गारंटी नहीं है… मार्क ऑफ प्यूरिटी
पुष्य नक्षत्र, धनतेरस और दिवाली पर सोना-चांदी खरीदना है तो सावधान हो जाएं। ‘मार्क आॅफ प्यूरिटी’ के बहकावे में न आएं। किसी भी ज्वेलर पर भरोसा करने से पहले उसके काम करने का तरीका समझ लें। कहीं वो विवादित तो नहीं है, जैसे- पंजाब ज्वेलर है। 2020 में सैयद तारिक को 17 लाख का नकली हीरा थमाने से लेकर पिछले दिनों सेक्शन इंचार्ज के 25 तोला सोना चुराते पकड़े जाने तक ज्वेलर पर कई मामले हैं, जिनके कारण संस्थान सुर्खियों में बना रहा।
पिछले सप्ताह तुकोगंज पुलिस ने पंजाब ज्वेलर के मैनेजर हिमांशु जैन की शिकायत पर प्रदीप कटारा के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया। बताया गया कि 12 अक्टूबर की रात 10 बजे जब मैंने स्टॉक मिलाया तो उसमें 22 कैरेट की शुद्धता वाले सोने के 8 मंगलसूत्र कम मिले, जिनका कुल वजन 25 तोला था। सीसीटीवी खंगाले तो पता चला 11 की रात 9.30 बजे प्रदीप मंगलसूत्र जेब में रखते नजर आया। केस दर्ज कराने के बाद प्रबंधन त्योहारी तैयारी में जुट गया।
सुरक्षा मजबूत की गई। हालांकि खुद पंजाब ज्वेलर प्रबंधन का काम भी गड़बड़ ही रहा है। मई-2024 में ही नापतौल विभाग की टीम ने दबिश देकर संस्थान के दावों की हवा निकाल दी। अंशुमन जाट की शिकायत पर ये कार्रवाई कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर हुई थी। जब सभी मशीनों की जांच की गई तो उसमें एक मशीन अमानक पाई गई। दूसरी असत्यापति थी। नापतौल विभाग ने दोनों ही मामले में केस दर्ज किया।
201 में बेचा था 17 लाख का नकली हीरा
अक्टूबर-2020 में भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित प्रतिष्ठित ब्रांड पंजाब ज्वेलर्स के खिलाफ नकली हीरा बेचने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी। शिकायतकर्ता सैयद तारिक के अनुसार उनके पैरों के नीचे से उस वक्त जमीन खिसक गई, जब उनको पता चला कि उनकी 17 लाख की डायमंड ज्वेलरी तो नकली है। तारिक के अनुसार उन्होंने 2014 में मालवीय नगर के पंजाब ज्वेलर्स से ज्वैलरी खरीदी थी। 5 साल बाद 2019 में जब तारिक दूसरे ज्वेलर्स के यहां इसको एक्सचेंज कराने पहुंचे तो उन्हें इसके नकली होने का पता चला। दुकानदार ने उन्हें बताया कि यह हीरा तो नकली है। विश्वास नहीं होने पर तारिक ने भोपाल और हैदराबाद की लैब में इसकी जांच कराई। जांच में भी ज्वैलरी के इस्तेमाल हीरे नकली पाए गए। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत दर्ज कराई। तारिक की शिकायत पर पुलिस और एडह ने पंजाब ज्वेलर्स के मालिक दर्पण आनंद और मैनेजर राजेश चोपड़ा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।
गारंटी नहीं है… मार्क ऑफ प्यूरिटी Read More »