Hindustanmailnews

बच नहीं सकेंगे अपराधी…सड़क पर चाक-चौबंद रहेगी पुलिस व्यवस्था

शहर की मुख्य सड़कों और चौराहों पर अब रोजाना एक साथ 15 से 20 पुलिस के जवान नजर आएंगे। यह जवान संवेदनशील इलाकों और संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग करेंगे। सड़कों पर पुलिस की विजिबिलिटी दिखे, इसके लिए यह प्लान तैयार किया गया है। चैकिंग के लिए प्रतिदिन एक जोन के डीसीपी को 60 जवान मिलेंगे। इस फोर्स को डीसीपी अपने क्षेत्र के चैकिंग प्वॉइंट पर अलग-अलग समय में तैनात करेंगे।
हाल ही में जहांगीराबाद, गौतम नगर और टीटी नगर में दो पक्षों में विवाद बढ़ने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था। इसे पुलिस ने समय रहते काबू कर लिया। ऐसी स्थिति में शहरभर के थानों और पुलिस लाइन से फोर्स इकट्ठा करने में समय लगता है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए ही अब पुलिस कंट्रोल रूम में दो शिफ्ट में 60-60 जवान तैनात रहेंगे। किसी भी अप्रिय घटना होने पर यह फोर्स तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करेगा। इससे समय रहते फोर्स पहुंचने से स्थिति नहीं बिगड़ेगी।

इन फोर्स को ही रोज एक जोन के डीसीपी को देंगे
इन फोर्स को ही रोजाना एक जोन के डीसीपी को दिया जाएगा। डीसीपी इस फोर्स को अपने क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में भी भेज सकेंगे। यह फोर्स चारों डीसीपी जोन में हर दिन तैनात किया जाएगा।
फोर्स के लिए ड्रिल
पुलिस लाइन के फोर्स का रिस्पांस टाइम देखने के लिए ड्रिल शुरू की जा रही है। रात में सायरन बजाकर फोर्स को उठाया जाएगा और किसी भी स्थान पर मूव होने का आदेश दिया जाएगा। इसमें यह देखा जाएगा कि फोर्स को घटनास्थल तक पहुंचने में कितना समय लगा।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights