भोपाल के लालघाटी चौराहे के पास वीआईपी रोड पर 5 करोड़ रुपए से ‘नमो उपवन’ बनेगा। 3 एकड़ जमीन में इसे डेवलप करेंगे। ये सोलर लाइट से रोशन होगा, जबकि सिक्योरिटी के लिए 24 घंटे गार्ड तैनात रहेंगे। दावा है कि ये भोपाल का सबसे सुंदर पार्क रहेगा, जहां से बड़ा तालाब का नजारा भी दिखाई देगा।
पार्क की डिजाइन बन चुकी है, वहीं इसकी डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) भी अप्रूवल के लिए भेजी गई है। पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री पं. अटलबिहारी वाजपेयी की प्रतिमा भी लगेगी। इस प्रस्ताव को एमआईसी (मेयर इन कौंसिल) की मीटिंग में मंजूरी भी दे दी गई है। एमआईसी मेंबर रवींद्र यति ने बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद पार्क को डेवलप करने की प्रोसेस शुरू हो जाएगी।
…इसलिए बनाई योजना-जिस जगह पर पार्क विकसित किया जाना प्रस्तावित है, वह अभी अनुपयोगी है। ऐसे में इस पर अवैध कब्जा होने की आशंका है, इसलिए निगम ने जमीन पर पार्क डेवलप करने का प्लान बनाया है।
अटलजी की प्रतिमा भी लगेगी-एमआईसी मेंबर यति ने बताया कि ‘नमो उपवन’ राजधानी का सबसे सुंदर पार्क रहेगा। लालघाटी चौराहे पर पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा जिस जगह पर लगी है, उसके पास ही पार्क को विकसित करेंगे। अटलजी की प्रतिमा भी पार्क में लगेगी।
पौधे बढ़ाएंगे सुंदरता -यति ने बताया- पार्क की सुंदरता बढ़ाने के लिए तीन तरह के पेड़-पौधे लगाए जाएंगे, जिसमें फलदार, छायादार पौधे भी शामिल हैं। करीब 100 किस्म के फूलों के पौधे भी लगेंगे।
चुनाव के बाद काम शुरू-पार्क को लेकर सभी कागजी कार्रवाई हो चुकी है। इसका काम लोकसभा चुनाव के बाद ही शुरू होगा।
दरअसल, आज-कल में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो सकती है। ऐसे में पार्क का भूमिपूजन नहीं हो सकेगा, इसलिए चुनाव के बाद कार्यक्रम कर भूमिपूजन किया जाएगा।