Hindustan mail breaking पुलिस को मिली फटकार, DGP को 10 लाख का मुआवजा देने के निर्देश
पुलिस को मिली फटकार, DGP को 10 लाख का मुआवजा देने के निर्देश FSL रिपोर्ट सामने आने के बाद हाई कोर्ट ने ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) को जमकर फटकार लगाई और ड्रग रखने के आरोप में गिरफ्तार किये गए आरोपी आवेदक मोहित तिवारी की जमानत स्वीकार करते हुए प्रदेश के DGP (DGP MP Police) को उसे 10 लाख का मुआवजा देने का आदेश दिया, हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि जिन पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों ने यह कार्रवाई की थी उन पर एक्शन लेकर उनकी जांच कर रिपोर्ट 2 महीने में कम्लाइन्स रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश करें।ये था पूरा मामला गौरतलब है कि 6 सितंबर 2022 को ग्वालियर की मुरार थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक कार्यवाही करते हुए एमडीएमए ड्रग की बड़ी खेप पकड़ी थी। पुलिस ने ड्रग की खेप महाराष्ट्र और गोवा के सीमावर्ती इलाके से झांसी के एक बिचौलिए द्वारा लाना बताया था। साथ ही इसे सप्लाई करने वाले में दतिया के 5 तस्करों की अहम भूमिका बताई थी। पुलिस द्वारा पकड़े गए 7 आरोपियों में एक महिला भी शामिल थी। इनके पास से 760 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स सहित दो देशी तमंचे और सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे। पुलिस ने जो कहानी बताई थी उसके मुताबिक पकड़े गए आरोपी ड्रग को अमूमन युवाओं की पार्टी में सप्लाई करते थे, जिसे कॉलेज के लड़के लड़कियां बड़ी संख्या में कंज्यूम करते हैं।
Hindustan mail breaking पुलिस को मिली फटकार, DGP को 10 लाख का मुआवजा देने के निर्देश Read More »