युवक-युवती ने गोवा में की पंजाब के पूर्व सीएम के चचेरे भाई की गला घोंटकर हत्या..
गोवा में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के चचेरे भाई नरोत्तम सिंह ढिल्लो की 4 फरवरी को गला घोंटकर हत्या करने वाले भोपाल के युवक-युवती को महाराष्ट्र पुलिस ने पेण इलाके से गिरफ्तार किया है। दोनों गोवा में किराए पर ली गई टैक्सी से महाराष्ट्र भागे थे। युवती की ढिल्लो से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बातचीत शुरू हुई थी।
उन्होंने ही युवती को गोवा बुलाया था। महिला अपने प्रेमी के साथ गोवा पहुंची और उनके विला में ही ठहरी थी। गोवा पुलिस ने महिला सहित 4 आरोपियों के खिलाफ हत्या, लूट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। नरोत्तम ढिल्लों उर्फ निम्स ढिल्लो उर्फ निमिस बादल का शव उत्तरी गोवा के पोरवरिम इलाके में उनके विला से बरामद किया गया था। नरोत्तम गोवा में अकेले रहते थे, उनके बच्चे विदेश में रहते हैं।
महाराष्ट्र पुलिस ने संगम टेंट हाउस के पास अरमान कॉलोनी भोपाल निवासी जितेंद्र साहू (32) और नीतू राहुजा (22) को गिरफ्तार किया है। आरोपी जितेंद्र स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग का काम करता था। वहीं, नीतू भोपाल में एक इलेक्ट्रॉनिक्स के शोरूम में काम करती थी। जांच में पता चला कि प्रेमी जोड़ा शनिवार रात करीब 11 बजे ढिल्लों के घर पहुंचा था।
महाराष्ट्र पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी ढिल्लों के गले में पहनी हुई सोने की चेन और कड़ा सहित 45 लाख का सामान लूट कर ले गए थे।
गेस्ट बनकर आए थे युवक-युवती- नरोत्तम ढिल्लों गोवा में एक नामी कारोबारी थे। जिस एरिया में उनका विला है, वो एरिया रईसों के लिए मशहूर है। उक्त एरिया में ढिल्लों के 3 विला हैं। जिसमें से एक जो सबसे शानदार बना था, उसमें ढिल्लों खुद रहते थे। वहीं, दो विला को वह किराए पर देते थे। साल 2016 में नरोत्तम ने उक्त विला खरीदे थे। उनका होटल-रिजॉर्ट का कारोबार भी था। बतौर गेस्ट के तौर पर ढिल्लों के घर पर आरोपी लड़की और उसका प्रेमी आए थे।
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती- पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में नीतू ने बताया कि इंस्टाग्राम पर 77 वर्षीय निम्स ढिल्लो से उसकी बातचीत शुरू हुई थी। इंस्टाग्राम पर ही निम्स ने मैसेज कर उसे गोवा आने और बंगले में ठहरने का निमंत्रण दिया था। निम्स के बुलाने पर नीतू अपने साथी जितेंद्र साहू एवं एक अन्य दोस्त के साथ उनसे मिलने के लिए गोवा गई थी।
युवती बोली- छेड़छाड़ की थी- नीतू ने बताया कि 4 फरवरी, शनिवार रात करीब 3 बजे निम्स ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी। दोनों के बीच विवाद हुआ और तीनों ने मिलकर हत्या उनकी कर दी। निम्स की हत्या के बाद नीतू, जितेंद्र और उसका दोस्त वहां से भाग गए। भागने से पहले आरोपी निम्स का मोबाइल, गले की चेन और सोने का कड़ा समेत 45 लाख का सामान लूट ले गए थे। पोरवरिम पुलिस स्टेशन में नीतू और जितेंद्र के खिलाफ हत्या, लूट और धोखाधड़ी की दो एफआईआर दर्ज की गई थी।
सूूत्रों से पता चला है कि जिस ट्रांसपोर्ट से आरोपियों ने गाड़ी किराए पर ली थी, उसमें एग्रीमेंट किया गया था कि वह उक्त कार को गोवा से बाहर नहीं लेकर जाएंगे। मगर, रविवार को सुबह ट्रांसपोर्टर की कार गोवा से बाहर जाती दिखी। जब वह महाराष्ट्र तक पहुंची तो ट्रांसपोर्टर ने शिकायत दी। कहा कि एक लड़की और उसके प्रेमी ने उक्त कार किराए पर ली थी। केस भी पोरवोरियम पुलिस स्टेशन में दर्ज किया था। तभी अभी केस दर्ज किया ही गया था कि पता चला कि नरोत्तम की हत्या भी उक्त प्रेमी जोड़े ने की है।