Hindustanmailnews

मध्य प्रदेश

सीएम ने प्रधानमंत्री का माना आभार…सूडान में फंसे प्रदेश के नागरिकों को सकुशल वापस लाया गयासीएम ने प्रधानमंत्री का माना आभार…

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की पहल पर भारत सरकार के प्रयासों से सूडान में फंसे मध्यप्रदेश के चार नागरिक संकट से उबर गए हैं। इनकी सुरक्षित वापसी की कार्रवाई पूर्ण हो गई है। बुधवार को मध्यप्रदेश के नागरिक शिरोमणि तिवारी, जयंत केवलानी, विष्णुवर्द्धन गुंट्रु और पवित्र मोहन प्रधान की साउदिया फ्लाइट्स से नई दिल्ली लाया गया। प्रदेश के नागरिकों की सकुशल स्वदेश वापसी के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तत्परतापूर्वक की गई कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह सूडान की स्थितियों की जानकारी और भारतीय नागरिकों के वहां फंसे होने संबंधी संज्ञान मिलते ही मुख्यमंत्री चौहान ने केन्द्र सरकार से सम्पर्क कर अवगत करवाया था।

भगवान का शुक्र है, बुरा समय बीत गया, फिर जाऊंगा सूडान
जयंत ने कहा कि सूडान में एक हफ्ता भय का माहौल था। मेरे सामने बम, गोलियां बरस रही थीं। मैंने उसके वीडियो भी परिवार को भेजे। लेकिन मैंने और मेरे परिवार ने हौसला नहीं खोया। यह सब किसी बुरे सपने की तरह था। मुझे खुशी है कि वो बुरा सपना अब खत्म हो गया है और मैं सुरक्षित अपने घर, अपने परिवार के बीच लौट आया हू। सुधार होते ही मैं सूडान वापस जाऊंगा, क्योंकि अब भारत, सूडान और सऊदी अरब के संबंध निरंतर सुधर रहे हैं।

सीएम ने प्रधानमंत्री का माना आभार…सूडान में फंसे प्रदेश के नागरिकों को सकुशल वापस लाया गयासीएम ने प्रधानमंत्री का माना आभार… Read More »

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह धार, रतलाम, मंदसौर व नीमच जिले के चार दिवसीय दौरे पर…..

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज से धार, रतलाम, मंदसौर व नीमच जिले की 6 विधानसभाओं के दौरे पर रहेंगे। वे 27 अप्रैल को धार जिले की बदनावर, रतलाम जिले की रतलाम शहर विधानसभा, 28 अप्रैल को मंदसौर जिले की सुवासरा और मंदसौर विधानसभा एवं 29 अप्रैल को नीमच जिले की जावद और नीमच सहित 6 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के मंडल सेक्टर अध्यक्षों की बैठकों में भाग लेंगे। पूर्व सीएम 30 अप्रैल को मेव सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित 21वें इज्तिमाई शादी सम्मेलन में शामिल होंगे। बाद में वे मंदसौर में शिक्षक कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
पूर्व सीएम शाम को राजस्थान के उदयपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह विधानसभा क्षेत्रों के दौरे के दौरान नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्य, जिला व जनपद पंचायतों के निर्वाचित सदस्य, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवादल, किसान कांग्रेस व आईटी सेल सहित समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ नेताओं के साथ सीधा संवाद स्थापित करेंगे।

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह धार, रतलाम, मंदसौर व नीमच जिले के चार दिवसीय दौरे पर….. Read More »

65 गांव के 10 हजार घरों में पहुंचे… आज चप्पल पहनेंगे जाट

भोपाल के जिला पंचायत उपाध्यक्ष मोहनसिंह जाट… पिछले साल हुए पंचायत चुनाव के बाद से ही नंगे पैर हैं। न कभी चप्पल पहनी और न जूते। यहां तक कि जिपं की मीटिंग हो या गांवों का भ्रमण… नंगे पैर ही रहे। उनका मतदाताओं से वादा था कि चुनाव जीतने के बाद वे अपने वार्ड क्षेत्र के 65 गांव के करीब 10 हजार घरों में पहुंचेंगे और फिर मंदिर में कथा करवाकर ही जूते-चप्पल पहनेंगे। यह वादा आज (गुरुवार) को पूरा होगा। अपने गांव के मंदिर में कथा करवाने के बाद वे चप्पल पहनेंगे।
जाट जिपं के वार्ड-1 से सदस्य हैं। बीजेपी समर्थित जाट के वार्ड में 65 गांव शामिल हैं। इनमें 10 हजार से ज्यादा गांव हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल जून-जुलाई में नामांकन भरने से पहले जब वे मतदाताओं के बीच पहुंचे तो उनमें नाराजगी दिखाई दी। उनका कहना था कि चुनाव जीतने के बाद कोई नहीं आता, जबकि वोट मांगने के लिए कई चक्कर लगा देते हैं, इसलिए मैंने वहीं पर मतदाताओं से वादा किया कि चुनाव जीते या हारे, पहले आपसे मिलूंगा… तभी चप्पल-जूते पहनूंगा।
दो महीने में पूरा किया वादा
उपाध्यक्ष जाट ने बताया कि चुनाव जीतने के दो-तीन महीने में हर गांव में जाकर मतदाताओं के घरों में पहुंचा और हाथ जोड़कर बूंदी के लड्‌डू की प्रसादी की। मतदाताओं का मुंह मीठा कराने के बाद ही अगले घर जाता। इसके लिए विशेष तौर पर लड्‌डू की प्रसादी बनवाई गई। दो महीने में भले ही वादा पूरा हो गया हो, लेकिन एक संकल्प ग्राम निपानिया पहाड़िया स्थित कुलदेवी के मंदिर में कथा करवाने का भी था, इसलिए 27 अप्रैल को यह कथा करवाई जा रही है। इसके एक दिन पहले से यहां धार्मिक अनुष्ठान शुरू कर दिए हैं।

पार्टी के कार्यक्रम हो या मीटिंग… नंगे पैर ही घूमे
जिपं उपाध्यक्ष जाट ने बताया कि संकल्प और वादा होने के चलते मैं अब तक नंगे पैर ही रहा। चाहे पार्टी के कार्यक्रम हो या कोई मीटिंग, वहां नंगे पैर ही गया। कई बार जनप्रतिनिधि और अधिकारी नंगे पैर देखकर अचरज में पड़ गए। मोटरसाइकिल भी नंगे पैर ही चलाता हूं।
2015 के चुनाव में हारे थे, तब भी हर घर में पहुंचे
जिपं उपाध्यक्ष जाट वर्ष-2015 में हुए पंचायत चुनाव में हार गए थे। तब भी उन्होंने वार्ड-2 से नामांकन दाखिल किया था, लेकिन अपने प्रतिद्वंद्वी से उन्हें 350 वोट कम मिले थे। हारने के बावजूद वे मतदाताओं के पास पहुंचे थे। इस बार भी उनसे वादा किया था।

65 गांव के 10 हजार घरों में पहुंचे… आज चप्पल पहनेंगे जाट Read More »

सुबह हिन्दुस्तान मेलने चेताया शाम तकसरकार भी जाग गई

व्यापार करने पर लागू नया टैक्स स्थगित…..

व्यापारियों के बढ़ते विरोध के बाद अंतत: राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश नगर पालिका व्यापार अनुज्ञापन नियम 2023 को मंगलवार को स्थगित कर दिया है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने 21 अप्रैल को इस नियम की अधिसूचना जारी की थी। पांचवें दिन ही इसे स्थगित करना पड़ा। हालांकि इन नियमों के लागू होने के पहले जिन नगरीय निकायों द्वारा मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम-1956 अथवा मप्र नगर पालिका अधिनयम-1961 के प्रविधानों के अनुसार निकाय स्तर पर व्यापार विनियमन के लिए व्यापार अनुज्ञप्ति (ट्रेड लाइसेंस) जारी करने के लिए शुल्क निर्धारित करके नियम लागू किए हैं, वह पूर्वानुसार लागू रहेंगे। उल्लेखनीय है कि नवीन नियमों के प्रकाशित होने के बाद विभिन्न नगरों संबद्ध व्यवसायियों, व्यापार समूहों एवं निकायों के स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा नियमों में विसंगतियों की ओर ध्यान आकृष्ट किया था, साथ ही इसका जमकर विरोध भी किया जा रहा था। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश के बाद इस नियम के क्रियान्वयन को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है।

सुबह हिन्दुस्तान मेलने चेताया शाम तकसरकार भी जाग गई Read More »

ढाई किमी के फ्लाईओवर से बदल जाएगी अरेरा हिल्स की पूरी यातायात व्यवस्था….

गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक बन रहे लगभग ढाई किमी लंबे फ्लाईओवर के निर्माण के बाद आरकेएमपी स्टेशन, एमपी नगर और अरेरा हिल्स सहित आसपास के इलाके की पूरी ट्रैफिक व्यवस्था बदल जाएगी। मौजूदा वल्लभ भवन रोटरी पर फ्लाईओवर की एक आर्म आएगी। साथ में यहां एक नई सड़क बन रही है और फ्लाईओवर की दोनों तरफ सर्विस रोड भी बन रही है।
तीन भाग में बंट जाएगा ट्रैफिक
फ्लाईओवर, सर्विस रोड और नई सड़क के बन जाने से इस पूरे इलाके का ट्रैफिक तीन भाग में बंट जाएगा। एक फ्लाईओवर के ऊपर से चलेगा, दूसरा उसके नीचे और तीसरा सर्विस रोड पर। आरकेएमपी से एमपी नगर, डीबी सिटी मॉल, अरेरा हिल्स और वल्लभ भवन जाने वाले वाहनों को मैन रोड पर नहीं आना पड़ेगा। कुल मिलाकर जिन वाहनों को एमपी नगर, डीबी मॉल और अरेरा हिल्स नहीं आना है वे फ्लाईओवर का इस्तेमाल करेंगे। जिन्हें एमपी नगर, डीबी मॉल, अरेरा हिल्स या जेल रोड पर किसी एक स्थान पर जाना है वे नीचे की सड़क उपयोग करेंगे। और जिन्हें इस इलाके में ही एक जगह से दूसरी जगह जाना है।

वल्लभ भवन रोटरी की
भूल-भुलैया दूर होगी
वल्लभ भवन रोटरी पर अभी पांच रास्ते मिलते हैं। यहां एक और सड़क बनने, फ्लाईओवर की आर्म उतरने और सर्विस रोड भी बनने से इस रोटरी को नए सिरे से डिजाइन किया जा रहा है। सिग्नल की लोकेशन बदली जाएगी और ट्रैफिक को अलग-अलग करने के लिए आईलैंड बनाए जाएंगे।
25 मिनट का यह रास्ता
7 मिनट में हो जाएगा तय
फ्लाईओवर का एक सिरा सावरकर सेतु के पास और दूसरा सुभाष नगर आरओबी के पास होगा। होशंगाबाद रोड पर सावरकर सेतु से शुरू होकर गणेश मंदिर पर जीजी फ्लाईओवर पर आकर गायत्री मंदिर के पास से सुभाष नगर आरओबी से प्रभात चौराहा तक पहुंचा जा सकेगा। 5 किमी की यह दूरी 25 नहीं, 7 मिनट में पूरी होगी।

बोर्ड आॅफिस चौराहा पर 40 मीटर के गर्डर की लॉन्चिंग
बोर्ड चौराहे पर चौराहे के एक सिरे से दूसरे सिरे तक 40 मीटर के गर्डर की लॉन्चिंग बीती रात शुरू हुई। रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक ट्रैफिक को डायवर्ट करके दो गर्डर लॉन्च किए गए। पीडब्ल्यूडी के एसडीओ आरके शुक्ला ने कहा कि 30 जून तक हर हाल में फ्लाईओवर को तैयार करने का टारगेट है।
एजेंसियों में समन्वय की कमी के कारण निर्माण में हो रही देरी
फ्लाईओवर को इस साल मई तक पूरा हो जाना था, लेकिन एजेंसियों में समन्वय की कमी के कारण इसमें देरी हो रही है। बोर्ड आॅफिस चौराहा, गुरुदेव गुप्त चौराहा और वल्लभ भवन रोटरी पर ट्रैफिक डायवर्जन की अनुमति मिलने में देरी हो रही है। यहां कोलार लाइन की शिफ्टिंग होना है। पीडब्ल्यूडी निगम को एक करोड़ रुपए जमा कर चुका है, लेकिन शिफ्टिंग का काम अटका है।

ढाई किमी के फ्लाईओवर से बदल जाएगी अरेरा हिल्स की पूरी यातायात व्यवस्था…. Read More »

Verified by MonsterInsights