वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (हळउ) का फाइनल 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान में भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इउउक ने मंगलवार को इस मुकाबले के लिए 15 मेंबर्स की भारतीय टीम की घोषणा की है। इसमें मुंबई के बैटर अजिंक्य रहाणे का भी नाम है। रहाणे को लगभग 15 महीने बाद टीम इंडिया में जगह मिली है। इस स्टोरी में हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि फाइनल मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 क्या हो सकती है। साथ ही यह भी जानेंगे कि ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और आॅस्ट्रेलिया का अब तक रिकॉर्ड कैसा रहा है।
रोहित-गिल कर सकते है ओपनिंग: हळउ फाइनल में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग जोड़ी हो सकते है। रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे। इंग्लैंड में खेलने का उन्हें अनुभव है। 2021-22 में इंग्लैंड दौरे में रोहित ने 4 टेस्ट मैचों में 52.57 की औसत से 368 रन बनाए थे। साथ ही हळउ-23 सीजन में रोहित ने 700 से ज्यादा रन स्कोर किए हैं। शुभमन गिल ने केएल राहुल को कड़ी टक्कर देते हुए ओपनिंग स्पॉट पर अपना कब्जा जमा लिया है। अपने टेस्ट करियर के शुरूआती दौर में, गिल ने 15 मैच में 2 शतक के साथ 890 रन बनाए हैं। इंग्लैंड में गिल का अनुभव कम है। उन्होंने 2 टेस्ट में 57 रन स्कोर किए हैं। 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए हळउ फाइनल में भी रोहित और गिल ने ही ओपनिंग की थी।
पुजारा – कोहली – रहाणे पर मिडिल आॅर्डर की जिम्मेदारी
चेतेश्वर पुजारा नंबर 3 पर दिखेंगे। चेतेश्वर पुजारा को इंग्लैंड में खेलने का सबसे ज्यादा अनुभव है। वें इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते रहते हैं। इस कारण फाइनल में उन पर सबसे ज्यादा जिम्मेदारी रहेगी। इस सीजन पुजारा ने 16 मैच में 887 रन बनाए हैं। इंग्लैंड में पुजारा ने 15 टेस्ट में 829 रन स्कोर किए हैं। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के ऊपर भी जिम्मेदारी होगी। कोहली बड़े मैच के खिलाड़ी हैं और अब फॉर्म में लौट चुके हैं। आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ इॠळ में कोहली ने टेस्ट में शतक का सूखा भी खत्म किया। साथ ही आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का परफॉर्मेंस हमेशा अच्छा रहा है। कोहली ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 टेस्ट में 8 सेंचुरी जड़ी हैं। रहाणे का पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करना तय सा है। 15 महीने से टीम से बाहर चल रहे रहाणे अब श्रेयस अय्यर की जगह खेलेंगे। रहाणे पांचवें नंबर पर शानदार बल्लेबाजी करते हैं। रहाणे ने पांचवें नंबर पर 66 मैच खेले हैं।