Hindustanmailnews

मध्य प्रदेश

योजना के तहत मारी टक्कर, जांच उसी तरह हो : साध्वी प्रज्ञासिंह

भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर के वाहन को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। घटना पांच दिन पुरानी है, लेकिन पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस को सांसद ने कहा है कि उनके वाहन में टक्कर एक योजना के तहत मारी गई है। इससे इसकी जांच भी उसी तरह होना चाहिए। कोहेफिजा थाना पुलिस ने उनकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, वहीं उनकी कार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर 13 अप्रैल की रात पौने दस बजे 74 बंगला बी-29 से कार से बैरागढ़ की ओर एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रही थीं। कार ड्राइवर अनूप चला रहा था। पीएसओ मनीष, उदय, धर्मेन्द्र, विवेक, पुष्पेन्द्र भी मेरे साथ कार में थे। उनकी कार खानूगांव चौराहे से आगे लालघाटी के तरफ पहुंची, तभी एक कार ने तेजी से उनकी कार में पीछे से टक्कर मार दी और भाग गया, जिसके बाद मेरे ड्राइवर अनूप ने उस कार का पीछा कर उसे आगे जाकर रोका।

हो सकती है कोई साजिश…
सांसद ने पुलिस को बताया कि उनकी कार को योजना के तहत टक्कर मारी गई है। इसके पीछे कोई साजिश भी हो सकती है। ऐसे में पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस पूछताछ में युवकों ने अपने नाम गुलरेज, आदिल, पंडित व एक अन्य बताया है। मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक जनार्दनप्रसाद मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

मिलती रही है धमकी, झेल रही हूंं आरोप
सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया कि वह एक बड़े प्रकरण में आरोप झेल रही हैं। उन्हें लगातार फोन पर धमकियां भी मिलती रही हैं। कई बार मैंने ऐसे लोगों पर प्रकरण दर्ज कराया है। मेरा जीवन में हमेशा ही ऐसे लोगों से जान का खतरा बना रहता है, इसलिए मुझे वाय स्तर की सुरक्षा दी गई है। जिस तरह से मेरी कार को टक्कर मारी गई है, उससे योजना के तहत घटना को अंजाम देना प्रतीत होता है।

योजना के तहत मारी टक्कर, जांच उसी तरह हो : साध्वी प्रज्ञासिंह Read More »

अतीक मर्डर मामले में सुप्रीम कोर्ट जांच करे : कमलनाथ

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्‍या पर कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है। रविवार को भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। कमलनाथ ने कहा कि इस पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट संज्ञान ले। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले पर जांच के आॅर्डर होने चाहिए। इसके साथ ही कमलनाथ ने उत्तरप्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं। कमलनाथ ने कहा कि हमें यह सोचने की जरूरत है कि उत्तरप्रदेश और देश की राजनीति में क्या हो रहा है।
मीडया से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने कहा कि एक साथ मर्डर हो रहे हैं। एक दिन किसी का होता है तो दूसरे दिन किसी का मर्डर हो रहा है। उत्तरप्रदेश और देश किस दिशा में जा रहा है। जो यह घटना उत्तरप्रदेश में हुई है, जो देश का सबसे बड़ा राज्य है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जो मर्डर हुआ वो क्या इशारा कर रहे हैं। हमारी कानून व्यवस्था कहां जा रही है। उत्तरप्रदेश और देश में कैसी राजनीति हो रही है। कमलनाथ ने कहा कि यह हम सबको सोचने की जरूरत है। केवल कमलनाथ को सोचने की जरूरत नहीं है, पूरे समाज को सोचने की जरूरत है कि आखिर उत्तरप्रदेश की राजनीति क्या संकेत दे रही है।

अतीक मर्डर मामले में सुप्रीम कोर्ट जांच करे : कमलनाथ Read More »

33 ड्राइवरों के सीरियल किलर खांबरा को पहली बार हुई सजा

ट्रक चोरी में पकड़ा गया, 33 हत्याएं कबूली; पुलिस अब तक 16 गुनाह ही ट्रेस कर  पाई | MP Maharashtra Serial Killer Aadesh Khambra Story; Killed 33 Truck  Drivers - Dainik Bhaskar

मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र तक 33 ट्रक ड्राइवरों की हत्या करने वाले सीरियल किलर आदेश खांबरा को जिला अदालत ने शनिवार को ट्रक चोरी के मामले में 3 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। 5 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। इतनी ही सजा उसके साथी जयकरण को सुनाई है जबकि सह आरोपी बलजिंदर सिंह और सुनील खटीक को 2-2 साल की सजा और 5-5 हजार का जुर्माना लगाया है।
खांबरा ने पुलिस की पूछताछ में एमपी, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा में 33 ट्रक ड्राइवर-क्लीनर की हत्या करना कबूला था। उसके केस की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। अब तक पुलिस उसके 16 गुनाहों को ही ट्रेस कर पाई है, जो अभी कोर्ट में पेंडिंग हैं। उसे पहली बार किसी मामले में सजा हुई है। एक मामले में वह बरी हो चुका है। एक आम आदमी से सीरियल किलर बने आदेश खांबरा की जुर्म की दास्तां चौंकाती है।
रिटायर्ड फौजी पिता के क्रूर
व्यवहार से निर्दयी बना
आदेश खांबरा (50) भोपाल से करीब 25 किलोमीटर इंडस्ट्रियल एरिया मंडीदीप में अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ रहता था। यहां दर्जी की छोटी सी दुकान चलाया करता था। खांबरा दर्जी के काम में इतना माहिर था कि शरीर को देखकर कपड़े सिल देता था। आदेश के पिता स्व. गुलाब खांबरा फौज से रिटायर हुए थे। बचपन से ही वह अपने बिगड़ैल बेटे आदेश को बेरहमी से पीटते थे। यह सिलसिला उसकी किशोर अवस्था तक जारी रहा। पिता के व्यवहार के कारण वह अपनी दर्जी की दुकान भी एक जगह स्थायी तौर पर नहीं चला पाता था। इससे उसके दिल में निर्दयता बढ़ती गई।

’ मंडीदीप व्यावसायिक क्षेत्र होने से इस एरिया में कई राज्यों के लोग ट्रांसपोर्ट के काम में आया-जाया करते हैं, इसलिए आदेश के ग्राहकों में कई अन्य राज्यों के भी थे। साल 2010 में किसी ग्राहक के जरिए आदेश की मुलाकात एक शख्स से हुई। जो उत्तर प्रदेश के झांसी का था। दो तीन मुलाकातों के बाद इस शख्स ने आदेश से कहा ज्यादा पैसे कमाना चाहो तो कभी मिलना। इस आदमी से मिलकर आदेश को कुछ शक तो हो गया था कि यह आदमी किसी किस्म के अपराध में शामिल हो सकता है। फिर आदेश ने उसके बारे में सोचना छोड़ दिया।
’ इधर, 38 साल के आदेश की जिंदगी में कई उलझनें चल रही थीं। उसके बेटे का एक एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो चुका था और उसका इलाज चल रहा था। बेटे के इलाज के लिए आदेश को बड़ी रकम इधर-उधर से उधार लेकर जुटाना पड़ी थी।
’ अपने कर्ज से परेशान आदेश कभी-कभी हाईवे किनारे शराब पीने जाया करता था। एक रोज जब आदेश इसी तरह शराब पी रहा था तभी उसे वही आदमी दिखाई दिया जो उससे ज्यादा पैसे कमाने की बात कहकर गया था। दोनों की मुलाकात हुई और आदेश ने उससे पूछा कि काम क्या करना होगा? तब उस आदमी यानी बजरंग ने कहा कि काम आसान है। हाईवे पर कई ट्रक ड्राइवर आते-जाते रुका करते हैं। उन्हें बताए हुए अड्डे पर शराब पार्टी करने के लिए फुसलाकर बुलाना होगा।

33 ड्राइवरों के सीरियल किलर खांबरा को पहली बार हुई सजा Read More »

मध्यप्रदेश के तीन टाइगर रिजर्व देश के टॉप-12 में शामिल

यूनेस्को की वर्ल्ड हैरिटेज साइट में शामिल मप्र के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को एक और उपलब्धि मिली है। एसटीआर को देश के सर्वश्रेष्ठ टाइगर रिजर्व में दूसरे नंबर की रैंक मिली। यह रैंक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बेहतर प्रबंधन, कार्य, बेहतर टीम के चलते हासिल हुआ है। यह रैंक देशभर के 51 टाइगर पार्क में मिली है। पहले स्थान पर केरला का पेरियार टाइगर रिजर्व रहा। उसका एमईई स्कोर 94.38% रहा। दूसरे स्थान पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, मप्र और तीसरे स्थान पर बांदीपुर टाइगर रिजर्व, कर्नाटक रहा। दोनों का एमईई स्कोर 93.18% रहा। इसके अलावा मप्र के बालाघाट के कान्हा टाइगर रिजर्व को पांचवीं और सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व को आठवीं रैंक मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसूर में रविवार को प्रबंधन प्रभावशीलता मूल्यांकन रिपोर्ट में यह आंकड़े जारी किए।

एमईई थर्ड पार्टी करती है मूल्यांकन
एमईई थर्ड पार्टी असेसमेंट है, जो 4 साल में एक बार अपने सर्वे कर आंकड़े जारी करती है। सर्वे में मूल्यांकन टीम दस्तावेजों, जमीनी कार्य, फील्ड स्टाफ और हितधारकों के साथ बातचीत, वन्यजीवों की वृद्धि और सुरक्षा और प्रबंधन प्रणालियों के स्तर का मूल्यांकन करती है। समुदाय, पर्यटन को सुव्यवस्थित करना, पार्क और जानवरों दोनों के लिए बेहतर बुनियादी ढांचे के साथ-साथ सक्रिय वन्यजीव प्रबंधन कुछ ऐसे ही मापदंड है, जिनके आधार पर पार्क को आंका जाता है।

मध्यप्रदेश के तीन टाइगर रिजर्व देश के टॉप-12 में शामिल Read More »

मध्यप्रदेश:उज्जैन जेल गबन कांड की आरोपी उषा राज समेत तीनों को 17 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में इंदौर भेजा

उज्जैन में केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में हुए 13 करोड़ के गबन के मामले में पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज, आरक्षक शैलेंद्र सिकरवार और अकाउंटेंट रिपुदमन को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। तीनों को 17 अप्रैल तक इंदौर की सेंट्रल जेल भेजा गया है। वहीं, शुभम भमोरी को भैरवगढ़ जेल भेजा गया है।

ग्वालियर और छिंदवाड़ा में बसें दुर्घटनाग्रस्त, 20 से ज्यादा घायल; खंडवा में 2 बच्चे डूबे

छिंदवाड़ा – सिवनी रोड पर रामगढ़ी घाट परासिया के बीच बस पलट गई। हादसे में 10 यात्री घायल हुए हैं। इनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। कुंडीपुरा TI महेंद्र भगत ने बताया कि सूत्र सेवा बस जबलपुर से छिंदवाड़ा की तरफ आ रही थी। घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए भेजा गया है।

उधर, ग्वालियर में बस सड़क से उतरकर कच्चे रास्ते पर आकर बिजली के खंभे से टकरा गई। घटना महाराजपुरा थानाक्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ के पास शनिवार सुबह की है। अचानक हुए हादसे के कारण बस में सवार 10 से ज्यादा यात्री एक – दूसरे के ऊपर गिरकर घायल हो गए। हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है।

मध्यप्रदेश:उज्जैन जेल गबन कांड की आरोपी उषा राज समेत तीनों को 17 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में इंदौर भेजा Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights