Hindustanmailnews

Author name: Hindustanmailnews

घर में घुसकर गोली मारने वाला पुलिस की गिरफ्त में

ग्राम डोबनी में घर में घुसकर गोली मारने वाले आरोपी को टांडा पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जंगलों व खेतों में छिपा हुआ था। आरोपी गुजरात भागने की फिराक में था, इसी बीच टांडा पुलिस ने आरोपी जगदीश पिता मानसिंह को ताराघाटी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से देसी पिस्टल भी जप्त किया गया है। पुलिस आरोपी जगदीश से अब पिस्टल को लेकर जानकारी जुटा रही है, ताकि पिस्टल उपलब्ध करवाने वाले अवैध हथियार तस्करों तक पुलिस टीम पहुंच सके। जल्द ही आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।
दरअसल टांडा थाना अंतर्गत ग्राम डोबनी में 10 मई की सुबह करीब 4 बजे आरोपी जगदीश गांव में रहने वाले पेमसिंह पिता गुलाबसिंह उम्र 30 साल के घर में घुसा व पिस्टल से फायर कर दिया था। इससे पेमसिंह की मौके पर ही मौत हो गई, परिजनों की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची व पंचनामा बनाते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू की। मृतक के भाई गिरु पिता गुलाबसिंह उम्र 25 साल ने पुलिस को बताया कि एक दिन पहले आरोपी ने जगदीश को धमकी दी थी कि तूने लड़की वाली बात सबको क्यों बताई, कल देख लेना। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन व एसडीओपी सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में टांडा पुलिस ने जांच शुरू की। थाना प्रभारी उनि गुलाबसिंह भयडिया ने बताया कि आरोपी जगदीश पेमसिंह को धमकी देकर गया था, इसके बाद पिस्टल से फायर कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर पिस्टल को जप्त कर ली है।

घर में घुसकर गोली मारने वाला पुलिस की गिरफ्त में Read More »

महापौर और निगमायुक्त का अजीब तर्क- ड्रेस अनुशासन के लिए जरूरी, कार्रवाई के दौरान विवाद की स्थिति नहीं बनेगी

इंदौर नगर निगम की रिमूवल गैंग को सेना जैसी वर्दी पहनाने पर बवाल खड़ा हो गया है, राजनीति भी शुरू हो गई है। निगम नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस ने विरोध दर्ज करवाते हुए इसे सेना का अपमान बताया है। वहीं महापौर व निगमायुक्त ने बचाव करते हुए दलील दी है कि रिमूवल गैंग को दी गई विशेष प्रकार की ड्रेस अनुशासन के लिए जरूरी है। इससे कार्रवाई के दौरान विवाद की स्थिति नहीं बनेगी।
नगर निगम में फर्जी बिल घोटाले का मामला पहले से ही गरमाया हुआ था इसी बीच निगम की रिमूवल गैंग को सेना जैसी वर्दी पहनाने को लेकर खासा विवाद शुरू हो गया है।
नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कहा कि नगर निगम के रिमूवल गैंग के कर्मचारियों को मिलिट्री जैसी ड्रेस पहनाना मिलिट्री और देश का अपमान है। उन्होंने आगे कहा इस समय नगर निगम में मनमानी का आलम है इसी के तहत इस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं। इस फैसले को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।
जो ड्रेस रिमूवल गैंग के कर्मचारियों के लिए तय की गई है उस ड्रेस को पहनकर मिलिट्री के जवान देश की रक्षा करते हैं, उसका काफी सम्मान है। इस तरह की वर्दी किसी को भी पहनना आर्मी एक्ट के तहत अपराध है। इसके साथ ही आईपीसी की धारा 140 और 171 के तहत भी यह अपराध है।
दूसरी तरफ महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ड्रेस कोड के फैसले को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि रिमूवल गैंग को दी गई विशेष प्रकार की ड्रेस अनुशासन के लिए किया गया अच्छा प्रयास है। काम के दौरान अनुशासन रहे, एकरूपता दिखाई दे और किसी प्रकार का विवाद ना हो इसके लिए यह कदम उठाया गया है। हम वर्दी पर रिमूवल गैंग की पट्टिका लगा रहे हैं। इस कलर की वर्दी पहनने की कोई मनाही नहीं है यदि सेना की वर्दी कोई और पहने सेना के स्टार कोई और लगाए तो वह अपराध है। रही बात कांग्रेस कि तो वो निगम कर्मचारियों को पीली गैंग कहती है। निगमायुक्त शिवम वर्मा ने कहा कि अतिक्रमण की कार्रवाई व यातायात सुधार के दौरान कई बार विवाद की स्थिति बन जाती है। ड्रेस कोड से इससे बचा जा सकेगा। हालांकि उन्होंने इस पर दोबारा विचार करने की बात भी कही है।

महापौर और निगमायुक्त का अजीब तर्क- ड्रेस अनुशासन के लिए जरूरी, कार्रवाई के दौरान विवाद की स्थिति नहीं बनेगी Read More »

संगठन को मजबूत कर आइडियोलॉजी पर होगा काम : पटवारी

विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद दिसंबर के महीने में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को हटाकर जीतू पटवारी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया था। पीसीसी चीफ बनने के 4 महीने बीतने के बाद भी पटवारी कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी नहीं बना पाए। लोकसभा चुनाव भी पटवारी ने बिना टीम के ही लड़ा। मध्यप्रदेश की 29 सीटों पर लोकसभा चुनाव का मतदान होने के बाद पटवारी ने अब संगठन को दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद वोटर्स, कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने के साथ ही पटवारी ने कहा कि अब कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे।
सारा दोष बीजेपी को नहीं दे सकते…हमारी भी कमियां हैं
बुधवार को जीतू पटवारी ने कहा- तीन महीने पहले इतनी बड़ी हार के बाद कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाई। अब आश्चर्यचकित करने वाले परिणाम आएंगे। मैं ये मानता हूं कि यदि डबल डिजिट में यहां की लोकसभा सीटें आएं तो बहुत आश्चर्य मत समझना। हम विपक्ष में हैं, चुनाव आए हमने चुनाव की प्रोसेस पूरी की। अब संगठन को मजबूत कर आइडियोलॉजी पर काम करना हमारा दायित्व है।
हम तीन-चार चुनाव हारे हैं। इसका हम सारा दोष बीजेपी को नहीं दे सकते। हमारी भी कमियां हैं उनमें सुधार करना है। मैं मानता हूं कि उस पर काम चालू है। जल्दी अच्छे-अच्छे परिणाम कांग्रेस के साथियों को मिलेंगे।
कांग्रेस के सूत्र बताते हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद अब जीतू पटवारी प्रदेश कांग्रेस की मुख्य कार्यकारिणी के साथ ही अब फ्रंटल आॅर्गेनाइजेशन और विभागों, प्रकोष्ठों में बदलाव करेंगे। पटवारी पीसीसी की नई टीम में 50 साल से कम उम्र के कार्यकर्ताओं को मौका देंगे।

संगठन को मजबूत कर आइडियोलॉजी पर होगा काम : पटवारी Read More »

बादल-हवाओं ने निकाली सूरज की गर्मी

इंदौर। देश के दूसरे शहरों में भयंकर गर्मी का प्रकोप जारी है। खंडवा और ग्वालियर जैसे शहरों में हिटवेव ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर रखा है। बात इंदौर की करें तो यहां हवा और बादलों ने सूरज की गर्मी निकाल दी है। आंकड़ों के लिहाज से बात करें तो यहां 15 अप्रैल से 15 मई के बीच 30 दिन में छह दिन ही पारा 40 डिग्री के पार हुआ है, लेकिन 41 डिग्री तक नहीं पहुंचा। वहीं चांद की चांदनी के बावजूद रात में गर्मी पूरे वक्त परेशान करती रही।

मौसम विभाग के मुताबिक, 31 मई को मानसून केरल पहुंचेगा। वैसे केरल में मानसून आने की सामान्य तारीख 1 जून है। मप्र में 15-16 जून के आसपास मानसून आ जाएगा। यहां गर्मी का प्रकोप अप्रैल और मई में ही रहता है। 25 मई से हवा-आंधी शुरू हो जाती है। तापमान गिरने लगता है। मतलब 9 से 10 दिन और बचे हैं गर्मी के लेकिन जिस तरह से पिछले चार दिन से बादल और बरसात का दौर जारी है, ऐसे में पारा 41 पार करने की संभावना कम है। 2023 में 8 मई को पारा 41.9 और 12 मई को 41.4 डिग्री सेल्सियस रहा था। हालांकि बाकी दिन तब भी पारा 40 डिग्री से कम ही रहा 15 मई तक।
दिन में राहत, रात में आफत : 30 दिन में छह बार ही पारा 40 डिग्री के पार गया है। जबकि रात का न्यूनतम तापमान 7 दिन ही 24 डिग्री से कम रहा और 24 दिन 24 से 27 डिग्री तक पारा गया है। इसीलिए दिन में भले गर्मी का अहसास कम हुआ हो लेकिन रात में गर्मी और उमस ने सोने में दिक्कत दी। 5 दिन ही दिन का पारा सामान्य से 1 से 2 डिग्री तक अधिक रहा। जबकि रात का न्यूनतम तापमान 20 बार सामान्य से 1 से 4 डिग्री तक अधिक रहा। न्यनूतम तापमान 5 बार माइनस में गया। -1 से -2 तक कम रहा। दिन के अधिकतम तापमान की बात करें तो 19 दिन ऐसे थे जब पारा सामान्य से 1 से लेकर 5 डिग्री तक कम रहा।

बादल-हवाओं ने निकाली सूरज की गर्मी Read More »

पाकिस्तानी सांसद कमाल बोले… ‘भारत चांद पर और हम गटर में’

भारत की लगातार तरक्की और पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया में बज रहे डंके की तारीफ पाकिस्तान भी जमकर हो रही है। पाकिस्तान में मुत्ताहिद कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) के सांसद सैयद मुस्तफा कमाल ने संसद में कराची के हालात बताते हुए कहा कि दुनिया चांद पर जा रही है और हमारे यहां मासूम बच्चे खुले हुए गटर में गिरकर मर रहे हैं।
एक ही स्क्रीन पर खबर है कि भारत चांद पर चला गया और उसी स्क्रीन पर 2 सेकेंड बाद खबर है कि कराची में किसी गटर में ढक्कन न होने से बच्चे गटर में गिरकर मर गए। उन्होंने कराची में पानी की भी किल्लत बताई। कहा का कराची में पानी माफिया टैंकरों के पानी को चोरी करके बेचते हैं। कमाल बोलते रहे। पाकिस्तान के सभी सांसद उन्हें चुपचाप सुनते रह गए। सैयद मुस्तफा ने कहा कि पाकिस्तान में ये हर तीसरे दिन ऐसा ही हो रहा है कि बच्चे गटर में गिर रहे हैं। मगर इस समस्या का निदान करने वाला कोई नहीं है।
उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों से कराची जैसे शहर को एक कतरा नया पानी नहीं दिया गया। उन लाइनों में जो पानी आता था, उसको चोरी करके पानी माफिया बेच रहे हैं। आज सिंध भर में 48 हजार स्कूल हैं, उनमें से 11 हजार घोस्ट स्कूल होने की रिपोर्ट आई है। हमारे मुल्क में 2 करोड़ 62 लाख बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। यह आंकड़ा भयावह है।

पाकिस्तानी सांसद कमाल बोले… ‘भारत चांद पर और हम गटर में’ Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights