विश्व महिला दिवस पर भारतीय वूमेंस कम्युनिटी के बैनर तले महिलाओं के उत्थान के लिए एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अनेक महिलाओं का सम्मान भी किया गया। भारतीय वूमेन कम्युनिटी की संस्थापक तसनीम अजबशाह ने बताया कि विश्व महिला दिवस के अवसर पर एवं 52वें धर्मगुरु हिज होलिनेस डॉक्टर सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब (रि.अ) के सालगिरह के मुबारक मौके पर महिलाओं का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विश्व महिला दिवस के अवसर पर तीन वर्षों से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष रियल हाउस क्वीन कॉन्टेस्ट 3.0 में उन सभी महिलाओं का सम्मान किया गया, जिन्होंने अपनी योग्यता और कुशलता के दम पर एक अच्छे मुकाम को हासिल किया और महिलाओं को आगे लाने में उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान दिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साधना गोलछा और पूजा दवे ने शिरकत की। मारिया प्रेसवाला, निसरीन सिंगापुरवाला, नफीसा हुसैन, स्किन अत्तार, अमातुल्लाह दाऊदी, जैनब टीनवाला, दमयंती मंसूत्रा, फरहीन होम बेकर, तहरी क्रिएशन इन सभी के समाज के प्रति किए गए योगदान की सराहना की गई और इन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण घर के कामों को की जाने वाली प्रतियोगिता रही, जैसे- फ्रूट कार्विंग, मेहंदी एंड में, मेकअप मावेन आदि नाम दिए गए और इन सबमें से चुनकर आने वाली टॉप-10 महिलाओं में से 1 क्वीन अल्फिया बूटवाला को क्वीन के टाइटल और क्राउन से सम्मानित किया गया।