टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियां अंतिम चरण में, न्यूयॉर्क लाई जा रही है ‘ड्रॉप इन’ पिच
न्यूयॉर्क, एजेंसी। आईपीएल 2024 सीजन के बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी कड़ी में इस टूर्नामेंट में इस्तेमाल होने वाली ‘ड्रॉप इन’ पिचों को फ्लोरिडा से न्यूयॉर्क लाया जा रहा है। मालूम हो कि न्यूयॉर्क में ही भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप के ग्रुप चरण का मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच नौ जून को होगा। ‘ड्रॉप इन’ पिच वो होती है, जिसे मैदान या आयोजन स्थल से कहीं दूर बनाया जाता है और बाद में स्टेडियम में लाकर बिछा दिया जाता है। टी20 विश्व कप के लिए फ्लोरिडा में दिसंबर से 10 ड्रॉप इन पिचें बनाई जा रही हैं। ये पिचें एडिलेड ओवल टर्फ सोल्यूशंस के मार्गदर्शन में बनाई जा रही हैं, जिसकी अगुआई एडिलेड ओवल के मुख्य क्यूरेटर डेमियर हॉग कर रहे हैं।
आईसीसी के अनुसार, चार पिचें नासाउ स्टेडियम में लगाई जाएंगी, जबकि ऐसी छह पिच आसपास अभ्यास परिसर में लगेंगी। टूर्नामेंट के दौरान एडिलेड ओवल टर्फ सोल्यूशंस टीम न्यूयॉर्क में रहेगी जिससे पिच के रख रखाव में मदद कर सके। टी20 विश्व कप का आयोजन दो से 29 जून तक चलेगा। यह पहली बार है जब टूर्नामेंट की मेजबानी दो देशों में संयुक्त रूप से की जा रही है। इस बार टूर्नामेंट में सर्वाधिक 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
भारत सहित कई देशों ने
घोषित की टीमें
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रोहित शर्मा की अगुआई में 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की थी। इन 15 खिलाड़ियों के अलावा बोर्ड ने चार रिजर्व खिलाड़ियों के नाम भी घोषित किए थे। आईसीसी के अनुसार सभी टीमों को एक मई तक अपनी टीमों की घोषणा करनी थी। भारत के अलावा आॅस्ट्रेलिया, गत चैंपियन इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड ने भी अपनी-अपनी टीमें घोषित कर दी थी। हालांकि, पाकिस्तान ने अब तक टीम घोषित नहीं की है और माना जा रहा है कि टीम 23-24 मई को टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान करेगी। मालूम हो कि 24 मई तक सभी टीमें बदलाव कर सकती हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियां अंतिम चरण में, न्यूयॉर्क लाई जा रही है ‘ड्रॉप इन’ पिच Read More »