Hindustanmailnews

बॉलीवुड

परिणीति चोपड़ा ने ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए 15 किलो वजन बढ़ाया

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने फिल्म अमर सिंह चमकीला के लिये 15 किलो वजन बढ़ाया था। बॉलीवुड फिल्मकार इम्तियाज अली की फिल्म अमर सिंह चमकीला में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा अहम भूमिका में हैं। अमर सिंह चमकीला पंजाब के रॉकस्टार कहे जाने वाले अमर सिंह चमकीला पर आधारित है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ, अमर सिंह की भूमिका में हैं, जबकि परिणीति अमर सिंह की पत्नी अमरजोत कौर बनी हैं। फिल्म अमर सिंह चमकीला नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। परिणीति चोपड़ा ने इस फिल्म के लिए 15 किलोग्राम वजन बढ़ाया था। परिणीति चोपड़ा ने बताया, किसी भी फिल्म या बायोपिक में अपने जैसा दिखने को कोई मतलब नहीं और इसलिए मैंने तुरंत अमरजोत के किरदार में ढलने की कोशिश की और इसके लिए इम्तियाज ने मुझे खूब पराठे भी खिलाए। इस फिल्म में मैं बिल्कुल अमरजोत कौर के जैसा दिखना चाहती थी और इसलिए मैंने 15 किलो वजन बढ़ाया। इम्तियाज के साथ इस फिल्म की शूटिंग में मुझे जितना मजा आया, मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी और फिल्म में इतना मजा आएगा। यह बहुत अच्छा अनुभव था। गौरतलब है कि 08 मार्च, 1988 को अमर सिंह चमकीला और अमरजोत कौर अपने बैंड के साथ जालंधर से महसामपुर में लाइव परफॉर्मेंस के लिए गए थे। वह गाड़ी से निकलकर स्टेज पर जा रहे थे कि तभी कुछ बाइक सवारों ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी।

परिणीति चोपड़ा ने ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए 15 किलो वजन बढ़ाया Read More »

करीना कपूर, कृति सैनन और तब्बू की फिल्म ‘क्रू’ का गाना नैना रिलीज

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर, कृति सैननं और तब्बू की आने वाली फिल्म ‘क्रू’ का गाना नैना रिलीज हो गया है। इस गाने में करीना, तब्बू और कृति अपने दिकलश अदाओं का जादू चलाती नजर आ रही हैं। गाने को दिलजीत दोसांझ और बादशाह ने गाया है। इस गाने को कम्पोज राज रन्जोध ने किया है। उन्होंने ही इसके लिरिक्स भी लिखे हैं। फिल्म क्रू को बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है, जिसके निर्देशक राजेश कृष्णन हैं। यह फिल्म 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

करीना कपूर, कृति सैनन और तब्बू की फिल्म ‘क्रू’ का गाना नैना रिलीज Read More »

यूट्यूब पर 6 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है भजनराम आएंगे…ने दिलाई सफलता, अब फिल्मों में भी गाएगी स्वाति

राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी… भजन से सोशल मीडिया सेंसेशन बनने वालीं सिंगर स्वाति मिश्रा मंगलवार को जैसे ही रवींद्र भवन के मुक्ताकाश मंच पर इस गीत को गाते हुए पहुंचीं तो यहां मौजूद श्रोता भी उनके साथ गुनगुनाने से खुद को रोक न सके। मौका था लोकरंग के तहत सजी सांस्कृतिक संध्या की आखिरी कड़ी में स्वराज संचालनालय की ओर से आयोजित भजन संध्या ह्यपीर पराई जाणे रे.. का।
स्वाति का कहना है कि अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा स्थापित होने से पहले ये गाना हर एक की जुबान पर था। मैं यही कह सकती हूं कि किसी भी गाने को गाने से पहले इस तरह की उम्मीद कोई भी कलाकार नहीं करता। मेरे जैसा छोटा कलाकार जो यू ट्यूब पर स्ट्रगल कर रहा है। उसके लिए तो ये सोचना भी मुश्किल है। मैं बहुत खुश हूं।
स्वाति ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपका कंट्रोल नहीं चलता, आप सिर्फ उस पर पोस्ट डाल सकते हैं। अगर कंटेंट अच्छा होगा तो पसंद किया जाएगा। मेरा राम आएंगे… गीत बहुत पसंद किया गया। लोगों का प्यार अब तक मिल रहा है। 22 जनवरी से पहले तक जहां मैं महीने में एक या दो शो ही करती थी, अब 25 से 28 शो भी कर रही हूं। बॉलीवुड से भी सिंगिंग के आॅफर्स आए हैं, जल्द ही मेरी आवाज आपको फिल्मों में सुनने को मिलेगी। स्वाति मिश्रा का राम आएंगे भजन अब तक यूट्यूब पर 6 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। उनके यूट्यूब चैनल पर 334 हजार सब्सक्राइबर और 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज है।
भोजपुरी के साथ वल्गैरिटी
को जोड़ना ठीक नहीं
स्वाति ने भोजपुरी गानों के बारे कह, भोजपुरी के साथ कई बार वल्गैरिटी पेश की जाती है। मैं यही कहूंगी कि भोजपुरी के साथ अश्लील शब्दों को जोड़ना ठीक नहीं है। इस भाषा के साथ कुछ लोगों ने बहुत अच्छा तो कुछ लोगों ने बहुत खराब किया है। इसके अलावा मैंने खुद भोजपुरी चैनल शुरू किया है। उस पर अच्छे गाने गाती हूं। फिल्मों में गाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आगे देखते हैं क्या होगा।
पैरेंट्स ने संगीत को लेकर किया सपोर्ट- स्वाति कहती हैं कि उन्होंने 8 साल पहले संगीत सीखना शुरू किया था। उसके बाद संगीत में बनारस से बैचलर और मुंबई से मास्टरर्स की डिग्री ली। पैरेंट्स ने संगीत को लेकर मुझे बहुत सपोर्ट किया है। घर में संगीत को लेकर बहुत अच्छा माहौल रहता है। सभी बहुत सपोर्टिव हैं, नहीं होता आज ये सब संभव नहीं हो पाता।

यूट्यूब पर 6 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है भजनराम आएंगे…ने दिलाई सफलता, अब फिल्मों में भी गाएगी स्वाति Read More »

एक्टिंग से ज्यादा मेरे गानों की चर्चा होती थी, फेल होने पर लोग मजे लेते थे

90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक रहीं एक्ट्रेस रवीना टंडन इन दिनों वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने भी बाकियों की तरह अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। एक्ट्रेस की मानें तो पब्लिक फिगर होने के नाते एक्टर्स की तकलीफ का ढिंढोरा पिट जाता हैं, जिससे उनकी तकलीफ दोगुनी हो जाती है। रवीना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हर चीज की अपनी किस्मत होती है। ‘कर्मा कॉलिंग’ शो आज से 10 साल पहले बनना था लेकिन यह अब जाकर बन रहा है। आज एक ऐसा दौर है, जहां बतौर मेकर और एक्टर हमारे पास अपने किरदार, स्क्रिप्ट और कहानी को एक्स्प्लोर करने का ज्यादा स्कोप हैं। आज आॅडियंस एंटी-हीरो, एंटी-हीरोइन को भी एक्सेप्ट कर रहे है। इस सीरीज को रिलीज करने का यह एकदम सही समय है।’
एक्टिंग से ज्यादा गानों ने चर्चा बटोरी – 90 के दौर में कई एक्ट्रेसेस स्टीरियोटाइप हो जाती थीं। स्क्रीन पर हम जैसे रोल किया करते थे उसे देखकर फिर हमें वैसे ही रोल आॅफर होते थे। मेकर्स को लगता था कि हमें एक जैसा रोल ही करना आता है। इसी दौर में मैंने ‘सत्ता’, ‘इम्तिहान’, ‘शूल’, ‘मातृ’, ‘गुलाम-ए-मुस्तफा’ जैसी फिल्मों में परफॉर्मेंस बेस्ड रोल प्ले किए तो वहीं दूसरी ओर मेरी कई फिल्मों के गाने भी खूब हिट हुए। बुरा तब लगा जब परफॉर्मेंस से ज्यादा मेरे गानों के चर्चा हुई। हालांकि, मैंने फिर भी हमेशा खुद को परफॉर्मेंस बेस्ड पर अपडेट रखा। अब गाने तो टाइमलेस होते हैं लेकिन किसी भी किरदार के जरिए अपनी पहचान बनाना बहुत जरूरी है।
जैसी करनी वैसी भरनी- मैं इस बात पर बहुत विश्वास रखती हूं। मेरे साथ भी ऐसे कुछ किस्से हुए जहां मुझे बहुत बुरा लगता था। कई लोगों ने मुझे चोट पहुंचाई। कई बार मुझे लगता था कि मैंने कुछ गलत किया ही नहीं। मैं खुद से ही सवाल करती थी कि मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ? लेकिन वक्त गुजरता गया और मुझे एहसास हुआ कि ‘न्याय’ और ‘कर्म’ वाकई में होता है। जिन्होंने भी मेरे साथ गलत किया उन्हें अपने आप उसका बुरा फल मिला। कर्मा अपना न्याय जरूर करता हैं – चाहे आप गरीब हो या आमीर। आप ताजमहल में रहो या किसी झोपड़ी में, कर्मा किसी को नहीं छोड़ता। मैं भगवान और कर्मा दोनों को बहुत मानती हूं। वैसे, रियल लाइफ में मैं बहुत ही आध्यात्मिक इंसान हूं। बचपन से ही गीता में लिखे गए श्लोक को मानती आ रही हूं, खासतौर पर- जैसा बोएंगे वैसा पाएंगे। अब तो यही जिंदगी का मंत्र भी बन गया है।

एक्टिंग से ज्यादा मेरे गानों की चर्चा होती थी, फेल होने पर लोग मजे लेते थे Read More »

देशभक्ति के जज्बे से भरी है फिल्म की कहानी

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ह्यफाइटरह्ण को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके साथ फिल्म में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी अहम किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। उससे पहले दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। दर्शकों की उत्सुकता को देखते हुए मेकर्स आज सोमवार, 15 जनवरी को फाइटर का ट्रेलर रिलीज करने जा रहे हैं।
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर ह्यफाइटरह्ण का ट्रेलर आज 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे रिलीज किया जाएगा। फाइटर का ट्रेलर 3 मिनट, 23 सेकेंड लंबा होगा। हर कोई इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक है। ह्यफाइटरह्ण का ट्रेलर एक अनूठी प्रचार रणनीति के तहत लॉन्च किया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर भारत के सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर आईमैक्स स्क्रीन के साथ-साथ चुनिंदा पीवीआर और आईनॉक्स सिनेमाघरों पर भी उपलब्ध होगा। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण फिल्म ह्यफाइटरह्ण में पहली बार बड़े प् ार्दे पर स्क्रीन साझा करते हुए दिखाई देंगे। दर्शक इनकी जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हैं।
ऋतिक रोशन फाइटर में स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिन्नी का किरदार निभा रही हैं। इन दोनों सुपरस्टार के अलावा फिल्म में अनिल कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं, जो ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ रॉकी के किरदार में नजर आएंगे।

देशभक्ति के जज्बे से भरी है फिल्म की कहानी Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights