Hindustanmailnews

Jiah Khan Case: ‘अब खोने को और कुछ नहीं बचा…’ सुसाइड नोट में जिया के दर्दभरे अल्फाज ला देंगे आंखों में आंसू

जिया खान के सुसाइड ने सभी को सन्न कर दिया था। आज इस केस पर फैसला आने वाला है, ऐसे में अभिनेत्री का सुसाइड नोट वायरल हो रहा है।

बॉलीवुड में अपने छोटे से करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम कर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली अभिनेत्री जिया खान की आत्महत्या की खबर ने पूरे देश को शोक में डुबा दिया था। 25 साल की छोटी सी उम्र में जिया खान ने अपने फ्लैट पर 3 जून 2013 को मौत को गले लगा लिया था। अभिनेत्री को उनके कथित बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर ऐसा करने के लिए उन्हें उकसाने का आरोप लगा था, जिसके बाद अभिनेता को गिरफ्तार भी कर लिया गया था। लेकिन सूरज को जमानत पर रिहा कर दिया गया था। हालांकि, आज इस केस में अदालत अपना फैसला सुनाने वाली है। इससे पहले जिया खान का सुसाइड नोट एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर जिया खान ने अपने सुसाइड नोट में क्या लिखा था…..

तुम मुझे रोजाना तड़पाते थे..
जिया खान के फ्लैट से जब अभिनेत्री की बॉडी बरामद की गई थी उस समय वहां पर एक्ट्रेस द्वारा लिखा गया एक छह पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला था। इस सुसाइड नोट में जिया खान ने अपने दिल के हर उस दर्द को लिखा था, जिसके लिए वह परेशान थीं। खास बात यह है कि इसमें कही हर बात सूरज पंचोली की तरफ इशारा कर रही थी। जिया खान ने लिखा था, ‘पता नहीं, तुमसे यह बात कैसे कहूं। मगर अब खोने को कुछ भी नहीं बचा है। इसलिए सब कुछ बयां कर देने का यही सही वक्त है। वैसे भी मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं। अगर तुम इसे पढ़ रहे हो, तो इसका मतलब है कि मैं या तो जा चुकी हूं या इसकी तैयारी में हूं। मैं अंदर से बुरी तरह टूट चुकी हूं। तुम्हें शायद यह बात का पता न हो, मगर तुम्हारा मुझ पर ऐसा असर था कि मैं तुम्हें टूटकर प्यार करने लगी और उस इश्क में मैंने खुद को पूरी तरह भुला दिया, खो दिया। मगर तुम थे कि मुझे रोजाना तड़पाते रहते थे, तकलीफ देते रहते थे।’ 

 

सूरज को सब कुछ सौंप चुकी थीं जिया
जिया आगे लिखती हैं, ‘अब मुझे अपनी जिंदगी में रौशनी की एक लकीर भी नहीं दिखती। सुबह आंख खुलती है, पर बिस्तर से उठने का मन नहीं करता। कभी ऐसे भी दिन थे, जब मैं बस अपना सब कुछ, अपना आने वाला कल तुम्हारे साथ में देखती थी। एक उम्मीद थी कि हम साथ होंगे। मगर तुमने मेरे उन सपनों को चूर-चूर कर दिया। अब ऐसा लगता है कि जैसे मैं अंदर से मर चुकी हूं। मैंने कभी किसी से इतना प्यार नहीं किया था, किसी की इतनी परवाह नहीं की थी। मगर मुझे बदले में क्या मिला, तुम्हारे झूठ, तुम्हारी बेवफाई। मैं तुम्हारे लिए गिफ्ट लाती रही, तुम्हारी नजरों में खूबसूरत दिखने के लिए जतन करती रही, मगर तुम्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। प्रेग्नेंट होने का डर बना रहता था, फिर भी बिना हिचक तुम्हें सब कुछ सौंप दिया। मगर तुमने इन सबके बदले मुझे तकलीफ दी। इस दर्द ने मुझे पूरी तरह से मार दिया। मेरी रूह तक तबाह हो गई।’  

जिया को सता रहा था मानसिक और शारीरिक चोट का डर
‘अब हाल यह है कि न मैं खा पाती हूं, न सो पाती हूं, न सोच पाती हूं और न ही कुछ कर पाती हूं। हर चीज मेरी पकड़ से छूट रही है। करियर के बारे में तो अब सोचा भी नहीं जाता। जब मैं तुमसे पहली बार मिली थी, मेरे अंदर एक उत्साह था, उम्मीदें थीं और अनुशासन था। फिर मुझे तुमसे प्यार हो गया। मुझे लगा कि अब मेरे अंदर की सबसे शानदार खूबियों को दुनिया में पनाह मिलेगी। मुझे नहीं पता क्यों तकदीर हमें साथ और करीब लेकर आई। पहले ही इतनी तकलीफों, बलात्कारों, गालियों और यातनाओं को सहने के बाद मैं कम-से-कम इन सबकी हकदार तो नहीं थी। मुझे तुम्हारी नजरों में न तो प्यार नजर आया और न ही हमारे रिश्ते के लिए कोई कमिटमेंट। हर दिन मेरा यही डर बढ़ता रहा कि तुम मुझे मानसिक या शारीरिक रूप से चोट पहुंचा सकते हो। तुम्हारी जिंदगी बस औरतों और पार्टियों के इर्द गिर्द घूमती थी, जबकि मेरी जिंदगी मेरे काम और तुम्हारे बीच ही बसी थी। अगर मैं यहां रुकती हूं, तो तुम्हारी कमी खलेगी, तुम्हारी जरूरत महसूस होगी। इसलिए मैं अपने दस साल के करियर और उससे बुने गए सपनों को अलविदा कहकर जा रही हूं।’

दिन-रात झूठ बोलते थे सूरज
आगे अभिनेत्री ने लिखा था, ‘मेरे लिए यहां चीजें बेहतर होती दिख रही थीं, मगर इन सबके कोई मायने नहीं रह जाते अगर आप दिल टूट जाने की वजह से लगातार तकलीफ में हों तो। तकलीफ कि जिस शख्स से आप प्यार करते हैं, वो आपको गालियां देता है, धमकी देता है, मारता है और दूसरी लड़कियों के लिए आपसे धोखा देता है। मैं तुमसे प्यार करती थी इसलिए तुम्हारे घर आती थी। मगर तुम मूड बदलने पर मुझे बीच रात में धक्के देकर बाहर निकाल देते थे। मेरे मुंह पर दिन रात झूठ बोलते रहते थे। मेरे परिवार की बेइज्जती करते रहते थे। मैं तुमसे मिलने के लिए तड़पती थी और दीवानों की तरह तुम्हारी कार का पीछा करती थी। लेकिन तुम मेरी बहन से भी कभी नहीं मिले, जबकि मैं तुम्हारी बहन के लिए कितने गिफ्ट लेकर आती थी।’

जिया ने कराया था अबॉर्शन
आगे अभिनेत्री ने लिखा, ‘तुमने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। यह सब सोचना इतना तकलीफ देता है कि मैंने दस दिनों तक तुम्हारा इंतजार किया और तुम्हें उस सफर से मेरे लिए एक तोहफा खरीदने की भी सुध नहीं रही। गोव ट्रिप मेरा बर्थडे प्रेजेंट थी। तुमने मुझे धोखा दिया, फिर भी मैं तुम पर पैसे खर्च करती रही। मैंने अबॉर्शन करवाया और इसके दर्द में तड़पती रही। मैंने तुम्हारे बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए क्या कुछ नहीं किया, मगर तुमने मेरे वापस लौटने के बाद मेरे क्रिसमस और बर्थडे पार्टी दोनों को चौपट कर दिया। वैलेंटाइन डे के दिन भी तुम मुझसे दूर दूर रहे। तुमने वादा किया था कि जैसे ही हमारे रिश्ते का एक साल पूरा हो जाएगा, तुम मेरे साथ सगाई करोगे। लेकिन नहीं, जिंदगी में तुम्हें सिर्फ पार्टी और औरतें चाहिए, तुम्हारी ख्वाहिश सिर्फ अपने लालची मकसदों को पूरा करने की है। मैं जिंदगी में बस एक ही चीज चाहती थी और वह तुम थे। मगर तुमने तो मेरी हर खुशी छीन ली। मैंने बिना किसी स्वार्थ के तुम्हारे ऊपर पैसा खर्च किया। जब मैं तुम्हारे लिए रोई, तो तुम्हारे चेहरे पर शिकन भी नहीं थी। इन सबके बाद इस दुनिया में मेरे जीने की कोई वजह नहीं रह जाती।’

लंबी नींद सोना चाहती थीं जिया
अपने इस दर्दभरे लेटर को खत्म करते हुए जिया लिखती हैं, ‘मैंने बस इतना चाहा था कि तुम मुझे वैसे ही प्यार करो, जैसे मैं तुमसे करती हूं। मैंने हमारे भविष्य के सपने देखे थे, तुम्हारी कामयाबी के सपने देखे थे। मगर अब मैं इस जगह को छोड़ रही हूं और मेरे पास सिर्फ टूटे सपने और झूठे खाली वादे हैं। मैं अब सोना चाहती हूं… ऐसी नींद, जिससे कभी न जागना पड़े। मेरे पास सब कुछ था, मगर अब कुछ भी नहीं है। तुम्हारे साथ थी, तभी अकेली हो चुकी थी। तुमने मुझे अकेला बना दिया, इनसिक्योर्ड। मैं ऐसी नहीं थी, मेरे अंदर बहुत कुछ था।’….

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights