बाणगंगा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक तांत्रिक द्वारा युवती के साथ मारपीट कर उसके शरीर से प्रेतात्मा भगाने के नाम पर छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें महिला घायल भी हो गई थी। पूरा मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बता दें कि बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ तांत्रिक क्रिया के नाम पर उसके शरीर से भूत भगाने के नाम पर मारपीट की गई थी, वहीं उसके मुंह में कपूर रखकर जला दिया था, जिसमें वह घायल भी हो गई थी। वहीं आरोपी द्वारा युवती के साथ मारपीट भी की गई थी। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। इस मामले में तांत्रिक गुरदीप पिता गुरनाम भाटिया को बाणगंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने घटना के बाद अपना हुलिया भी बदल लिया था।