Hindustanmailnews

मध्य प्रदेश

2 दिन ओंकारेश्वर में रहेंगे मुख्यमंत्री, 4 को आएंगे……..

हिन्दुस्तान मेल, खंडवा
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 4 मई को दो दिन के लिए ओंकारेश्वर प्रवास पर आ रहे हैं। वे परिवार सहित आएंगे। पर्यटन केंद्र सैलानी में रात्रि विश्राम करेंगे। सीएम चौहान अगले दिन 5 मई को ओंकार पर्वत पर प्रस्तावित आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापना और ओंकारेश्वर बांध के बैकवॉटर में स्थापित किए जा रहे सोलर फ्लोटिंग प्लांट की प्रगति की समीक्षा करेंगे। हालांकि सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम में कुछ बदलाव होने की संभावना भी है।
इधर, सीएम चौहान के प्रस्तावित ओंकारेश्वर दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने सीएम के दो दिन तक पर्यटन केंद्र सैलानी के कॉटेज और एनएचडीसी रेस्ट हाउस सहित कांफ्रेंस हॉल को आरक्षित कराया है। सोमवार को कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने ओंकारेश्वर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौरतलब है उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण बाद अब खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यहां 108 फीट की मूर्ति की स्थापना को लेकर काम चल रहा है।
ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य के बाल स्वरूप की मूर्ति लगेगी। प्रदेश की 23 हजार पंचायतों से जुटाए कॉपर, टिन, जिंक व अन्य धातुओं के मिश्रण से यह मूर्ति बनेगी। 100 टन की यह मूर्ति 50 फीट ऊंचे भव्य और कलात्मक आधार पर स्थापित की जाएगी। मूर्ति का मुख दक्षिण दिशा में यानी ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दीक्षा स्थली और मां नर्मदा नदी की ओर रहेगा।

2 दिन ओंकारेश्वर में रहेंगे मुख्यमंत्री, 4 को आएंगे…….. Read More »

लाड़ली का लाड़ 16 साल से बरकरार

पूरे प्रदेश में शाम तक चलने वाले उत्सव का संचालन लाड़ली बालिकाओं द्वारा किया जायेगा। जिले में लाड़ली लक्ष्मी पथ को सुसज्जित किया जायेगा। प्रत्येक स्तर पर लाड़ली वाटिका को सुसज्जित कर ‘एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम’ से लाड़ली बालिकाओं और जन-प्रतिनिधियों द्वारा पौध-रोपण किया जायेगा। अपराजिता कार्यक्रम में मार्शल आर्ट का प्रदर्शन होगा। लाड़ली बालिका के साथ उनके अभिभावक भी जुड़ेंगे।

मंगलवार 2 मई को प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जायेगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास पर होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य स्तरीय कार्यक्रम से पूरे प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मियों से संवाद करेंगे। लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में सभी जिलों, नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत स्तर तक विभिन्न गतिविधियां भी होंगी। उत्कृष्ट उपलब्धियां अर्जित करने वाली लाड़ली बेटियों और लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायतों को सम्मानित भी किया जायेगा। उत्सव का एक अन्य आकर्षण लाड़ली लक्ष्मियों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी होगा।
मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसमें भोपाल शहर की 1100 लाड़ली बालिकाएं, 500 अभिभावक सहित सीहोर, विदिशा, राजगढ़ और रायसेन जिले की लाड़ली लक्ष्मी बेटियां भी शामिल होंगी। जिला, नगरीय निकाय और ग्राम पंचायतों में जन-प्रतिनिधि भी इसमें सहभागिता करेंगे।
केंद्र सरकार द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बेटियों को 1 लाख 43 हजार रुपए का लाभ प्रदान किया जा रहा है। अगर आप भी केंद्र सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना 2023 के तहत आवेदन और रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी नियमों के साथ आवेदन करें। योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा यह पैसे सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। यह सारा पैसा एक साथ नहीं, बल्कि 5 किस्तों में आपके खाते में प्रदान किया जाता है। इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आवश्यक दस्‍तावेज कार्यालय में जमा कराने होंगे।

लाड़ली का लाड़ 16 साल से बरकरार Read More »

प्रदेश में एक दशक बाद आया ऐसा मौसम….

हिंदुस्तान मेल, भोपाल
मध्यप्रदेश में इन दिनों वैशाख के महीने में आषाढ़ जैसा मौसम है। हर तीसरे दिन बारिश हो रही है। ओले गिर रहे हैं। आंधी चल रही है। आमतौर पर अप्रैल के आखिरी दिनों में तेज गर्मी पड़ने का ट्रेंड है, लेकिन इस बार पूरा प्रदेश जमकर भीगा। मौसम विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक पिछले 120 साल में सिर्फ 5 बार ही अप्रैल महीने में एवरेज से ज्यादा बारिश हुई। वहीं, पिछले 40 साल में इस बार अप्रैल में सबसे ज्यादा 50 एमएम पानी गिरा है। हर दूसरे-तीसरे दिन प्रदेश के किसी न किसी हिस्से में बारिश होती रही।
मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में साल 2013 से 2022 तक 10 साल की डाटा बेस्ड स्टडी में सामने आया कि भोपाल-इंदौर में तापमान 43 डिग्री तक पहुंचा, जबकि जबलपुर में आंकड़े ने 44 डिग्री को छू लिया। ग्वालियर में तो तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया था। पिछले दो साल इन शहरों में तेज गर्मी पड़ी। वहीं, इस बार ऐसा नहीं हुआ। करीब 8 बार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हुए। प्रदेश के कई इलाकों में हर दूसरे-तीसरे दिन बूंदाबांदी या तेज बारिश हुई। 17 से 19 अप्रैल के बीच जरूर तेज गर्मी पड़ी। यह पिछले 10 साल के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सके। 27 से 30 अप्रैल के बीच तेज बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल की बात करें तो अप्रैल के पूरे महीने में करीब 11 से ज्यादा दिन बारिश हुई।

महीनेभर में आठ बार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस
मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह बताते हैं कि आमतौर पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस चार से पांच दिन रहते हैं, लेकिन इस बार कई सात दिन या इससे ज्यादा समय तक एक्टिव रहे। इस कारण प्रदेशभर में तेज आंधी के साथ बारिश हुई और ओले भी गिरे हैं। रिकॉर्ड के अनुसार 120 साल में यह पांचवीं बार है, जब अप्रैल में एवरेज से ज्यादा बारिश हुई है। एमपी की एवरेज बारिश 10.9 मिमी है। वहीं, वर्ष 1983, 1991 में इससे दोगुनी यानी 24 एमएम, वर्ष 2006 में चार गुना 44 एमएम, वर्ष 2014 में तीन गुना 36 एमएम और इस बार सबसे ज्यादा 5 गुना यानी 50 एमएम बारिश हो चुकी है। भोपाल में एवरेज 2 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है।

प्रदेश में एक दशक बाद आया ऐसा मौसम…. Read More »

मध्यप्रदेश सहित 11 राज्यों में 4 दिन ओले-बारिश का अलर्ट

देश के कई राज्यों में इन दिनों सावन वाली फीलिंग हो रही है। राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, उत्तर पश्चिम में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में मौसम 3 मई तक ऐसा ही रहेगा, उसके बाद 4 मई से बदलाव की संभावना है। पिछले 24 घंटों में इन राज्यों के कई इलाकों में ठिठुरन भी बढ़ी है। भोपाल में रविवार को न्यूनतम तापमान दोपहर 2.30 बजे 18.6 डिग्री तक चला गया। राजस्थान में भी ऐसा ही हाल रहा। 9 शहरों का तापमान 30 डिग्री से नीचे रहा। राज्य के जयपुर, सीकर, नागौर, अलवर, बारां, बीकानेर समेत ज्यादातर इलाकों में बारिश और ओले गिरे। दिल्ली, पंजाब, बिहार, उप्र में भी तापमान में 3 से 5 डिग्री तक गिरावट देखी गई। मौसम विभाग के मुताबिक, देहरादून, पुणे, दिल्ली, भोपाल, जबलपुर, कोहिमा, भीलवाड़ा, जालंधर, बरेली, गया, और हरदोई में 2 और 3 मई को न्यूनतम तापमान 20 या उससे कम रहने का अनुमान है।

मध्यप्रदेश सहित 11 राज्यों में 4 दिन ओले-बारिश का अलर्ट Read More »

MP Weather Today: मध्यप्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, ग्वालियर-उज्जैन में ओले गिरने की चेतावनी

MP Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, देवास, शाजापुर, रतलाम, आगर मालवा, मंदसौर एवं नीमच जिलों में कुछ स्थानों पर आंधी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।

मध्यप्रदेश में बीते तीन दिनों से जारी बारिश का सिलसिला आज यानि सोमवार को भी जारी है। मौसम विभाग ने मई माह में भी बारिश की चेतावनी जारी की है। जहां बारिश से लोगों को अप्रैल-मई माह में पड़ने वाली भीषण गर्मी से राहत मिल गई है तो वहीं, जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आगामी कुछ घंटों में प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकती है। वहीं उज्जैन, ग्वालियर, शाजापुर, छतरपुर समेत कुछ जिलों में ओले गिरने के आसार भी है। मौसम वैज्ञानिकों ने पांच मई तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार व्यक्त किए हैं।

लगातार जारी बारिश के चलते कई जिलों में पारा लुढ़ककर 20 डिग्री के नीचे पहुंच गया है, जिससे लोगों को गर्मी के मौसम में भी ठंडक का अहसास हो रहा है। कई स्थानों पर लोग ठंडक से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते हुए भी नजर आ रहे हैं।

मौसम विभाग ने आगर, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, इंदौर, धार, गुना, बड़वानी, झाबुआ, रतलाम, खरगोन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, रायसेन, भोपाल, जबलपुर, सतना, रीवा, कटनी, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, दतिया, सीधी, टीकमगढ़, सिवनी, छिंदवाड़ा जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि राजगढ़, सीहोर, शाजापुर, सागर, विदिशा, देवास, बैतूल, पन्ना, कटनी, दमोह और उमरिया जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, अशोकनगर और छतरपुर में रेड अलर्ट जारी किया है।

खजुराहो में भारी बारिश
छतरपुर जिले में जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है। सोमवार को जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में गरज-चमक के साथ बारिश हुई साथ ही ओले भी गिरे। सुबह के वक्त से मौसम साफ था और धूप निकली थी, लेकिन अचानक काले बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी। मंदिर परिसर में घूम रहे सैलानी बारिश से बचने के लिए मंदिरों में दुबक गये हैं। 

24 घंटों में वर्षा के आंकड़े
बीते 24 घंटों की बात करें तो पश्चिमी मध्यप्रदेश के दतिया जिले में 76.2, अशोकनगर के ईसागढ़ में 42, चंदेरी में 36, नर्मदापुरम में 1, इटारसी में 40.2, माखननगर में 6, सोहागपुर में 4, बनखेड़ी में 3.2, सिवनी-मालवा में 1, पिपरिया में 1, बैतूल में 16.4, घोड़ाडोंगरी में 40, आमला में 38, चिचोली में 34.4, प्रभातपट्टन में 17.4, शाहपुर में 15.6, मुलताई में 12.4, भीमपुर में 5, भैंसदेही में 4, भोपाल सिटी में 35.2, बैरागढ़ में 31, नवीबाग में 18.8, कोलार में 18.4, बैरसिया में 1.4, ग्वालियर में 3.4, डबरा में 34, भितरवार में 25.2, घाटीगांव में 15.3, इंदौर एयरपोर्ट में 14.2, महू में 8, सांवेर में 4.6, देपालपुर में 3.6, गौतमपुरा में 2.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

MP Weather Today: मध्यप्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, ग्वालियर-उज्जैन में ओले गिरने की चेतावनी Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights