मुंबई, एजेंसी। दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर अपना 50वां जन्मदिन पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सचिन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हुए काफी समय बीत चुका है, लेकिन इस खेल में उनका प्रभाव आज भी कायम है। उनके कई रिकॉर्ड्स आज भी किसी बल्लेबाज के लिए तोड़ने काफी मुश्किल हैं। क्रिकेट के मैदान पर सचिन जितने जेंटनलमैन रहे, मैदान से बाहर भी उनकी शख्सीयत कुछ वैसी ही है। इसका खुलासा युवराज सिंह ने सचिन के लिए किए बर्थडे पोस्ट में किया। युवराज ने ट्विटर पर सचिन के लिए एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए हैं। युवराज ने इसके साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है। युवी इसमें कहते हैं- मैं बहुत कुछ कहना चाहता हूं, लेकिन मैं जो भी उनके लिए कहूं उसमें मुझे सावधान रहना होगा। जब सचिन गुस्सा होते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना होता है कि आप उनसे दूर रहें! वह जितने महान होते गए, उतना ही विनम्र भी हुए। जब क्रिकेट की बात आती है तो वह एक कलाकार हैं। टेबल टेनिस में आप उन्हें हरा नहीं सकते, चाहे आप कितनी भी कोशिश कर लें।