Hindustanmailnews

अमित शाह 3 सितंबर को चित्रकूट से दिखाएंगे भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी

मध्‍यप्रदेश विधानसभा चुनाव में जनता से जीत का आशीर्वाद लेने के लिए भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा निकालेगी। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह तीन सितंबर को चित्रकूट से जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे।
जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारियों को लेकर की गई बैठक को भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद एवं जनआशीर्वाद यात्रा के प्रदेश संयोजक मंत्री भूपेंद्र सिंह ने संबोधित किया। यात्रा के नेतृत्व को लेकर पार्टी की रणनीति किसी एक चेहरे पर फोकस करने के बजाय, दिन और स्थान बदलने के साथ नए नेता के चेहरे को सामने रखकर क्षेत्र के जातीय समीकरण को साधने की बनाई जा रही है।
एक और सूची जल्‍दी आ सकती है
पार्टी की कोशिश अभी जारी हुई 39 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा के बाद एक और सूची सामने लाने की है। पार्टी को फिलहाल यह चिंता सता रही है कि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान टिकट के दावेदारों में प्रतिस्पर्धा से ज्यादा विवाद की नौबत न बनें, क्योंकि घोषित उम्मीदवारों की सीट पर कलह पार्टी के अंदर अभी थमा नहीं है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights