Hindustanmailnews

वर्ल्ड कप : आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मुकाबला

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी सोमवार 23 अक्टूबर को पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान से होगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:30 बजे होगा। दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में साल 2012 में पहली बार आमने-सामने हुई थीं, तब से दोनों के बीच 7 मैच खेले और अफगानिस्तान को अब तक जीत का इंतजार है। दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में पांचवां मैच रहेगा। पाकिस्तान को 4 में से दो में जीत और दो में हार मिली है।
दूसरी ओर अफगानिस्तान को चार में से तीन में हार और महज एक में जीत मिली। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 7 वनडे खेले गए हैं। सभी मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है। वनडे वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान का पलड़ा भारी है। टूर्नामेंट में दोनों के बीच 1 मैच हुआ। उस मैच में भी पाक को जीत मिली। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मोहम्मद रिजवान टॉप स्कोरर हैं। उनके नाम चार मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक भी है। वहीं बॉलिंग में पेसर शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।
अफगानिस्तान की ओर से विकेट कीपर-बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक हाफ सेंचुरी लगाई है। बॉलिंग में राशिद खान टॉप विकेट-टेकर हैं। 2019 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान ने 227 रन बनाए। जवाब में 45 ओवर तक पाकिस्तान ने 182 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। उन्हें 30 बॉल पर 46 रन चाहिए थे, यहां बॉलिंग पर आए अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब ने 18 रन दे दिए। मुकाबला फिर भी आखिरी ओवर तक गया और टीम को 6 बॉल पर 6 रन चाहिए थे। यहां शुरूआती 3 गेंद पर 4 रन बने और चौथी बॉल पर इमाद वसीम ने चौका लगाकर पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबला जिता दिया।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights