राजनाथ सिंह बोले- ‘मौसमी हिंदू’ हैं प्रियंका गांधी
जबलपुर में नर्मदा नदी की पूजा करने के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार बीजेपी के निशाने पर हैं। मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें ‘मौसमी हिंदू’ करार दिया। सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है, जिन्हें हकीकत समझनी चाहिए। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि अब कुछ लोग मौसमी हिंदू बन गए हैं।
सिंह ने कहा कि अब किसी कार्यक्रम से पहले नर्मदा जी की पूजा की जा रही है। आपको नर्मदा जी का स्मरण पहले क्यों नहीं आया। अब क्यों किया जा रहा है नर्मदा जी का स्मरण। नर्मदा जी को बचाने का काम अगर किसी ने किया है तो वो आपके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे हनुमान की गदा लेकर जनसभा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, पहले राम व हनुमान का नाम लेते ही लगता था कि इनके ऊपर पहाड़ टूट पड़ा है। आंख बचाकर राम व हनुमान का नाम लेते थे, क्यों ऐसा होता था? यह वही कांग्रेस है जिसने अयोध्या में राम मंदिर बनाने का संकल्प लेने का विरोध किया था।
भीड़ देखकर राजनाथ
हुए अभिभूत
राजगढ़ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैंने कभी ये नहीं सोचा था कि मुझे यहां इस तरह का दृश्य देखने को मिलेगा। मैं आप सबका शीश झुकाकर अभिवादन करता हूं। उन्होंने कहा कि कोई कहता है कि किसान अन्नदाता है। कोई कहता है कि किसान जीवनदाता है। मैं कहता हूं कि किसान अन्नदाता भी है और जीवनदाता भी। वह इस देश का भाग्य विधाता भी है। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में 70 सालों से राज करने वाली सरकारों ने वह काम नहीं किए, जो काफी कम समय में केंद्र और प्रदेश की सरकारों ने किए हैं।
राजनाथ सिंह बोले- ‘मौसमी हिंदू’ हैं प्रियंका गांधी Read More »