Hindustanmailnews

कबड्डी : भारतीय महिला टीम ने नेपाल को हराकर लगातार चौथी बार फाइनल में बनाई जगह

एशियन गेम्स 2023 में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने सेमीफाइनल मैच में शुक्रवार को नेपाल को 61-17 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली। हांगझोऊ में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए भारत ने लगातार चौथी बार एशियाई खेलों की कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई। साल 2010 और 2014 में चैंपियन और 2018 में उपविजेता रही भारतीय कबड्डी टीम का सामना शनिवार को स्वर्ण पदक मैच में ईरान और चीनी ताइपे के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा। नेपाल ने एशियन गेम्स 2023 में कांस्य पदक के साथ अपना अभियान समाप्त किया। गौरतलब है कि जकार्ता 2018 एशियन गेम्स में टीम इंडिया को फाइनल मैच में ईरान से हार का सामना करना पड़ा था। पीपुल्स रिपब्लिक आॅफ चाइना के हांगझोऊ में जिÞयाओशान गुआली स्पोर्ट्स सेंटर में खेले गए एकतरफा मैच में भारत ने नेपाल को पांच बार आॅल-आउट किया, जबकि नेपाल की कबड्डी टीम पूरे मुकाबले के दौरान भारत की बेहद संतुलित टीम के आगे संघर्ष करती दिखी। रितु नेगी की अगुवाई में भारतीय टीम महिला टीम ने नेपाल के खिलाफ बेहद आक्रामक अंदाज में शुरुआत की। पूजा हाथवाला के दमदार रेड की बदौलत कुछ ही मिनट के बाद भारत ने नेपाल को आॅल-आउट कर दिया और 14-5 की बढ़त हासिल की। भारतीय रेडरों ने लगातार नेपाल पर दबाव बनाए रखा और जल्द ही मैच में दूसरी बार विरोधी टीम को आॅल-आउट किया। हाफ टाइम तक भारत ने 29-10 स्कोर के साथ 19 अंकों की बड़ी बढ़त बना ली थी।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights