Hindustanmailnews

हॉस्टल के 550 बच्चों में मिली खुजली की स्केबीज……..

राजधानी से सटे मुगालिया छाप में स्थित श्रमोदय विद्यालय में पढ़ने वाले 1250 बच्चों में से 550 बच्चे स्केबीज बीमारी से पीड़ित हैं। ये हकीकत पिछले दिनों यहां पर लगाए गए हेल्थ चेकअप कैंप में सामने आई है, लेकिन अभी तक इन बच्चों का ठीक तरीके से इलाज शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे में आशंका है कि साथ में रहने वाले अन्य बच्चों में भी ये बीमारी तेजी से फैल सकती है।
डॉक्टर्स की मानें तो स्केबीज एक प्रकार की खुजली होती है जो सरकोप्टस स्कैबीई नामक कीटाणुओं की वजह से होती है। स्कूल में ये बीमारी फैलने की मुख्य वजह यह है कि जिन हॉस्टल में बच्चे रहते हैं, उस जगह पर धूप नहीं आती है। लंबे समय से पुराने गद्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है, इनको धूप में नहीं रखा गया है।
इसकी वजह से बच्चों में ये बीमारी फैली है। डॉक्टर्स का मानना है कि इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए एक साथ सभी बच्चों का ट्रीटमेंट करना पड़ेगा। तब जाकर बीमारी पर काबू पाया जा सकेगा। खास बात ये है कि जिस स्कूल के बच्चों में ये बीमारी फैली है उस स्कूल में दो दिन पहले हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने राखी बंधवाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस मामले की जानकारी पंचायत द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को दी गई है, लेकिन अभी तक बच्चों का ठीक तरीके से इलाज शुरू नहीं हो पाया है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights