Hindustanmailnews

मध्य प्रदेश

कदमताल करते हुए सड़कों पर निकले 11 हजार 500 बाल स्वयंसेवक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयंसेवकों ने प्रभावी पथ संचलन निकाला। अनुशासनबद्ध और कदमताल करते हुए इंदौर की सड़कों पर निकले इन बाल स्वयंसेवकों ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। 155 स्थानों से निकले इस पंथ संचलन में 11500 स्वयंसेवकों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
आरएसएस के बाल एवं एवं महाविद्यालयीन स्वयंसेवकों का रविवार को दो चरणों मे पथ संचलन निकला। महानगर के विभिन्न स्थानों से प्रात: 9 एवं सायं 4 बजे निकले पंथ संचलन में बाल स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में भारी उत्साह, ऊर्जा एवं अनुशासन के साथ सम्मिलित हुए। इन बाल एवं किशोर स्वयंसेवकों को देख समूचा वातावरण राष्ट्र भक्ति एवं गौरव के भाव से परिपूर्ण हो गया। अनेक स्थानो पर संचलन पर समाज जनों ने भाव विभोर होकर पुष्प वर्षा की तथा आत्मविश्वास एवं गौरव को मन ही मन अनुभूत किया। विगत एक माह से संचलन का परिश्रम पूर्वक अभ्यास करने वाले सभी स्वयंसेवकों के पंक्तिबद्ध एवं सधे हुए कदमताल का दृष्य अविस्मरणीय बन गया। इंदौर महानगर में 155 स्थानों से निकले बाल-संचलन में 11500 स्वयंसेवक सम्मिलित हुए जिसका कुल मार्ग लगभग 315 किमी रहा। साथ ही महानगर के सभी जिलों के महाविद्यालयीन संचलन 31 स्थानों से निकले जिसमें 3000 की संख्या रही तथा लगभग150 किमी मार्ग तय किया।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विजयादशमी उत्सव के निमित्त इन संचलनों में अधिकांशत: स्कूलों एवं महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थी सम्मिलित हुए। संचलन के पूर्व वक्ताओं द्वारा दिए गए बौद्धिक में शताब्दी वर्ष में करणीय ‘पंच परिवर्तन’ एवं संघ कार्य के विस्तार एवं दृढ़ीकरण को लेकर चर्चा हुई।

कदमताल करते हुए सड़कों पर निकले 11 हजार 500 बाल स्वयंसेवक Read More »

टेस्टिंग इंस्ट्रूमेंट नहीं, मंत्रालय डामर क्वालिटी पर करे कंट्रोल

रवीन्द्र भवन में रविवार को दो दिवसीय इंडियन रोड कांग्रेस के सेमीनार का समापन हो गया। इसमें जबलपुर पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर एसके वर्मा ने भारतीय सड़क कांग्रेस (आईआरसी) के महासचिव एसके निर्मल से सड़कों के निर्माण में यूज होने वाले डामर को लेकर सवाल उठाए।
अंतिम सत्र के बाद प्रश्नोत्तर के दौरान पीडब्ल्यूडी जबलपुर के सीई एसके वर्मा ने आईआरसी के महासचिव एसके निर्मल से कहा- डामर की क्वालिटी को लेकर बहुत समस्या है। मुझे कहने में यह अच्छा नहीं लग रहा लेकिन, यह हकीकत है। इसको कैसे कंट्रोल करे? आपने मिनिस्ट्री से सर्कुलर निकाल दिया कि टेस्ट करके ठेकेदार एक्सपोर्ट वाला डामर उपयोग कर सकता है, लेकिन वह टेस्ट नहीं हो पाता, क्योंकि उस टेस्ट के लिए हमारे पास कोई इंस्ट्रूमेंट ही नहीं है।
डामर की बड़ी समस्या
जबलपुर से आए चीफ इंजीनियर -एसके वर्मा ने कहा कि डामर की बहुत बड़ी समस्या है, उसमें बहुत बड़ा रैकेट कम कर रहा है और वह रैकेट इतना बड़ा है कि अगर हम टच करेंगे तो बहुत बड़ी प्रॉब्लम होगी। इसलिए आप मिनिस्ट्री में मंत्री जी गडकरी साहब से बात करके इसमें कुछ सर्कुलर जारी करें कि डामर के ऊपर कंट्रोल हो जाए।
ये हाई लेवल मैटर
चीफ इंजीनियर एसके वर्मा की बात सुनकर इंडियन रोड कांग्रेस महासचिव एसके निर्मल ने कहा- बिटुमिन इम्पोर्ट अलाउड नहीं है, तब ये प्रॉब्लम है। यानी सारा रिफाइनरी बिटुमिन है। 6 महीने पहले सेक्रेटरी ने मीटिंग बुलाई। मैं भी उसमें शामिल हुआ। उसमें रिफाइनरी के चेयरमैन, जनरल मैनेजर और मिनिस्ट्री के एडिशनल सेक्रेटरी भी शामिल हुए थे। उसमें यह बात हुई थी कि क्वालिटी को लेकर शिकायतें आ रही हैं। तो उस मीटिंग में रिफाइनरीज के रिप्रेजेंटेटिव्स का कहना था कि हमारी जिम्मेदारी रिफाइनरी के गेट तक है। गेट के बाहर डामर का क्या हो रहा है। उसकी हमारी जिम्मेदारी नहीं होती। गेट के बाहर जो ठेकेदार हैं। हम आउटसोर्स कर देते हैं।

टेस्टिंग इंस्ट्रूमेंट नहीं, मंत्रालय डामर क्वालिटी पर करे कंट्रोल Read More »

बुधनी की सेवा के लिए टिकट जरूरी नहीं है : कार्तिकेय

बुधनी उपचुनाव में प्रबल दावेदारी के बावजूद टिकट न मिलने के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान के बेटे कार्तिकेयसिंह चौहान खुश हैं। उनका कहना है कि मैंने कभी भी बुधनी विधानसभा सीट से टिकट की आकांक्षा नहीं की थी। कभी टिकट की मंशा से काम नहीं किया। बुधनी के लोगों तक पहुंचने के लिए टिकट की जरूरत नहीं है।
साल की शुरुआत में विदिशा लोकसभा सीट से जीतने वाले और केंद्रीय मंत्री बने शिवराजसिंह चौहान के इस्तीफे के बाद बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी। कार्तिकेय बुधनी से टिकट के दावेदारों में से थे, इस सीट का प्रतिनिधित्व उनके पिता ने 2006 से लगातार पांच बार किया है। भार्गव के नामांकन के बारे में पूछे जाने पर कार्तिकेय ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। भार्गव को टिकट दिया जाता है तो यह ‘ट्रिपल इंजन’ बन जाता है, क्योंकि वह वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं। उन्हें (भार्गव को) मैदान में उतारना उचित है। हमने उनके नेतृत्व में कई चुनाव लड़े हैं, मेरे जन्म से पहले भी। वह एक अनुभवी नेता हैं। कार्तिकेय ने कहा कि वह भार्गव के लिए उसी तरह प्रचार करेंगे, जैसे- वह अपने पिता के लिए करते थे। उन्होंने कहा कि साथ मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे भी। बुधनी और विजयपुर विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव क्रमश: 13 नवंबर को होंगे और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

बुधनी की सेवा के लिए टिकट जरूरी नहीं है : कार्तिकेय Read More »

भोपाल में पहली बार 88,500 पर पहुंचे चांदी के दाम, कारोबार 30 फीसदी घटा

चांदी आॅल टाइम हाई पर पहुंच गई है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चांदी की चमक तेज हुई है। सराफा एसोसिएशन के मुताबिक, 1 किलो चांदी के रेट 88 हजार 500 रुपए पर पहुंच गए हैं। डेढ़ महीने में 11,700 रुपए बढ़े हैं। उधर, सोना भी तेवर दिखा रहा है। 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 75,750 रुपए में मिल रहा है। इस कारण भोपाल में सराफा कारोबार में 30% तक गिरावट आई है। भोपाल सराफा महासंघ के प्रवक्ता नवनीत कुमार अग्रवाल बताते हैं, गुरुवार को भोपाल में चांदी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। शुक्रवार को भी रेट में बढ़ोतरी होने की संभावना है। ऐसे ही हाल सोने के भी है। दूसरी बार कीमत 75,750 रुपए हुई है।

पहली बार आॅल टाइम हाई पर चांदी खरीदारों की संख्या में आई कमी
भोपाल में 1 हजार से अधिक सोना-चांदी की दुकानें हैं। पुराने शहर में सराफा बाजार है, जबकि न्यू मार्केट, 10 नंबर मार्केट, कोलार, होशंगाबाद रोड, बैरागढ़ समेत पूरे शहर में दुकानें हैं। मार्च-अप्रैल में विवाह मुहूर्त होने से बाजार में अच्छी ग्राहकी थी, लेकिन अभी शादियों का दौर थमा हुआ है। इस कारण ग्राहकी कम है। खासकर मध्यमवर्गीय लोगों ने बाजार से दूरी बनाई है। गेहूं-चने की फसल कटने के बाद किसानों की भीड़ जरूर है। ओवरआॅल ग्राहकी में 30 प्रतिशत की कमी आई है। जून में ग्राहकी फिर से जोर पकड़ेगी।

व्यापारी अग्रवाल बताते हैं कि बाजार में मार्च से ही तेजी बनी हुई है। इस कारण सोना-चांदी के रेट में बढ़ोतरी हुई है। 1 मार्च को चांदी के रेट 73 हजार 500 रुपए और 1 अप्रैल को 76 हजार 800 रुपए प्रतिकिलो थे, जो 16 मई को 88 हजार 500 रुपए पहुंच गए। इस तरह डेढ़ महीने में 11 हजार 700 रुपए बढ़े हैं। वहीं, सोने के रेट 1 मार्च को 64 हजार 700 रुपए प्रति 10 ग्राम थे, जो 16 मई को 75 हजार 750 रुपए पहुंच गए। इस तरह डेढ़ महीने में 4700 रुपए तक बढ़े हैं। प्रवक्ता अग्रवाल ने बताया कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर सोने के रेट बढ़े हैं। जिसका असर भोपाल के बाजार में भी पड़ रहा है। दूसरी ओर, चांदी का इस्तेमाल उद्योगों में ज्यादा हो रहा है। हर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज में चांदी का इस्तेमाल हो रहा है। इसलिए भी चांदी के भाव बढ़ रहे हैं। अगले एक साल में सोना के 80 हजार से 85 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।

भोपाल में पहली बार 88,500 पर पहुंचे चांदी के दाम, कारोबार 30 फीसदी घटा Read More »

घर में घुसकर गोली मारने वाला पुलिस की गिरफ्त में

ग्राम डोबनी में घर में घुसकर गोली मारने वाले आरोपी को टांडा पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जंगलों व खेतों में छिपा हुआ था। आरोपी गुजरात भागने की फिराक में था, इसी बीच टांडा पुलिस ने आरोपी जगदीश पिता मानसिंह को ताराघाटी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से देसी पिस्टल भी जप्त किया गया है। पुलिस आरोपी जगदीश से अब पिस्टल को लेकर जानकारी जुटा रही है, ताकि पिस्टल उपलब्ध करवाने वाले अवैध हथियार तस्करों तक पुलिस टीम पहुंच सके। जल्द ही आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।
दरअसल टांडा थाना अंतर्गत ग्राम डोबनी में 10 मई की सुबह करीब 4 बजे आरोपी जगदीश गांव में रहने वाले पेमसिंह पिता गुलाबसिंह उम्र 30 साल के घर में घुसा व पिस्टल से फायर कर दिया था। इससे पेमसिंह की मौके पर ही मौत हो गई, परिजनों की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची व पंचनामा बनाते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू की। मृतक के भाई गिरु पिता गुलाबसिंह उम्र 25 साल ने पुलिस को बताया कि एक दिन पहले आरोपी ने जगदीश को धमकी दी थी कि तूने लड़की वाली बात सबको क्यों बताई, कल देख लेना। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन व एसडीओपी सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में टांडा पुलिस ने जांच शुरू की। थाना प्रभारी उनि गुलाबसिंह भयडिया ने बताया कि आरोपी जगदीश पेमसिंह को धमकी देकर गया था, इसके बाद पिस्टल से फायर कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर पिस्टल को जप्त कर ली है।

घर में घुसकर गोली मारने वाला पुलिस की गिरफ्त में Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights