Hindustanmailnews

शांति, भाईचारा और एकता की मिसाल पेश करेगा इंदौर

आगामी त्योहार और धार्मिक आयोजनों को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस विभाग ने कमर कस ली है। त्योहार और धार्मिक आयोजनों के मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाई रखी जाएगी और इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। शांति, भाईचारा और एकता की मिसाल पेश करेगा इंदौर।
जिले में आगामी ईद सहित अन्य त्योहार और धार्मिक आयोजनों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक में पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया, अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर, अजय देव शर्मा, आरएस मंडलोई, इंदौर ग्रामीण एसपी हितिका वासल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और शांति समिति के सदस्य मौजूद थे। बैठक में आगामी पर्व, त्योहारों और धार्मिक आयोजनों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में सभी ने मिलकर निर्णय लिया कि शांति, एकता, भाईचारे एवं सांप्रदायिक सोहार्द की इंदौर की गौरवशाली परम्परा को हर हाल में कायम रखा जाएगा। सभी मिलकर त्योहारों को इंदौर की गंगा-जमुनी परम्परा के अनुरूप मनाएंगे। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने त्योहारों के दौरान रखे जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में बताया। उन्होंने अपने-अपने सुझाव भी दिए।
बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि हम सब मिलकर यह प्रयास करें कि आगामी त्योहार भी इंदौर की गौरवशाली परम्परा के अनुरूप शांति के साथ मने। जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रहे, यह हम सबकी संयुक्त जिम्मेदारी है। शांति समिति के सदस्य अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएं। आमजन के बीच में पहुंचें और जनता से सीधा संवाद रखें। पुलिस और प्रशासन द्वारा भी सीधा संवाद आमजन से रखा जा रहा है। पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने कहा, इंदौर ध्वनि प्रदूषण फ्री शहर भी बने। इसके लिए हम सब मिलकर जागरूकता अभियान जनांदोलन के रूप में चलाएं।
उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण समाप्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पूरा पालन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंदौर में मादक पदार्थों के अवैध विक्रय पर सख्ती से रोक लगाने की कार्रवाई शुरू की गई है। मादक पदार्थों के अवैध क्रय-विक्रय की सप्लाई चेन को तोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाई रखी जाएगी।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights