शिवराज ने कमलनाथ से पूछा- धन्य है कांग्रेस, ऐसा काम ही क्यों करते हैं, जिससे गाली खाना पड़े। कांग्रेस और उसके नेता अद्भुत हैं, जो गालियां खाने की भी पॉवर आॅफ अटॉर्नी देते हैं। कमलनाथ ने खुद खुलासा किया है कि गालियां खाने की पॉवर आॅफ अटॉर्नी उन्होंने खुद दिग्विजय सिंह को दे रखी हैै। मैं कमलनाथ से पूछना चाहता हूं कि ऐसा काम ही क्यों करते हैं, जिससे गाली खाना पड़े? और जैसे गालियां खाने की पॉवर आॅफ अटॉर्नी दूसरे को दी है, वैसे ही इन्होंने अपनी सरकार चलाने की पॉवर आॅफ अटॉर्नी दिग्विजय सिंह को दे दी थी। सिर्फ बंटाढार। उस समय दिग्विजय ने जो सरकार चलाई और जनता की जो दुर्गति हुई, वो सबको पता है। धन्य है कांग्रेस और उसके नेता, जो गाली खाने की पॉवर आॅफ अटॉर्नी देते हैं।