Hindustanmailnews

Author name: kplindo

गारंटी नहीं है… मार्क ऑफ प्यूरिटी

पुष्य नक्षत्र, धनतेरस और दिवाली पर सोना-चांदी खरीदना है तो सावधान हो जाएं। ‘मार्क आॅफ प्यूरिटी’ के बहकावे में न आएं। किसी भी ज्वेलर पर भरोसा करने से पहले उसके काम करने का तरीका समझ लें। कहीं वो विवादित तो नहीं है, जैसे- पंजाब ज्वेलर है। 2020 में सैयद तारिक को 17 लाख का नकली हीरा थमाने से लेकर पिछले दिनों सेक्शन इंचार्ज के 25 तोला सोना चुराते पकड़े जाने तक ज्वेलर पर कई मामले हैं, जिनके कारण संस्थान सुर्खियों में बना रहा।
पिछले सप्ताह तुकोगंज पुलिस ने पंजाब ज्वेलर के मैनेजर हिमांशु जैन की शिकायत पर प्रदीप कटारा के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया। बताया गया कि 12 अक्टूबर की रात 10 बजे जब मैंने स्टॉक मिलाया तो उसमें 22 कैरेट की शुद्धता वाले सोने के 8 मंगलसूत्र कम मिले, जिनका कुल वजन 25 तोला था। सीसीटीवी खंगाले तो पता चला 11 की रात 9.30 बजे प्रदीप मंगलसूत्र जेब में रखते नजर आया। केस दर्ज कराने के बाद प्रबंधन त्योहारी तैयारी में जुट गया।
सुरक्षा मजबूत की गई। हालांकि खुद पंजाब ज्वेलर प्रबंधन का काम भी गड़बड़ ही रहा है। मई-2024 में ही नापतौल विभाग की टीम ने दबिश देकर संस्थान के दावों की हवा निकाल दी। अंशुमन जाट की शिकायत पर ये कार्रवाई कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर हुई थी। जब सभी मशीनों की जांच की गई तो उसमें एक मशीन अमानक पाई गई। दूसरी असत्यापति थी। नापतौल विभाग ने दोनों ही मामले में केस दर्ज किया।

201 में बेचा था 17 लाख का नकली हीरा
अक्टूबर-2020 में भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित प्रतिष्ठित ब्रांड पंजाब ज्वेलर्स के खिलाफ नकली हीरा बेचने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी। शिकायतकर्ता सैयद तारिक के अनुसार उनके पैरों के नीचे से उस वक्त जमीन खिसक गई, जब उनको पता चला कि उनकी 17 लाख की डायमंड ज्वेलरी तो नकली है। तारिक के अनुसार उन्होंने 2014 में मालवीय नगर के पंजाब ज्वेलर्स से ज्वैलरी खरीदी थी। 5 साल बाद 2019 में जब तारिक दूसरे ज्वेलर्स के यहां इसको एक्सचेंज कराने पहुंचे तो उन्हें इसके नकली होने का पता चला। दुकानदार ने उन्हें बताया कि यह हीरा तो नकली है। विश्वास नहीं होने पर तारिक ने भोपाल और हैदराबाद की लैब में इसकी जांच कराई। जांच में भी ज्वैलरी के इस्तेमाल हीरे नकली पाए गए। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत दर्ज कराई। तारिक की शिकायत पर पुलिस और एडह ने पंजाब ज्वेलर्स के मालिक दर्पण आनंद और मैनेजर राजेश चोपड़ा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।

गारंटी नहीं है… मार्क ऑफ प्यूरिटी Read More »

मप्र को मिली 3589 करोड़ की सौगात

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश में भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर को 4-लेन में अपग्रेड करने का ऐलान किया है। इसके लिए भोपाल से विदिशा, विदिशा से ग्यारसपुर, सताईघाट से चौका और चौका से कैमाहा पैकेजों के लिए 3589.4 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। मंडला-नैनपुर मार्ग के लिए भी 592 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश को विकास पथ की सौगात देने पर पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री गडकरी का आभार माना है।
मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश सरकार बढ़ती रोड कनेक्टिविटी के जरिए विकास का नया अध्याय लिख रही है। भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर के 4-लेन में अपग्रेडेशन से इस क्षेत्र के आर्थिक विकास को गति मिलेगी। यातायात सुगमता के साथ ही सड़क दुर्घटना में भी कमी आएगी। व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

मप्र को मिली 3589 करोड़ की सौगात Read More »

फैजल को तिरंगे को 21 बार करना होगा सेल्यूटपाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाले आरोपी अब सीख जाएगा देशभक्ति

21 मंगलवार तक इन शर्तों का करना होगा पालन
फैजल ने अपने किए पर पछताने का इजहार किया….

पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने का आरोपी फैजल उर्फ फैजान खान मप्र हाईकोर्ट के आदेश पर जमानत के बाद जेल से बाहर आ गया है। गुरुवार सुबह उसने भोपाल के मिसरोद थाने पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उसने पुलिस से कहा कि वह अपने किए पर बेहद पछता रहा है।
थाना पुलिस को बताया कि हाई कोर्ट के आदेश के पालन में वह हर महीने के पहले और चौथे मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच थाने में पहुंचकर भारत माता की जय बोलेगा। इस दौरान थाने में लगे तिरंगे को 21 बार सलामी देगा। वह इसकी शुरुआत इसी महीने के अंतिम मंगलवार से करेगा। इसी शर्त के साथ हाई कोर्ट ने रायसेन जिले का मंडीदीप निवासी आरोपी फैजल उर्फ फैजान को जमानत दी थी। बता दें कि पंचर जोड़ने का काम करने वाले फैजल पर आरोप है कि उसने भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में 17 मई 2024 को पाकिस्तान के समर्थन और भारत के विरोध में नारे लगाए। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने उसकी दुकान पर पहुंचकर मारपीट की।
पुलिस ने धारा 153 बी (राष्ट्रीय एकता के खिलाफ बोलने) के तहत एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद से वह जेल में ही बंद था। स्थानीय अदालत से जमानत याचिका निरस्त किए जाने के बाद उसने मप्र प्रदेश हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। बुधवार को सुनवाई में हाई कोर्ट ने उसे विशिष्ट शर्त के साथ जमानत दी है। आरोपी को प्रत्येक माह के पहले और चौथे मंगलवार को थाने में सुबह 10 से 12 बजे के बीच उपस्थिति दर्ज कराकर भारत माता की जय बोलते हुए तिरंगे को 21 बार सलामी देनी होगी। उसको ऐसा 21 मंगलवार तक करना होगा।
हाईकोर्ट के आदेश का कराएंगे पालन
मिसरोद थाना प्रभारी मनीष भदौरिया ने बताया कि आरोपी से हाईकोर्ट के आदेश के पालन की शुरूआत इसी माह के चौथे मंगलवार से की कराई जाएगी।

फैजल को तिरंगे को 21 बार करना होगा सेल्यूटपाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाले आरोपी अब सीख जाएगा देशभक्ति Read More »

बरेली कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला…रेप के झूठे आरोप में लड़के ने काटी 4 साल की सजा, अब उतने दिन जेल में रहेगी लड़की

बरेली से ऐसा मामला सामने आया, जिसे देखकर अदालत भी हैरान रह गई। महिलाओं से अत्याचार में फंसे एक पुरुष को बिना किसी कारण बिना किसी गलती के 4 साल की जेल की सजा काटनी पड़ी। इस बात का पता कभी नहीं लगता, अगर झूठा आरोप लगाने वाली लड़की अदालत में सुनवाई के दौरान अपनी गवाही से न मुकरती। मामले में कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला दिया। कहा कि जितने दिन युवक जेल में रहा है, उतने दिन तुम्हें भी रहना होगा।
कोर्ट ने कहा कि बेगुनाह युवक को झूठे आरोप में फंसाया गया… जो सही नहीं है, इसीलिए झूठे आरोप लगाने वाली लड़की को भी उतने साल की सजा दी जाती है, जितनी सजा बिना किसी अपराध के युवक काट चुका है। कोर्ट ने कहा युवक जेल के बाहर रहता तो मजदूरी करते हुए इतने समय में 5,88,000 से अधिक रुपए कमा लेता, इसीलिए युवती से यह रकम वसूल करके युवक को दी जाए। रकम न देने पर युवती को 6 महीने की अतिरिक्त सजा भी होगी।
रोते-रोते युवक ने
सुनाई आपबीती
पीड़ित युवक अजय उर्फ राघव ने बताया- 2019 में सावन का प्रोग्राम चल रहा था, तब युवती की बड़ी बहन नीतू मेरे पास प्रोग्राम के लिए आई थी। इन्होंने कहा कि हमें प्रोग्राम सिखाएं। हम इसके लिए इनके घर पर जाते थे। जहां भी हम प्रोग्राम में जाते थे… नीतू के पति साथ में रहते थे। उसके मां और भाई भी जानते हैं कि हम यहां आते-जाते हैं। हम इनके घर पर बताकर गए थे कि हमारी मम्मी की तबीयत खराब है। उसी दिन यह गायब हो गई। बाद में कहा कि हम उस दिन अजय के साथ थे। मुझ पर अपहरण व दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ। मेरा नाम बदनाम किया। मेरा कॅरियर खराब किया। अब मैं कहीं जाता हूं तो लोग शक की निगाह से देखते हैं। अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। भले अदालत ने मुझे दोषमुक्त कर दिया है, लेकिन लड़की के झूठे आरोप कभी भी मिटाए नहीं मिट सकेंगे।
पहले बोली अनपढ़ हूं… फिर अंग्रेजी में किए साइन
अदालत में गवाही के दौरान युवती मुकर गई। पहले उसने कहा- वह अनपढ़ है। जैसे ही साइन करने की बारी आई तो उसने इंग्लिश में साइन किए, जो देखकर जज साहब समझ गए… युवती झूठी है। जानबूझकर फंसाना चाहती है। पूरे मामले में झूठी गवाही देने के लिए युवती पर मुकदमा दर्ज किया गया।
‘पुरुषों के हितों पर आघात करने की छूट नहीं’
अदालत ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा- इस तरह की महिलाओं के कृत्य से वास्तविक पीड़िताओं को नुकसान उठाना पड़ता है, जो बेहद गंभीर व चिंताजनक है। अपने मकसद की पूर्ति के लिए पुलिस व कोर्ट को माध्यम बनाना आपत्तिजनक है। महिलाओं को पुरुषों के हितों पर आघात करने की छूट नहीं दी जा सकती।

बरेली कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला…रेप के झूठे आरोप में लड़के ने काटी 4 साल की सजा, अब उतने दिन जेल में रहेगी लड़की Read More »

सिनवार की मौत के बाद हिजबुल्लाह ने दी धमकीह्यइजरायल के साथ और तेज होगी जंगह्ण

इजरायल ने बीते साल सात अक्टूबर को हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है। इजरायल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के बाद अब हमास नेता याह्या सिनवार को भी ढेर कर दिया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास चीफ याह्या सिनवार के मारे जाने की अधिकारिक पुष्टि की है। एक बयान में इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने ‘याह्या सिनवार’ को खात्म कर दिया है। सिनवार की मौत के बाद आतंकी समूह हिजबुल्लाह भी भड़क गया है। हिजबुल्लाह की तरफ से कहा गया है कि वह इजरायल के खिलाफ अपने युद्ध में एक नए और उग्र चरण की ओर बढ़ रहा है, जबकि ईरान ने कहा कि हमास नेता याह्या सिनवार की हत्या के बाद प्रतिरोध की भावना मजबूत होगी। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने यह भी कहा है कि इजरायल ने उस व्यक्ति से अपना हिसाब चुकता कर लिया है, जिसने ‘होलोकॉस्ट’ (यहूदी नरसंहार) के बाद हमारे लोगों के इतिहास में सबसे भीषण नरसंहार को अंजाम दिया। नेतन्याहू ने कहा कि हमास नेता याह्या सिनवार की हत्या गाजा में बंधक बनाए गए लोगों को वापस लाने के लिए युद्ध में एक महत्वपूर्ण क्षण है।

सिनवार की मौत के बाद हिजबुल्लाह ने दी धमकीह्यइजरायल के साथ और तेज होगी जंगह्ण Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights