Hindustanmailnews

देश

अयोध्या में एक ने मंदिर निर्माण शुरू कराया तो कर्नाटक के योगीराज तराशेंगे राम दरबार की मूर्तिंयां

राम मंदिर में कर्नाटक से आई श्यामशिला से ही रामलला की मूर्ति बनेगी। मूर्ति में भगवान पांच साल की आयु के दिखेंगे। मुख पर मधुर मुस्कान भाव और खड़े मुद्रा में हाथ में धनुष लिए रहेंगे। मैसूर के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज भगवान रामलला की दिव्य मूर्ति तराशेंगे। इस बात की पुष्टि मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दो दिवसीय बैठक के बाद हुई। अब ट्रस्ट ने ज्योतिष विद्वानों से राय लेकर भगवान को विराजमान कराने की तिथि पर मंथन शुरू कर दिया है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा पेजावरमठ की शाखा मंगलम में दो दिवसीय बैठक की गई। मंगलवार को दूसरे दिन की बैठक का समापन हुआ। बैठक के बाद ट्रस्ट के सदस्य बैउडुप्पी पीठाधीश्वर प्रसन्नाचार्य ने बताया कि मंगलवार को बैठक से पहले मंदिर निर्माण कार्य देखा गया। जून तक मंदिर की छत डाले जाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा जनवरी 2024 में सूर्य के उत्तरायण आते ही कराए जाने के लिए ज्योतिषचार्य विद्वानों से तिथि पर मंथन किया जा रहा है। इस दौरान किस प्रकार के उत्सव होंगे। इसकी तैयारी मई माह में होने वाली बैठक में विचार किया जाएगा। मूर्ति बनाने के लिए सभी चित्रों को एकत्र करके फाइनल कर दिया गया है। कर्नाटक के कारकर और हिग्रेवनकोटे गांव से आई श्याम शिलाओं से मूर्ति बनाने का कार्य किया जाएगा। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि एक प्रकार यह ट्रस्टियों का सामूहिक मिलन था। मंदिर निर्माण के संबंध में उनको जानकारी दी गई। साथ ही उनके विचार भी सुने गए। राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान क्या-क्या किया जा सकता है इस पर लोगों ने अपनी बातें रखी है। यह एक अनौपचारिक मिलन था। बैठक में ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल, अयोध्या राजा विमलेंद्र मोहन मिश्र, डॉ. अनिल मिश्रा, निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरि भी जुड़े रहे।

केदारनाथ में शंकराचार्य की मूर्ति भी बनाई
केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की 12 फुट ऊंची प्रतिमा भी तैयार की थी, जिसका अनावरण पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। मैसूरु में महाराजा जयचामराजेंद्र वडेयार की 14.5 फुट की प्रतिमा और स्वामी रामकृष्ण परमहंस की आदमकद सफेद संगमरमर की प्रतिमा भी उन्होंने बनाई है।
अस्थायी आॅफिस के लिए मंगाए तीन कंटेनर : ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने बताया कि राम मंदिर और रामसेवकपुरम में अस्थायी आॅफिस बनेगा। इसके लिए तीन आॅफिस कंटेनर मंगाए गए हैं, ताकि वहां होने वाले कार्यों को लेकर बैठक की जा सके। भूतल को तैयार करने के बाद ही प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी की जाएगी। उसके बाद मंदिर के प्रथम और द्वितीय तल का निर्माण होता रहेगा। उन्होंने बताया कि एक्सपर्ट्स के द्वारा श्याम शिलाओं का टेस्ट भी किया गया है।

अयोध्या में एक ने मंदिर निर्माण शुरू कराया तो कर्नाटक के योगीराज तराशेंगे राम दरबार की मूर्तिंयां Read More »

‘इंशाअल्लाह, जल्द शुरू कर दूंगा हिसाब, अभी मरने वाला नहीं’… साबरमती जेल से अतीक अहमद का चैट आया सामने

Atique Ahmed Chat Viral: अतीक अहमद साबरमती जेल से अपने खौफ के साम्राज्य को चला रहा था। इसका खुलासा एक चैट के सामने आने के बाद हुआ है। इस चैट में अतीक अहमद जल्द हिसाब शुरू करने की बात कर रही है। अतीक अहमद के इस चैट में कई अहम खुलासे हुए हैं।

माफिया डॉन अतीक अहमद को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। जेल से बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को धमकी दी गई थी। मोहम्मद मुस्लिम प्रयागराज के रहने वाला है। अतीक के खौफ के कारण वह लखनऊ शिफ्ट हो गया था। अतीक ने साबरमती जेल से उसे वॉट्सएप पर मैसेज भेज कर धमकी दी थी। यह मैसेज उमेश पाल की हत्या के बाद जांच टीम के सामने आया था। दरअसल, उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने अतीक के करीबियों पर शिकंजा कसा। इस दौरान बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम से भी पूछताछ शुरू हुई। जांच टीम ने जब मोहम्मद मुस्लिम के मोबाइल फोन को खंगाला तो एक चैट उनके हाथ लगा। मोहम्मद मुस्लिम ने एमपी नाम से यह नंबर सेव रखा था। जनवरी में भेजे गए वॉट्सएप मैसेज में अतीक ने लिखा कि मैं अभी मरने वाला नहीं हूं। इंशाअल्लाह, जल्द ही हिसाब शुरू कर देंगे। अतीक अहमद के इस चैट में बेटों के वकील या डॉक्टर न बनने की बात भी कही गई है। इस वॉट्सएप चैट ने सनसनी मचा दी है।

अतीक के वॉट्सएप मैसेज में क्या?

अतीक अहमद ने बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को भेजे गए वॉट्सएप मैसेज में लिखा था कि आपने अपनी अक्ल और किस्मत से पैसा कमाया है। लेकिन, हमारे जो पैसे हैं, उसको तुरंत दे दो। वह इस वक्त हमारे बहुत काम आएगा। शायद, आपकी तरफ से ध्यान हट जाए। कम लफ्जों में ज्यादा समझना, मैं अभी मरने वाला नहीं हूं। इंशाअल्लाह, एक्सरसाइज करता हूं। दौड़ता हूं। बेहतर है, हमसे आकर मिलो। मैं आपको आखरी बार कह रहा हूं। आप मेरे बेटे से ईडी-ईडी कर रहे हो। ईडी ने कभी आपका पैसा सीज नहीं किया। हमारे बेटे न डॉक्टर बनेंगे, न वकील। बेहतर यह है कि हमारे बेटे उमर का जो हिसाब है और असद ने जो पैसा दिया है, उसकी हमें इलेक्शन में जरूरत है। हमारी आपसे कोई दुश्मनी तो नहीं है। हमारे जो पैसे हैं, वह हमें दे दो। इस मैसेज के आखिर में अतीक अहमद, साबरमती जेल लिखा गया है।

बिल्डर ने दिए थे 80 लाख रुपए

अतीक अहमद की ओर से बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को 5 करोड़ रुपए देने की धमकी दी गई। इस चैट ने साफ कर दिया है कि वह साबरमती जेल से सिंडिकेट चला रहा था। वह फोन पर अपना गैंग ऑपरेट कर रहा था। उसके खौफ के साम्राज्य के पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटे ऑपरेट कर रहे थे। अवैध वसूली के लिए वह सीधे लोगों को धमकी देता था। अतीक की हत्या के बाद ये राज अब बाहर आ रहे हैं। लोग खुलकर उसका नाम ले रहे हैं, जिन्हें वह पैसों के लिए धमकी देता था। बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम पर मामला सामने आया है कि उसने अतीक अहमद को 80 लाख रुपए दिए थे।

‘इंशाअल्लाह, जल्द शुरू कर दूंगा हिसाब, अभी मरने वाला नहीं’… साबरमती जेल से अतीक अहमद का चैट आया सामने Read More »

रात 10 बजे मेडिकल चेकअप, 7 लाख के हथियार…? सिब्बल ने अतीक-अशरफ की हत्या पर उठाए 8 सवाल

अतीक और अशरफ को जब पुलिस कस्टडी में प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था, इसी दौरान तीन आरोपियों अरुण मौर्या, सनी और लवलेश तिवारी ने उन पर तड़ातड़ गोलियां बरसा दीं. हत्याकांड के बाद तीनों हमलावरों को सरेंडर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. वारदात को तीन युवकों ने अंजाम दिया,जो पत्रकार बनकर पुलिस के काफिले के नजदीक पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान करीब 18 राउंड गोलियां चलीं, जिनमें से 8 गोली अतीक अहमद को लगीं. …

सिब्बल ने पूछे ये 8 सवाल….

1- रात 10 बजे मेडिकल चेकअप?
2- कोई मेडिकल इमरजेंसी नहीं
3- पीड़ितों (अतीक-अशरफ) को टहलाया जा रहा था.
4- मीडिया में खुले में क्यों लाया गया?

5- हत्यारे एक दूसरे से अंजान थे?
6- शूटरों के पास 7 लाख से ज्यादा कीमत के हथियार
7- शूटर पहले से ट्रेन्ड थे
 8- हत्या के बाद सभी तीनों ने सरेंडर किया. ….

विपक्ष के निशाने पर योगी सरकार

अतीक और अशरफ के दोहरे हत्याकांड के बाद सत्ताधारी बीजेपी विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है. विपक्ष ने यूपी में शासन की तुलना जंगल राज और माफिया राज से की है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर कहा, देश का संविधान उन लोगों ने बनाया है, जो आजादी के लिए लड़े थे. हमारा इसी संविधान और कानून को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है. इससे खिलवाड़ करने की अनुमति किसी को नहीं दी जा सकती है. अपराधी की सजा का फैसले का अधिकार न्यायपालिका का है. ये अधिकार किसी सरकार को, किसी नेता को या क़ानून का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को नहीं दिया जा सकता है….

रात 10 बजे मेडिकल चेकअप, 7 लाख के हथियार…? सिब्बल ने अतीक-अशरफ की हत्या पर उठाए 8 सवाल Read More »

गृहमंत्री शाह के कार्यक्रम के दौरान हुए हादसे पर भड़का विपक्ष

महाराष्ट्र के नवी मुंबई के खारघर क्षेत्र में रविवार को खुले मैदान में आयोजित किए गए महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में तेज धूप और भीषण गर्मी की चपेट में आने से 11 लोगों मौत हो गई। इस मामले में अब विपक्ष ने महाराष्ट्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद थे। समारोह में हजारों की भीड़ जमा थी।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और राकांपा नेता अजीत पवार ने एमजीएम कमोठे अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने अस्पताल में डॉक्टर से बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया। पीड़ित लोगों से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम लोगों से मिले हैं, 4-5 लोगों से बातचीत की, उनमें से दो की हालत गंभीर है। कार्यक्रम की योजना ठीक से नहीं बनाई गई थी। आखिर इस घटना की जांच कौन करेगा? वहीं, अजीत पवार ने कहा कि हमने देखा कि एक मरीज वेंटिलेटर पर है और उसकी हालत गंभीर है। बाकी लोगों ने हमसे बात की… यह एक बहुत ही गंभीर घटना है… इसकी जांच होनी चाहिए।

गृहमंत्री शाह के कार्यक्रम के दौरान हुए हादसे पर भड़का विपक्ष Read More »

इतना अचूक निशाना! कनपटी पर पि‍स्‍टल और काम तमाम

नई दिल्‍ली, एजेंसी
अतीक अहमद और उसके भाई की हत्‍या करने वालों की कुंडली धीरे-धीरे खुल रही है। इनका आपराधिक बैकग्राउंड रहा है। इनके नाम लवलेश तिवारी, मोहित उर्फ सनी और अरुण मौर्य हैं। लवलेश बांदा, सनी हमीरपुर और अरुण कासगंज का रहने वाला है। जिस तरह से इन तीनों हमलावरों ने अतीक और अशरफ को चंद सेकेंड में लुढ़का दिया, उससे एक सवाल उठ रहा है।
सवाल यह है क्‍या इन अटैकर्स ने हत्‍या को अंजाम देने से पहले ट्रेनिंग ली थी? इन हमलावरों ने अतीक और अशरफ के बचने की जरा भी गुंजाइश नहीं छोड़ी थी। अतीक के सिर से बिल्‍कुल सटाकर गोली मारना दिखाता है कि ये क्राइम की दुनिया के पुराने खिलाड़ी थे। जिस आसानी से अटैकर्स ने अतीक का भेजा उड़ा दिया, वह किसी नौसीखिए के बस का नहीं था। अटैकर्स ने अतीक का भेजा उड़ाने के बाद भी उसे बख्‍शा नहीं और बाद में भी कई राउंड गोलियां चलाईं, यानि अटैकर्स पक्‍का करना चाहते थे कि किसी भी हाल में कम से कम अतीक तो नहीं बचना चाहिए। तीनों हमलावरों की क्राइम कुंडली कुछ-कुछ सामने आई है। हमीरपुर जिले के कुरारा कस्‍बे का रहने वाला सनी हिस्‍ट्रीशीटर है। कुरारा पुलिस थाने में इसकी हिस्‍ट्रीशीट नंबर 281ए है। सनी के खिलाफ तकरीबन 15 मुकदमे दर्ज हैं। गुजरे 10 साल से वह घर में नहीं रह रहा था। पिता और मां की मौत हो चुकी है। सनी का एक भाई मर चुका है। दूसरा भाई पिंटू चाय की दुकान चलाता है। सनी फालतू घूमता रहता था। कई साल पहले उसने घर छोड़ दिया था। अतीक और अशरफ पर तड़ातड़ गोलियां दागने वालों में दूसरा नाम बांदा के लवलेश तिवारी का है। घर से उसका लेनादेना नहीं था। एक मामले में वह जेल जा चुका था। उस पर चार केस दर्ज हैं। इनमें से एक केस लड़की को थप्‍पड़ मारने और शराब से जुड़ा था। तीसरा नाम कासगंज के अरुण उर्फ कालिया का है। वह छह साल से बाहर रह रहा था। अरुण के माता-पिता की मौत हो चुकी है। अरुण जीआरपी थाने में तैनात पुलिसकर्मी की हत्‍या कर चुका है। इसके बाद से वह फरार था। तीनों की ही पृष्‍ठभूमि देखें तो ये घर-परिवार से दूर थे। अभी इस तरह के सवाल बने हुए हैं कि ये तीनों साथ में कैसे मिले। जिस तरह से इन्‍होंने अचूक निशाना लगाकर अतीक और उसके भाई को एक झटके में ढेर कर दिया, उससे यह भी सवाल उठता है कि क्‍या इन तीनों ने कोई ट्रेनिंग ली थी?

इतना अचूक निशाना! कनपटी पर पि‍स्‍टल और काम तमाम Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights