Hindustanmailnews

ढाई किमी के फ्लाईओवर से बदल जाएगी अरेरा हिल्स की पूरी यातायात व्यवस्था….

गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक बन रहे लगभग ढाई किमी लंबे फ्लाईओवर के निर्माण के बाद आरकेएमपी स्टेशन, एमपी नगर और अरेरा हिल्स सहित आसपास के इलाके की पूरी ट्रैफिक व्यवस्था बदल जाएगी। मौजूदा वल्लभ भवन रोटरी पर फ्लाईओवर की एक आर्म आएगी। साथ में यहां एक नई सड़क बन रही है और फ्लाईओवर की दोनों तरफ सर्विस रोड भी बन रही है।
तीन भाग में बंट जाएगा ट्रैफिक
फ्लाईओवर, सर्विस रोड और नई सड़क के बन जाने से इस पूरे इलाके का ट्रैफिक तीन भाग में बंट जाएगा। एक फ्लाईओवर के ऊपर से चलेगा, दूसरा उसके नीचे और तीसरा सर्विस रोड पर। आरकेएमपी से एमपी नगर, डीबी सिटी मॉल, अरेरा हिल्स और वल्लभ भवन जाने वाले वाहनों को मैन रोड पर नहीं आना पड़ेगा। कुल मिलाकर जिन वाहनों को एमपी नगर, डीबी मॉल और अरेरा हिल्स नहीं आना है वे फ्लाईओवर का इस्तेमाल करेंगे। जिन्हें एमपी नगर, डीबी मॉल, अरेरा हिल्स या जेल रोड पर किसी एक स्थान पर जाना है वे नीचे की सड़क उपयोग करेंगे। और जिन्हें इस इलाके में ही एक जगह से दूसरी जगह जाना है।

वल्लभ भवन रोटरी की
भूल-भुलैया दूर होगी
वल्लभ भवन रोटरी पर अभी पांच रास्ते मिलते हैं। यहां एक और सड़क बनने, फ्लाईओवर की आर्म उतरने और सर्विस रोड भी बनने से इस रोटरी को नए सिरे से डिजाइन किया जा रहा है। सिग्नल की लोकेशन बदली जाएगी और ट्रैफिक को अलग-अलग करने के लिए आईलैंड बनाए जाएंगे।
25 मिनट का यह रास्ता
7 मिनट में हो जाएगा तय
फ्लाईओवर का एक सिरा सावरकर सेतु के पास और दूसरा सुभाष नगर आरओबी के पास होगा। होशंगाबाद रोड पर सावरकर सेतु से शुरू होकर गणेश मंदिर पर जीजी फ्लाईओवर पर आकर गायत्री मंदिर के पास से सुभाष नगर आरओबी से प्रभात चौराहा तक पहुंचा जा सकेगा। 5 किमी की यह दूरी 25 नहीं, 7 मिनट में पूरी होगी।

बोर्ड आॅफिस चौराहा पर 40 मीटर के गर्डर की लॉन्चिंग
बोर्ड चौराहे पर चौराहे के एक सिरे से दूसरे सिरे तक 40 मीटर के गर्डर की लॉन्चिंग बीती रात शुरू हुई। रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक ट्रैफिक को डायवर्ट करके दो गर्डर लॉन्च किए गए। पीडब्ल्यूडी के एसडीओ आरके शुक्ला ने कहा कि 30 जून तक हर हाल में फ्लाईओवर को तैयार करने का टारगेट है।
एजेंसियों में समन्वय की कमी के कारण निर्माण में हो रही देरी
फ्लाईओवर को इस साल मई तक पूरा हो जाना था, लेकिन एजेंसियों में समन्वय की कमी के कारण इसमें देरी हो रही है। बोर्ड आॅफिस चौराहा, गुरुदेव गुप्त चौराहा और वल्लभ भवन रोटरी पर ट्रैफिक डायवर्जन की अनुमति मिलने में देरी हो रही है। यहां कोलार लाइन की शिफ्टिंग होना है। पीडब्ल्यूडी निगम को एक करोड़ रुपए जमा कर चुका है, लेकिन शिफ्टिंग का काम अटका है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights