Hindustanmailnews

कार की सीट के नीचे निकले 1.03 करोड़, 4 किलो चांदी

अधिकारी ने सोमवार को बताया कि कार में सवार दो पुरुषों और एक महिला को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि संसदीय चुनाव के मद्देनजर राज्य में उड़नदस्ता टीमों द्वारा वाहनों की जांच तेज कर दी गई है।
नई आबादी पुलिस थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने बताया- गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नयाखेड़ा हाईवे रोड से एक लग्जरी कार (टऌ47 इढ4087 को रोका। ड्राइवर सीट एवं पास की सीट के नीचे स्किम से छुपाकर रखी 01 करोड़ 3 लाख रुपए नकदी व 04 किलो चांदी जब्त की। पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज नहीं मिले। कार में सवार दो पुरुषों और एक महिला को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि संसदीय चुनाव के मद्देनजर राज्य में उड़नदस्ता टीमों द्वारा वाहनों की जांच तेज कर दी गई है।
वाहन स्वामी विशाल पिता मनोहरलाल सोनी (37) निवासी सराफा बाजार मंदसौर है, जबकि ड्राइवर का नाम मुकेश पिता ओंकारलाल (32) निवासी कचनारा मंदसौर है। पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दी, जिनकी रिपोर्ट पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights