केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) डरे हुए हैं। सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा- मैं फर्जी शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे से कहना चाहता हूं कि वे महाराष्ट्र की जनता के सामने यह स्पष्ट करें कि सीएए लागू होना चाहिए या नहीं? क्या पीएफआई बैन होगा या नहीं? राम मंदिर का निर्माण अच्छी बात थी या बुरी बात? तीन तलाक हटाना अच्छी बात थी या नहीं? शाह ने कहा- उद्धवजी इसका जवाब नहीं देंगे, क्योंकि उन्हें अपने नए वोट बैंक का डर है। शरद पवार और कांग्रेस का वोट बैंक अब उनका वोट बैंक बन गया है। आज देश में दो खेमे हैं- पहला राम मंदिर के खिलाफ, दूसरा मोदीजी का, एनडीए का।