Hindustanmailnews

इंदौर जिला अस्पताल के निर्माण में देरी पर जताई नाराजगीराजस्व अभियान प्रभावी रूप से हो संचालित- संभागायुक्त

संभागायुक्त मालसिंह ने संभाग के सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वे राजस्व अभियान अपने क्षेत्रों में प्रभावी ढंग से चलाएं। नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरण तेजी से निराकृत किए जाएं, वहीं नक्शा तरमीम की कार्रवाई भी शत्-प्रतिशत सुनिश्चित हो। संभागायुक्त मालसिंह ने निर्देशित किया- बड़े खातों को उनके सभी वारिसों के नाम से किए जाएं, ताकि छोटे खाताधारक को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने इंदौर जिला अस्पताल के निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जताई और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त मालसिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा इंदौर संभाग के सभी जिला कलेक्टरों से चर्चा की। बैठक में विभिन्न विषयों की समीक्षा की गई। इंदौर में जिला चिकित्सालय के कार्य में धीमी प्रगति पर भी संभागायुक्त द्वारा चिंता जतायी गई। कलेक्टर इंदौर आशीष सिंह द्वारा बताया गया कि अब यह कार्य तेजी से किया जाएगा। इंदौर में उमरीखेड़ा में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। संभागायुक्त ने संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए कि प्रत्येक घर में नलजल पेयजल आपूर्ति की पीएचई की योजना की समीक्षा करें और इस कार्य में कहीं पर भी कोई कमी रह गई है तो इसकी पूर्ति करें तथा एक सप्ताह के भीतर अद्यतन रिपोर्ट प्रेषित करें।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights