Hindustanmailnews

100 करोड़ की लागत से बनेगा खेड़ापति हनुमान लोक

हिन्दुस्तान मेल, भोपाल
शहर के सबसे प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर को महाकाल लोक की तर्ज पर खेड़ापति हनुमान लोक बनाया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि नरेला की रक्षा करने वाले श्री खेड़ापति हनुमान जी के मंदिर को नए सिरे से डेवलप किया जाएगा। करीब 100 करोड़ की लागत से इस पूरे क्षेत्र का विकास किया जाएगा। इसकी कार्ययोजना पूरी बन चुकी है। इसे महाकाल लोक की तर्ज पर बनाया जाएगा। मंदिर भी भव्य बनेगा। उसके कॉरिडोर को सुंदर और आकर्षक बनाया जाएगा। यहां पर आने वाले लोगों को मंदिर घूमने में दिक्कत न हो इसके लिए जगह-जगह पर साइनेज लगाए जाएंगे। जल्दी इसका निर्माण कार्य शुरू होगा।
20 करोड़ की लागत से बनेगा कॉरिडोर- पहले चरण में 20 करोड़ रुपए से खेड़ापति कॉरिडोर बनेगा। 21 एकड़ में मंदिर समेत कॉरिडोर का विकास होगा। मंदिर परिसर के आसपास के मार्केट को री-डिजाइन किया जाएगा। छोला दशहरा मैदान अभी मंदिर परिसर से अलग है। नए डिजाइन में इसे मंदिर परिसर के साथ जोड़ा जा रहा है। मंदिर के सामने की सड़क भी नई बनेगी। इसे दशहरा मैदान के पीछे से घुमाकर बनाया जाएगा। इसे ऐसा डिजाइन किया गया है कि विदिशा रोड से आने-जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी नहीं हो।
दशहरा मैदान में पवेलियन- दशहरा मैदान को पवेलियन के रूप में डेवलप किया जाएगा। नीचे मार्केट होगा। ऊपर लोग बैठ सकेंगे। इससे बड़े आयोजन में लोगों को खड़े नहीं रहना पड़ेगा। कॉरिडोर निर्माण से यहां पर्यटन बढ़ेगा। बाहर से लोग आएंगे तो रोजगार में भी वृद्धि होगी। इस प्रोजेक्ट पर नगर निगम और पीडब्ल्यूडी काम करेंगे।
स्वयं प्रकट हुई थी प्रतिमा- मान्यता है कि इस प्रसिद्ध मंदिर में जो प्रतिमा है वह मानव निर्मित नहीं, बल्कि जनकल्याण करने स्वयं हनुमान जी ने इस स्थान का चयन किया और मूर्ति प्रकट हुई। समय के साथ-साथ मंदिर के स्वरूप में परिवर्तन होता रहा और आज यह मंदिर भव्य स्वरूप में है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights