दोहा में 10 से ज्यादा चैम्पियन उतर रहे, भारत से नीरज चोपड़ा भी शामिल
आज होने वाली डायमंड लीग से एथलेटिक्स का नया सीजन शुरू हो जाएगा। डायमंड लीग के 14वें सीजन में 14 सीरीज होंगी, जो 5 महीने तक 14 शहरों में आयोजित होंगी। आखिरी सीरीज 8 सितंबर को ब्रसेल्स में होगी। इसके बाद 16-17 सितंबर को यूजीन (अमेरिका) में फाइनल्स होगा, जिसमें सभी सीरीज के मेडलिस्ट उतरेंगे। डायमंड लीग वर्ल्ड चैम्पियनशिप के बाद एथलेटिक्स का सबसे बड़ा इवेंट है। यह वर्ल्ड एथलेटिक्स का एक-दिवसीय सबसे बड़ा कॉम्पिटीशन है।
किन-किन खेलों के कितने इवेंट्स- दोहा में 14 इवेंट्स होंगे। पुरुष कैटेगरी में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 400 मीटर हर्डल्स, 3000 मीटर, ट्रिपल जंप, हाई जंप, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो इवेंट होंगे। वहीं, महिला कैटेगरी में 100 मीटर, 100 मीटर हर्डल्स, 400 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर स्टीपलचेज, पोल वॉल्ट के इवेंट होंगे।
विजेता को मिलती है कितनी प्राइज मनी- एक डायमंड लीग में हर इवेंट्स के विजेता को 30 हजार डॉलर (करीब 24.53 लाख रुपए) प्राइज मनी के रूप में मिलते हैं। साथ ही रेटिंग अंक भी दिए जाते हैं। 14 सीरीज खत्म होने के बाद हर इवेंट का टॉप परफॉर्मर फाइनल्स के लिए क्वालिफाई करता है। दोहा में 10 से ज्यादा चैम्पियन उतर रहे हैं।
दोहा में कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेंगे
वर्ल्ड चैम्पियन जैवलिन थ्रोअर एंडरसन पीटर्स, 200 मी. के ओलिंपिक चैम्पियन डि ग्रासी, 400 मी. के वर्ल्ड चैम्पियन माइकल नॉर्मन, 100 मी. के वर्ल्ड चैम्पियन फ्रेड केरले, 1500 मी. के वर्ल्ड चैम्पियन व्हिटमैन, वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर पोल वॉल्टर डुप्लेंटिस, 400 मी. हर्डल्स की वर्ल्ड चैम्पियन सिडनी मैक्लॉफलिन दिखेंगे।
नीरज का ज्यूरिख डायमंड लीग जीतने के बाद पहला इवेंट
ओलिंपिक चैम्पियन जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और कॉमनवेल्थ गेम्स के ट्रिपल जंप चैम्पियन एल्डोस पॉल दोहा में उतरेंगे। यह नीरज का 2022 ज्यूरिख डायमंड लीग जीतने के बाद पहला इवेंट होगा। वे सीजन की पहली इवेंट में खिताब बचाने उतरेंगे।
दोहा में 10 से ज्यादा चैम्पियन उतर रहे, भारत से नीरज चोपड़ा भी शामिल Read More »