दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ह्यसिख फॉर जस्टिसह्ण से कथित तौर पर धन लेने के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ठकअ जांच की सिफारिश की है।
सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह सचिव को लिखे पत्र में उपराज्यपाल सचिवालय ने कहा कि एलजी को शिकायत मिली थी कि आम आदमी पार्टी को कथित तौर पर देवेंद्र पाल भुल्लर की रिहाई के लिए चरमपंथी खालिस्तानी समूहों से करीब 133 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद मिली थी। सिफारिश में कहा गया है कि शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के फॉरेंसिक परीक्षण सहित जांच की जरूरत है। गृह सचिव को भेजे पत्र में कहा गया है कि शिकायत एक मुख्यमंत्री के खिलाफ की गई है। एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन से प्राप्त राजनीतिक धन से संबंधित है। उप राज्यपाल ने मुख्यमंत्री द्वारा लिखित पत्र का हवाला भी दिया है, जिसमें भुल्लर की रिहाई से संबंधित बातें कही गई हैं। एलजी को मिली शिकायत में खालिस्तान समर्थक आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा जारी एक वीडियो का भी हवाला दिया गया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि वर्ष 2014 से 2022 के बीच खालिस्तानी समूहों द्वारा आम आदमी पार्टी को 133 करोड़ रुपये मिले हैं।