Hindustanmailnews

कैलाश विजयवर्गीय बोले-*आप तो पांचवी बार सरकार बनने की बधाई दीजिये, बाकी दायित्व संगठन तय करेगा*

भाजपा की सरकार बनना लगभग तय हो गया है।अगला मुख्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय होते हैं तो मालवा क्षेत्र से वे दूसरे सीएम होंगे।उनसे पहले प्रकाशचंद्र सेठी सीएम रहे हैं जो उज्जैन से जीत कर सीएम बने और इंदौर से सांसद का चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री भी रहे। मतगणना की पूर्व संध्या पर ‘हिन्दुस्तान मेल’ से चर्चा में उन्होंने दावा किया मैं केंद्रीय नेतृत्व को मतदान वाली शाम ही बता चुका था कि 90 सीटों पर हमें स्पष्ट जीत मिल रही है, 60 सीटों में फिफ्टी-फिफ्टी की स्थिति में भी हमें 40 से अधिक सीटें मिलना तय है।सीटों का आंकड़ा 150 तक भी पहुंच सकता है। अगले सीएम के रूप में आप को बधाई दे दें? विजयवर्गीय का कहना था हम पार्टी के कार्यकर्ता हैं, संगठन ही तय करता है किसे क्या जिम्मेदारी देना है। आप तो मप्र में पांचवी बार भाजपा की सरकार बनने की बधाई दीजिये।राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भी हम सरकार बनाने जा रहे हैं। ——

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights