घर में घुसकर गोली मारने वाला पुलिस की गिरफ्त में
ग्राम डोबनी में घर में घुसकर गोली मारने वाले आरोपी को टांडा पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जंगलों व खेतों में छिपा हुआ था। आरोपी गुजरात भागने की फिराक में था, इसी बीच टांडा पुलिस ने आरोपी जगदीश पिता मानसिंह को ताराघाटी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से देसी पिस्टल भी जप्त किया गया है। पुलिस आरोपी जगदीश से अब पिस्टल को लेकर जानकारी जुटा रही है, ताकि पिस्टल उपलब्ध करवाने वाले अवैध हथियार तस्करों तक पुलिस टीम पहुंच सके। जल्द ही आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।
दरअसल टांडा थाना अंतर्गत ग्राम डोबनी में 10 मई की सुबह करीब 4 बजे आरोपी जगदीश गांव में रहने वाले पेमसिंह पिता गुलाबसिंह उम्र 30 साल के घर में घुसा व पिस्टल से फायर कर दिया था। इससे पेमसिंह की मौके पर ही मौत हो गई, परिजनों की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची व पंचनामा बनाते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू की। मृतक के भाई गिरु पिता गुलाबसिंह उम्र 25 साल ने पुलिस को बताया कि एक दिन पहले आरोपी ने जगदीश को धमकी दी थी कि तूने लड़की वाली बात सबको क्यों बताई, कल देख लेना। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन व एसडीओपी सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में टांडा पुलिस ने जांच शुरू की। थाना प्रभारी उनि गुलाबसिंह भयडिया ने बताया कि आरोपी जगदीश पेमसिंह को धमकी देकर गया था, इसके बाद पिस्टल से फायर कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर पिस्टल को जप्त कर ली है।
घर में घुसकर गोली मारने वाला पुलिस की गिरफ्त में Read More »