Hindustanmailnews

MP Chunav 2023: बीजेपी ने जारी की पांचवीं लिस्ट, 92 उम्मीदवारों के नाम, तीन मंत्रियों के टिकट कटे

MP Chunav 2023: मध्यप्रदेश में एक चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होनी है। रिजल्ट 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा। शनिवार को बीजेपी ने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा गया है। बीजेपी इससे पहले चार लिस्ट जारी कर चुकी थी।

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 92 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। बीजेपी अब तक 228 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। अब केवल 2 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित होने बाकि हैं। इंदौर-3 से मौजूदा विधायक आकाश विजयवर्गीय का टिकट काट दिया है। उनकी जगह राकेश शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, सिंधिया समर्थक मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया को फिर से गुना जिले की बमौरी विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है।

बीजेपी ने 3 मंत्रियों के टिकट काट दिए हैं। मंत्री ओपीएस भदौरिया, यशोधरा राजे सिंधिया और गौरीशंकर बिसेन को इस बार मौका नहीं दिया गया है। गौरीशंकर बिसेन की जगह पार्टी ने उनकी बेटी मौसमी बिसेन को बालाघाट विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है।

विधायक का टिकट कटा
भाजपा ने मनगंवा सीट से नया प्रयोग करते हुए नरेंद्र प्रजापति पर दांव चला है। भाजपा ने यहां से अपने वर्तमान विधायक पंचूलाल प्रजापति का टिकट काट दिया है। मंत्री रामखेलावन पटेल को भाजपा ने अमरपाटन से प्रत्याशी बना दिया। भाजपा ने त्योंथर से सिद्धार्थ तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

किसे कहां से मिला टिकट
विजयपुर- बाबूलाल मेवरा
जौरा- सूबेदार सिंह रजौधा सिकरवार
अम्बाह- कमलेश जाटव
भिंड- नरेन्द्र सिंह कुशवाह
मेहगांव- राकेश सुक्ला
ग्वालियर पूर्व- माया सिंह
ग्वालियर दक्षिण- नारायण सिंह कुशवाह
भांडेर- घनश्याम पिरोनिया
पोहरी- सुरेश राठखेड़ा
शिवपुरी- देवेन्द्र कुमार जैन
कोलारस- महेन्द्र यादव
बमोरी- महेन्द्र सिंह सिसोदिया
अशोकनगर- जजपाल सिंह
मुंगावली- बृजेन्द्र सिंह यादव
बीना- महेश राय
टीकमगढ़- राकेश गिरी
जतारा- हरिशंकर खटीक
पृथ्वीपुर- शिशुपाल यादव
निवाड़ी- अनिल जैन
चंदला- दिलीप अहिरवार
बिजावर- राजेश शुक्ला
दमोह- जयंत मलैया
जबेरा- धर्मेंद्र सिंह लोधी

हटा- उमा खटीक
पवई- प्रहलाद लोधी
रैगांव- प्रतिमा बागरी
नागौद- नागेन्द्र सिंह
अमरपाटन- राखेलावन पटेल
सेमारिया- केपी त्रिपाठी
त्यौंथर- सिद्धार्थ तिवारी
मनगंवा- नरेन्द्र प्रजापति
गुढ़- नागेन्द्र सिंह
चित्रांगी- राधा सिंह
सिंगरौली- रामनिवास शाह
देवसर- राजेन्द्र मेश्राम
धौहानी- कुंवर टेकाम
व्योहारी- शरद कोल
बांधवगढ़- शिवनारायण सिंह
बोहरीबंद- प्रणय पांडे
जबलपुर उत्तर- अभिलाष पांडे
सिहोरा- संतोष बरबडे
मंडला- संपातिया उईके
बालाघाट- मौसम बिसेन
वारासिवनी- प्रदीप जायसवाल
केवलारी- राकेश पाल सिंह
लखनादौन- विजय उईके

तेंदूखेड़ा- विश्ननाथ सिंह
चुराई- लखन वर्मा
बैतूल- हेमंत खंडेलवाल
टिमरनी- संजय शाह
सिवनी-मालवा- प्रेमशंकर वर्मा
होशंगाबाद- सीतासरन शर्मा
पिपरिया- ठाकुर दास नागवंशी
भोजपुर- सुरेन्द्र पटवा
बसोदा- हरिसिंह रघुवंशी
कुरवाई- हरीसिंह सप्रे
शमशाबाद- सूर्य प्रकाश मीणा
भोपाल दक्षिण-पश्चिम- भगवान दास सबनानी
आष्टा- गोपाल सिंह
नरसिंहगढ़- मोहन शर्मा
व्याबरा- नारायण सिंह

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights