2 दिन ओंकारेश्वर में रहेंगे मुख्यमंत्री, 4 को आएंगे……..
हिन्दुस्तान मेल, खंडवा
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 4 मई को दो दिन के लिए ओंकारेश्वर प्रवास पर आ रहे हैं। वे परिवार सहित आएंगे। पर्यटन केंद्र सैलानी में रात्रि विश्राम करेंगे। सीएम चौहान अगले दिन 5 मई को ओंकार पर्वत पर प्रस्तावित आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापना और ओंकारेश्वर बांध के बैकवॉटर में स्थापित किए जा रहे सोलर फ्लोटिंग प्लांट की प्रगति की समीक्षा करेंगे। हालांकि सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम में कुछ बदलाव होने की संभावना भी है।
इधर, सीएम चौहान के प्रस्तावित ओंकारेश्वर दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने सीएम के दो दिन तक पर्यटन केंद्र सैलानी के कॉटेज और एनएचडीसी रेस्ट हाउस सहित कांफ्रेंस हॉल को आरक्षित कराया है। सोमवार को कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने ओंकारेश्वर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौरतलब है उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण बाद अब खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यहां 108 फीट की मूर्ति की स्थापना को लेकर काम चल रहा है।
ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य के बाल स्वरूप की मूर्ति लगेगी। प्रदेश की 23 हजार पंचायतों से जुटाए कॉपर, टिन, जिंक व अन्य धातुओं के मिश्रण से यह मूर्ति बनेगी। 100 टन की यह मूर्ति 50 फीट ऊंचे भव्य और कलात्मक आधार पर स्थापित की जाएगी। मूर्ति का मुख दक्षिण दिशा में यानी ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दीक्षा स्थली और मां नर्मदा नदी की ओर रहेगा।
2 दिन ओंकारेश्वर में रहेंगे मुख्यमंत्री, 4 को आएंगे…….. Read More »