलोनी में न रोशनी है और न ही सड़कों पर भरा बारिश के पानी निकासी का कोई इंतजाम। अभी तक गरीब जरूरतमंद परिवारों के ईओडब्ल्यूएस के मकान नगर परिषद् को हैंड ओवर नहीं किए। उधर, एमपीईबी के सुपरवाइजर का कहना है कि कॉलोनी में तीन कनेक्शन हंै और कई महीनों से बिल जमा नहीं हुआ।
कॉलोनाइजर को भी कई बार सूचना दी, लेकिन भुगतान नहीं हुआ तो फिर लाइट काटना पड़ी, वहीं रहवासियों का कहना है कि यहां न समय पर नल आते हैं और न सड़कों पर बिजली है। नगर परिषद् को शिकायत की तो जवाब मिला कि हमारे हैंड ओवर नहीं है। कॉलोनाइजर ही सारी व्यवस्था करवाएगा।

नक्षत्र सिटी में कई दिनों से पसरा है अंधेरा, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध Read More »

छात्राओं ने सुनाई पीड़ा, एचओडी को हटाया

गांधी मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर बाला सरस्वती की सुसाइड केस के बाद जूडा आक्रोशित है। बुधवार की दोपहर करीब 3:30 बजे एचओडी को हटाने की मांग को लेकर जूडा ने डीन से मुलाकात की। डीन अरविंद कुमार राय के आॅफिस परिसर में छात्राएं अपनी पीड़ा सुनाते हुए रो पड़ीं। डॉ. कविता कुमार की समझाइश के बाद छात्राएं शांत हुई। हालांकि शाम करीब 7:30 बजे डिपार्टमेंट की एचओडी अरुणा कुमार को पद से हटा दिया गया।
बाला सरस्वती के साथ काम करने वाले अन्य डॉक्टर्स ने पुलिस को एक बॉक्स सौंपा था, जिसमें उन्होंने डिपार्टमेंट में स्वयं के साथ होने वाली प्रताड़ना का जिक्र किया है। इन बेनामी पत्रों में जिस तरह के मजमून लिखे हैं, इन्हें पढ़ कर पुलिस भी हैरान है। इनमें किसी ने लिखा कि वांट मेजर चेंज गायनिक डिपार्टमेंट (गायनिक डिपार्टमेंट में बड़ा बदलाव चाहिए) सीनियर डॉक्टरों की प्रताड़नाओं से थक चुके हैं। इस जहरीले माहौल में सर्वाइव करना मुश्किल हो चुका है। इसकी खास वजह डिपार्टमेंट की पांच जिम्मेदार महिला डॉक्टर हैं। जीएमसी के एक जूनियर डॉक्टर ने साफ लिखा कि जहरीला माहौल रहने लायक नहीं। इस पत्र में पांच महिला डॉक्टरों के नाम का उल्लेख किया गया है।
मानसिक प्रताड़ना ने थकाया
एक चिट्‌ठी में लिखा गया कि मैंटल हिरासमेंट से थक चुके हैं। विभाग की जिम्मेदार डॉक्टर्स के जहरीले बोल दिल पर लगते हैं। एक छात्रा ने विभाग की सात महिला डॉक्टरों के नाम का उल्लेख करते हुए दी जाने वाली मानसिक प्रताड़ना का जिक्र किया है। इसमें कहा गया है कि हम अच्छे परिवारों से, यहां कुछ सीखने आए हैं। हमसे अच्छा बर्ताव और अच्छे संबंध सीनियर डॉक्टरों को करना चाहिये।
डॉक्टर्स देती हैं गाली
एक अन्य चिट्‌ठी में लिखा गया है कि हमें बेइज्जत किया जाता है। लेबर रूम में डॉक्टर्स गाली देने से लेकर पीटते तक हैं। हम अच्छे परिवार से हैं। हम पढ़ने आए हैं। प्रताड़ना सहने नहीं, लेकिन कुछ कर नहीं सकते…हमारा रिजल्ट इन्ही के हाथ में जो है।
पहले ही दिन लेबर रूम में पीटा
एक डॉक्टर ने लिखा मुझे पहले ही दिन लेबर रूम में पीटा गया। बहुत डिप्रेशन में चली गई थी, पर देखा की इन लोगों को किसी के तनाव से कोई मतलब नहीं है। सिखाने के नाम पर पीटना ठीक बात नहीं। कई बार मुझे इक्युप्मेंट्स से तक पीटा गया है। अपशब्द कहे जात हैं।
एसीपी ने यह बताया
मामले की जांच कर रहे एसीपी उमेश तिवारी ने बताया कि पत्रों में अलग-अलग आरोप छात्रों की ओर से लिखे गए हैं। हालांकि कोई सामने आकर शिकायत करने को तैयार नहीं है। कई छात्रों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया, थाने आकर बयान दर्ज कराने के लिए भी कोई तैयार नहीं है। डॉक्टर बाला सरस्वती के जूनियर डॉक्टर ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने सरस्वती मैडम के साथ ड्यूटी की थी। तब वह किसी प्रकार के तनाव में नहीं लगी। सामान्य बर्ताव था, ग्रुप के साथ उन्होंने तस्वीर भी खिंचाई थी। मुझे कभी गुमान भी न था कि यह उनके साथ आखिरी तस्वीर होगी।

छात्राओं ने सुनाई पीड़ा, एचओडी को हटाया Read More »

Haryana Nuh Violence Live: हिंसा में छह की मौत, 41 FIR और 116 गिरफ्तार; दिल्ली समेत देशभर में VHP का प्रदर्शन

Haryana Nuh Violence Live News in Hindi: नूंह में जलाभिषेक यात्रा के दौरान भड़की हिंसा की आग हरियाणा के कई शहरों में पहुंच गई है। हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई है। नूंह में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। आरोपियों की धरपकड़ व शांति के लिए अर्धसैनिक बलों की 20 व पुलिस बल की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं। नूंह में कर्फ्यू जारी है। आसपास के शहरों में धारा 144 लगाई गई है। हरियाणा के पलवल, सोहाना, मानेसर और पटौदी में इंटरनेट बंद है। विश्व हिंदू परिषद ने हिंसा के विरोध में आज देशव्यापी प्रदर्शन भी बुलाया है। हरियाणा में हिंसा को देखते हुए यूपी के 11 जिलों में अलर्ट किया गया है। मामले में डेढ़ हजार से अधिक लोगों के खिलाफ तीस एफआईआर दर्ज की हैं।

घटना बड़ी प्रशासनिक विफलता है: दीपेंद्र एस.हुड्डा

हरियाणा के सांसद दीपेंद्र एस.हुड्डा ने कहा कि नूंह में जो घटना घटी है वह बड़ी प्रशासनिक विफलता है। अगर सरकार समय पर सतर्कता लेती, पुलिस प्रशासन तैनात किया जाता तो यह घटना टाली जा सतकी थी। जो उपमुख्यमंत्री (दुष्यन्त चौटाला) और केंद्रीय MoS मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का बयानों में भी प्रशासनिक विफलता की बात है।

यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है-फरीदाबाद सांसद

केंद्रीय मंत्री और फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है… स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है और हमने उपद्रवियों को संदेश भेज दिया है कि जो भी कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी… हर साल शांतिपूर्वक ढंग से शोभा यात्रा होती है और ऐसी कोई घटना पहले नहीं हुई है, यह पहली बार है कि यात्रा पर हमला किया गया है।

Haryana Nuh Violence Live: हिंसा में छह की मौत, 41 FIR और 116 गिरफ्तार; दिल्ली समेत देशभर में VHP का प्रदर्शन Read More »

शुभमन गिल 129 की विस्फोटक पारी

ओपनर शुभमन गिल (129) की विस्फोटक सेंचुरी के दम पर डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के क्वालिफायर-2 मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 234 रन का टारगेट दिया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 234 रन बनाए। यह प्लेआॅफ का सबसे बड़ा स्कोर है। गिल ने 49 बॉल पर सेंचुरी पूरी की। वे प्लेआॅफ में शतक जमाने वाले सबसे युवा बैटर बने हैं। गिल के अलावा साई सुदर्शन ने 31 बॉल पर 43 रन की पारी खेली। आखिरी में कप्तान हार्दिक पंड्या ने 13 बॉल में दो चौके और दो छक्के समेत 28 रन बनाए। गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने कॅरियर का तीसरा शतक जमाया। उन्होंने 49 बॉल पर सेंचुरी पूरी की। गिल ने मौजूदा सीजन का तीसरा शतक जमाया है। इतना ही नहीं, यह गिल के कॅरियर का तीसरा आईपीएल शतक भी है। गिल ने 60 बॉल की पारी में 215.00 के स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए। उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। गुजरात के ओपनर शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा के बीच अर्द्धशतकीय ओपनिंग साझेदारी हुई। शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा के ओपनिंग पेयर ने 38 बॉल पर 54 रन जोड़े। इस साझेदारी को पीयूष चावला ने साहा को आउट करके तोड़ा।

शुभमन गिल 129 की विस्फोटक पारी Read More »

कर्नाटक से द केरला स्टोरी तक देश के हालत को हमारे कार्टूनिस्ट कप्तान ने कुछ इस नजर से देखा…

कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेता पूरा दमखम लगाए हुए हैं इसकी वजह यह है कि, कर्नाटक को भारतीय राजनीति में ‘दक्षिण का द्वार’ कहा जाता है। इस राज्य में जीत दर्ज़ कर जहां वर्तमान में सत्ताधारी बीजेपी दक्षिण भारत के तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के आगे आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कमर कसकर तैयार होना चाहती है, तो वहीं कांग्रेस यहां सत्ता में वापसी कर बीजेपी को दक्षिण की राजनीति में पीछे धकेलने की पुरजोर कोशिश कर रही है।

राज्य में मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर के बीच में हैं। 2018 के पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे अधिक 104 सीटें जीती थी किंतु येदियुरप्पा बहुमत साबित नहीं कर पाए और फिर जेडीएस के नेता कुमारस्वामी कांग्रेस पार्टी के साथ मिल कर सरकार बना ले गए। किंतु मई 2019 के लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद जेडीएस और कांग्रेस के गठबंधन में सेंध लगाकर बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा एक बार फिर सरकार बनाने में सफल हुए। बीजेपी ने जुलाई 2021 में येदियुरप्पा को हटाकर बसवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री बना दिया। आइए अब जानते हैं अबकी बार कर्नाटक चुनाव में क्या कुछ होने वाला है।

कर्नाटक से द केरला स्टोरी तक देश के हालत को हमारे कार्टूनिस्ट कप्तान ने कुछ इस नजर से देखा… Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights