Hindustanmailnews

रतलाम के आशुतोष पड़े बुमराह पर भारी

हिन्दुस्तान मेल, रतलाम
गुरुवार को मुंबई इंडियन और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया मैच रोमांचक रहा। छह विकेट 77 रन पर ही गिर गए। आठवें नबर पर उतरे रतलाम के आशुतोष शर्मा। जिन्होंने 28 गेंद में 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने सात छक्के और दो चौके लगाए।
20 लाख में खरीदे गए आशुतोष ने बुमराह जैसे ख्यात बॉलर की भी खबर ली। शर्मा का जन्म रतलाम में हुआ लेकिन पढ़ाई व प्रशिक्षण इंदौर में। आशुतोष लाइमलाइट में 2023 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से आए। शर्मा ने जीवन के पहले आईपीएल सीजन में चार मुकाबले खेले। 156 रन बनाए हैं। आशुतोष आठ साल की उम्र में इंदौर आ गए थे। उनकी किस्मत तब पल्टी जब एमपीसीए एकेडमी के पूर्व भारतीय क्रिकेटर अमय खुरसिया से उनकी मुलाकात हुई। अगले सीजन एमपी के लिए अपने आखिरी टी20 मैच में उन्होंने 84 रन बनाए। 2020 में अंडर-23 में दो शतक लगाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights