Hindustanmailnews

Author name: kplindo

प्रबंधक की मदद के लिए सहकारिता निरीक्षक ने ‘इनाम’ में मांगा प्लॉट

इंदौर। गांधीनगर गृह निर्माण सहकारी संस्था में जो भी हो रहा है, संस्था प्रबंधक और सहकारिता विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है। इसका उदाहरण है एक आॅडियो। जिसमें वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक आशीष सेठिया को संस्था प्रबंधक फूलचंद पांडे से प्लॉट या पैसे मांगते सुना जा सकता है। ये 400 पेज की जांच रिपोर्ट दबाने में संस्था की मदद करने का इनाम है। इस काम के लिए सेठिया खुद कहते हैं कि कितनी मेहनत की है और कैसे वरिष्ठों को समझाया है, क्या बताऊं। बहरहाल, लोकायुक्त ने मामले में जांच प्रकरण दर्ज करके संस्था प्रबंधक से लेकर सहकारिता निरीक्षक तक को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है।
मामला अक्टूबर के पहले सप्ताह का है। जब पीड़ित जितेंद्र अग्रवाल ने फूलचंद पांडे को फोन लगाया था। पांडे ने फोन उठाया और उठाकर बात करना भूल गए। उस दौरान उनका ध्यान सहकारिता निरीक्षक सेठिया से बातचीत में था। पांडे और सेठिया के बीच बातचीत अग्रवाल के फोन में रिकार्ड होती रही। अग्रवाल ने ये रिकार्डिंग लोकायुक्त को दी है। लोकायुक्त डीएसपी पी.एस. बघेल ने बताया कि लोकायुक्त ने जांच प्रकरण दर्ज कर लिया। मामले से जुड़े सभी लोगों को नोटिस देकर उनसे अपना पक्ष मय दस्तावेजी प्रमाण के रखने को कहा है।

भ्रष्टाचार में पकड़े जा रहे हैं अफसर
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि सहकारिता विभाग में काम को छोड़कर सब हो रहा है। सहायक आयुक्त जी.एस. परिहार ने 425 पेज की जांच रिपोर्ट दी थी। उन्होंने अपना काम बेहतर किया। इसके बाद खेल खेला उपायुक्त मदन गजभिए ने। जिन्होंने प्रवीण जैन को संस्था का जिम्मा सौंपा।
जैन संस्था की गलतियों को दुरुस्त करने के बजाय संस्था के फूलचंद पांडे के साथ हो लिए। खुद जैन लोकायुक्त के हाथों रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े जा चुके हैं। यही वजह है कि 2020 की जांच रिपोर्ट पर अब तक कुछ नहीं हुआ। उपायुक्त ने कभी कर्मचारियों की संख्या का रोना रोया, तो कभी कोविड का। कभी चुनाव ड्यूटी का, तो कभी किसी काम का। 2020 से 2024 के बीच लोकायुक्त ने आधा दर्जन अफसरों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। इसका मतलब ये है कि सहकारिता निरीक्षकों के पास रिश्वत लेने के लिए समय है, काम करने के लिए नहीं।

प्रबंधक की मदद के लिए सहकारिता निरीक्षक ने ‘इनाम’ में मांगा प्लॉट Read More »

कदमताल करते हुए सड़कों पर निकले 11 हजार 500 बाल स्वयंसेवक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयंसेवकों ने प्रभावी पथ संचलन निकाला। अनुशासनबद्ध और कदमताल करते हुए इंदौर की सड़कों पर निकले इन बाल स्वयंसेवकों ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। 155 स्थानों से निकले इस पंथ संचलन में 11500 स्वयंसेवकों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
आरएसएस के बाल एवं एवं महाविद्यालयीन स्वयंसेवकों का रविवार को दो चरणों मे पथ संचलन निकला। महानगर के विभिन्न स्थानों से प्रात: 9 एवं सायं 4 बजे निकले पंथ संचलन में बाल स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में भारी उत्साह, ऊर्जा एवं अनुशासन के साथ सम्मिलित हुए। इन बाल एवं किशोर स्वयंसेवकों को देख समूचा वातावरण राष्ट्र भक्ति एवं गौरव के भाव से परिपूर्ण हो गया। अनेक स्थानो पर संचलन पर समाज जनों ने भाव विभोर होकर पुष्प वर्षा की तथा आत्मविश्वास एवं गौरव को मन ही मन अनुभूत किया। विगत एक माह से संचलन का परिश्रम पूर्वक अभ्यास करने वाले सभी स्वयंसेवकों के पंक्तिबद्ध एवं सधे हुए कदमताल का दृष्य अविस्मरणीय बन गया। इंदौर महानगर में 155 स्थानों से निकले बाल-संचलन में 11500 स्वयंसेवक सम्मिलित हुए जिसका कुल मार्ग लगभग 315 किमी रहा। साथ ही महानगर के सभी जिलों के महाविद्यालयीन संचलन 31 स्थानों से निकले जिसमें 3000 की संख्या रही तथा लगभग150 किमी मार्ग तय किया।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विजयादशमी उत्सव के निमित्त इन संचलनों में अधिकांशत: स्कूलों एवं महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थी सम्मिलित हुए। संचलन के पूर्व वक्ताओं द्वारा दिए गए बौद्धिक में शताब्दी वर्ष में करणीय ‘पंच परिवर्तन’ एवं संघ कार्य के विस्तार एवं दृढ़ीकरण को लेकर चर्चा हुई।

कदमताल करते हुए सड़कों पर निकले 11 हजार 500 बाल स्वयंसेवक Read More »

मास्टर प्लान-2035 में आया नया प्रावधानसिंहस्थ मेला क्षेत्र में 10 मंजिला बिल्डिंग का हो सकेगा निर्माण

अब उज्जैन में सिंहस्थ मेला क्षेत्र में 8 से 10 मंजिला हाइराइज बिल्डिंग दिखाई देगी। इसके लिए मास्टर प्लान में नया प्रावधान लागू किया जा रहा है। इसके तहत 18 से 30 मीटर तक ऊंची इमारतों का निर्माण किया जा सकेगा। विशेष अनुमति के तहत बनाए जाने वाली धर्मशाला, मठ व मंदिर आदि का निर्माण इसके तहत हो सकेगा। यह अनुमति जिला प्रशासन द्वारा जारी की जाती है।
पहले सिंहस्थ मेला क्षेत्र में 12 मीटर यानी चार से पांच मंजिला बिल्डिंग निर्माण का ही प्रावधान था, जिसे उज्जैन विकास योजना-2035 में बढ़ाया गया है। यह दूसरा मौका है जब मास्टर प्लान-2035 के लागू होने के बाद संशोधन किया है। नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम-1973 की धारा-23 की उपधारा-2 में सहपठित धारा-18 की उपधारा-1 के उपबंधों के तहत प्रकाशन किया गया है। इसमें एक माह की समयावधि में दावे-आपत्ति बुलाए गए हैं। मास्टर प्लान-2035 के अध्याय-6 की कंडिका 6.14.1 संरक्षित परिक्षेत्र सिंहस्थ मेला क्षेत्र के बिंदु क्रमांक 2 आईवी में प्रस्तावित है। इसमें अधिकतम ऊंचाई मप्र भूमि विकास नियम-2012 के नियम 42 के अनुसार नियंत्रित होगी। 30 मीटर तक ऊंचाई बढ़ाई जाने से ऊंची इमारतों का निर्माण हो सकेगा।
14 करोड़ श्रद्धालु
आने की संभावना
सिंहस्थ, 2028 में 14 करोड़ श्रद्धालु आने का अनुमान है, जिसके तहत सिंहस्थ के कार्यों की प्लानिंग भी की गई है। इसमें मेला क्षेत्र में सिंगल लेन को टू-लेन व टू-लेन को फोरलेन में बदला जा रहा है। सड़कों के अंधे मोड़ को खत्म किया जा रहा है। फोरलेन ब्रिज का निर्माण शिप्रा नदी पर किया जा रहा है।

टीएंडसीपी से मिलेगा बिल्डिंग का नक्शा
नए प्रावधान के तहत बिल्डिंग की ऊंचाई 18 मीटर, 24 मीटर व 30 मीटर तक हो सकेगी। यानी टीएंडसीपी से बिल्डिंग का नक्शा अप्रूव हो सकेगा। इसके तहत मेला क्षेत्र में स्थायी निर्माण हो सकेंगे। इससे सिंहस्थ में अस्थायी निर्माण पर होने वाला खर्च भी बच सकेगा।
एक माह में सुझाव मांगे
सिंहस्थ मेला क्षेत्र में विशेष अनुमति के तहत होने वाले निर्माण कार्यों के लिए अब 18 से 30 मीटर ऊंचाई तक की बिल्डिंग की परमिशन दी जा सकेगी। पहले 12 मीटर तक की अनुमति ही जारी की जाती थी। एक माह की अवधि में दावे-आपत्ति और सुझाव मांगे गए हैं।

  • श्रीकांत बनोठ, सह आयुक्त
    नगर तथा ग्राम निवेश

मास्टर प्लान-2035 में आया नया प्रावधानसिंहस्थ मेला क्षेत्र में 10 मंजिला बिल्डिंग का हो सकेगा निर्माण Read More »

डबल डेकर से हुआ मिनी मुंबई का एहसास, मोबाइल में कैद करते रहे तस्वीरें

लोक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए कल से शहर की सड़कों पर इलेक्ट्रिक डबल डेकर एसी सिटी बस का ट्रायल रन शुरू हुआ। बस एआईसीटीएसएल आॅफिस से शिवाजी वाटिका, पीपल्याहाना होकर गीता भवन चौराहे से वापस पहुंची। एआईसीटीएसएल आॅफिस से करीब 15.5 फीट ऊंचाई की लाल व काले रंग की यह बस जब सड़कों पर दौड़ी तो शहरवासियों को मिनी मुंबई का एहसास हुआ। पूरे रास्ते भर लोगों ने बस की तस्वीर अपने मोबाइल में कैद की। शहर के विभिन्न फिजिबल मार्गों पर एक माह तक ट्रायल रन किया जाएगा। इसके बाद 4 रूट पर 4 डबल डेकर बसें चलना शुरू हो जाएंगी। इसमें एक बस महिलाओं के होगी। जिन रूटों पर अस बस को प्रारंभ किया जा सकता है उनमें शिवाजी वाटिका से पीपल्याहाना, एमजी रोड (पलासिया से राजबाड़ा), बीआरटीएएस, एआईसीटीएसएल से बिलावली और अन्नपूर्णा शामिल है। शहरी विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं महापौर तथा एआईसीटीएसएल बोर्ड के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव ने डबल डेकर बस के ट्रायल रन का श्रीगणेश किया। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ दिव्यांक सिंह, विधायक गोलू शुक्ला, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, महापौर परिषद सदस्य मनीष शर्मा, निरंजन सिंह चौहान, अभिषेक (बबलू) शर्मा, नंदकिशोर पहाड़िया, राजेश उदावत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद थे।

डबल डेकर से हुआ मिनी मुंबई का एहसास, मोबाइल में कैद करते रहे तस्वीरें Read More »

चारभुजा ना गरबा…. गरबे का उत्साह

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर। श्री चारभुजा सेवा मंडल महिला संगठन द्वारा शनिवार को एक दिवसीय गरबा महोत्सव चारभुजा ना गरबा सयाजी होटल प्रांगण में आयोजित किया गया। मंडल की संयोजक एवं प्रमुख राधिका घनश्याम वैष्णव ने बताया कि पिछले 28 सालों से इस गरबे का आयोजन किया जा रहा है। गरबे के लिए श्री चारभुजा सेवा मंडल की मातृ-शक्तियां एवं बालिकाओं ने गरबा प्रभारी याशिका राठौर, शीतल मकवाना के निर्देशन में पियूषी जैन एवं खुशी जैन द्वारा प्रशिक्षण लिया गया था। मंडल की आयोजक रवीना वैष्णव व प्रियंका वैष्णव ने बताया कि गरबे के दौरान मां दुर्गा तथा मां काली के स्वरूप में युवतियां शामिल हुई, वहीं 50 से अधिक वीरांगनाओं ने तलवार के साथ गरबा व शस्त्र कला का प्रदर्शन किया। आयोजन में विधायक गोलू शुक्ला, ‘हिंदुस्तान मेल’ के समूह संपादक महेंद्र दुबे, एमपी न्यूज के प्रधान संपादक महेंद्र सोनगारा, नई दुनिया के कपिश दुबे, खुलासा फर्स्ट के मधुर जायसवाल, राजहंस रियल एस्टेट के दीपम शुक्ला, शुभम शुक्ला, आयोजन के प्रमुख सहयोगी एसओएस इंफ्रÞा के पवन तिल्वे, विकास गर्ग, सिने तारिका सारिका दीक्षित, अंतर्राष्ट्रीय रंगोली आर्टिस्ट एवं ब्रांड एंबेसडर शिखा शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु डॉ. निशा जोशी, मॉडल आशी चौहान, चाहत वर्मा, साक्षी उपाध्याय, समाज सेविका राखी विजयवर्गीय, समाज सेवी अनंत योगेंद्र महंत, पवन तिवारी, विकास अवस्थी, आशीष पटेल आदि ने शामिल होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

चारभुजा ना गरबा…. गरबे का उत्साह Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights