Hindustanmailnews

फाग महोत्सव : राधा-कृष्ण संग किया धमाल

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर

फाल्गुन के महीने में होली का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि फाग महीने में कृष्णजी ने राधाजी व गोपियों के साथ में होली खेलकर रासलीला की थी और फाग महोत्सव मनाया था, तभी से परंपरा चली आ रही है… ऐसे में भला लॉयन्स क्लब आॅफ इंदौर अहिल्या कहां पीछे रहने वाला है।
क्लब अध्यक्ष श्वेता खनूजा ने बताया कि फाग के साथ-साथ हमने गणगौर का बाना भी निकाला, वहीं क्लब की दीप्ति मूंदड़ा ने बताया कि हमने हमारे क्लब के साथ ही दूसरे क्लब को भी इसमें हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया। सभी ने मिलकर डांस करते हुए खूब धमाल किया। सभी को संदेश दिया कि होली के पर्व को बहुत अच्छे से शांतिप्रियता के साथ मनाएं।
फाग गीतों पर थिरकीं क्लब सदस्य – लॉयन्स क्लब आॅफ इंदौर अहिल्या द्वारा जब फाग उत्सव मनाया गया तो महिलाओं ने राधा-कृष्ण के साथ फूलों की होली खेली और रंग-गुलाल व जमकर नृत्य का आनंद लिया। महिलाओं द्वारा होली के गीत भी गाए।
भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल का बनाया उत्सवी – क्लब सदस्याओं ने रंग-गुलाल लगाकर फाग उत्सव धूमधाम से मनाया। सदस्याओं ने राधा-कृष्ण के भजनों की प्रस्तुति देकर खूब धमाल किया। परंपरानुसार उन्होंने एक-दूसरे को सूखा रंग-गुलाल लगाकर फाग होली भी खेली।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights