Hindustanmailnews

केजरीवाल आज भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब नीति मामले में आज भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। जांच एजेंसी ने उन्हें 31 जनवरी को 5वां सम्मन भेजकर 2 फरवरी को पेश होने को कहा था। आपने कहा है कि ईडी का सम्मन गैरकानूनी है। पीएम मोदी का लक्ष्य अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करवाना और दिल्ली सरकार को गिराना है। हम ऐसा नहीं होने देंगे।
ईडी ने इससे पहले 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को दिल्ली सीएम को सम्मन भेजा था, लेकिन वो पेश नहीं हुए। केजरीवाल ने 17 जनवरी को कहा था कि भाजपा मुझे गिरफ्तार करवाना चाहती है, ताकि मैं लोकसभा चुनाव में प्रचार न कर सकूं। शराब नीति केस में ही दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह जेल में हैं। इधर, दिल्ली में आम आदमी पार्टी आज चंडीगढ़ मेयर चुनाव में गड़बड़ी के खिलाफ भाजपा आॅफिस के बाहर प्रदर्शन करने वाली है। इसमें केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल होंगे।
इसको लेकर आप-भाजपा आॅफिस के बाहर डीडीयू मार्ग, विष्णु दिगंबर मार्ग सहित कई इलाकों में भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। भाजपा ने भी आप हेडक्वार्टर के बाहर विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। हालांकि, पुलिस ने आप और भाजपा को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights